नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
For Job & News Updates Join Hisar Times News Group
https://chat.whatsapp.com/EHzVoGH50MdINoYniG4crH

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हिसार टाइम्स -भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा साल 2023 में सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के गुलाबी नोटों (Rs 2000 Note) की शत प्रतिशत वापसी अभी तक नहीं हो सकी है. 2025 के आखिरी दिन तक के आंकड़े आ चुके हैं और RBI ने बताया है कि अभी भी 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू के गुलाबी नोटों की वापसी का इंतजार है. यानी इतनी रकम के बंद हुए बड़े नोट अभी भी लोगों के पास मौजूद हैं. खास बात ये है कि रिटर्न सुविधाएं जारी होने के बावजूद लोगों द्वारा इनकी वापसी की रफ्तार बेहद धीमी पड़ी है.

RBI ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है और बताया है कि 19 मई 2023 को सर्कुलेशन से बाहर किए गए इन गुलाबी नोटों की पूरी वापसी अभी तक नहीं हो सकी है. उस समय बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये के ये बड़े नोट मौजूद थे और बीते 31 दिसंबर 2025 तक कुल 98.41% नोटों की वापसी हुई है. अभी भी लोगों के पास 5,669 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट मौजूद हैं.

हिसार 2025 में सबसे अधिक शरारती लोग द्वारा ट्रेन की चेन खींचने के मामले दर्ज
हिसार टाइम्स – हिसार रेलवे क्षेत्र में चेन पुलिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रेलवे की कड़ी सख्ती के बावजूद लोग इस खतरनाक अभ्यास से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले 5 वर्षों में हिसार आरपीएफ थाने में 89 चेन पुलिंग के मामले दर्ज किए। इनमें से दस लोगों को जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ा।

जिले में असामाजिक तत्व और बाईपास पर उतरने वाले लोग अक्सर ट्रेनों में चेन पुलिंग करते पाए जाते हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2025 में सबसे अधिक 21 मामले सामने आए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चेन पुलिंग केवल आपातकालीन स्थिति में ही उपयोग की अनुमति है, अन्यथा इसे करने पर भारी जुर्माना और जेल का प्रावधान है।

तबीयत बिगड़ने पर बुलाई एंबुलेंस, गर्भवती ने रास्ते में तोड़ा दम !
हिसार टाइम्स – उकलाना क्षेत्र के गांव प्रभुवाला स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली गर्भवती महिला काजल की अस्पताल ले जाते समय तबीयत बिगड़ने से एंबुलेंस में मौत हो गई। परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। उकलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया

राजगुरु मार्केट की पार्किंग टेंडर को लेकर विरोध में उतरे व्यापारी !
हिसार टाइम्स – राजगुरु मार्केट की पार्किंग का टेंडर सिरे चढ़ने से पहले ही व्यापारी विरोध में उतर आए हैं। व्यापारियों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर मार्केट की पार्किंग को ठेके पर नहीं देने देंगे। इस मामले राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को व्यापारियों की बैठक भी बुलाई है जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। नगर निगम 8 साल बाद राजगुरु मार्केट की पार्किंग एसोसिएशन से लेकर ठेके पर देने की तैयारी कर रहा है।

इसके लिए निगम ने टेंडर भी लगा दिया है, जो 13 जनवरी को खुलेगा। इस टेंडर के तहत दुपहिया वाहन चालकों से 20 और चार पहिया वाहन चालकों से पार्किंग की एवज में 40 रुपये लिए जाएंगे। हालांकि अभी मार्केट में दुपहिया वाहनों की पार्किंग निशुल्क है और चार पहिया वाहन चालकों से 20 रुपये लिए जाते हैं।

बुजुर्ग की ईंट मारकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार !
हिसार टाइम्स – कैमरी गांव में रविवार दोपहर 70 वर्षीय जगदीश की ईंट मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग घर के आगे फेरीवाले को पिटते देखकर उसे बचाने गए थे। आरोपी ने घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। आजाद नगर थाना प्रभारी दलबीर सिंह के मुताबिक गांव निवासी विजय ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे उनके पिता जगदीश घर पर ही थे।

गली में सूट बेचने के लिए एक फेरीवाला आया। इसी दौरान गांव का ही पवन उर्फ बबन वहां आया और फेरीवाले को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पिता घर से बाहर आए और फेरीवाले को बचाने का प्रयास किया तो पवन ने उन पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट सीधे उनके सीने पर लगी और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। उन्हें जिला नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

रमेश कुमार लोहिया 7वीं बार बने हनुमान मंदिर ट्रस्ट के प्रधान
हिसार टाइम्स – हनुमान मंदिर मंडल ट्रस्ट, मोती बाजार की सामान्य निकाय की बैठक रविवार को श्रीश्याम सभागार में आयोजित की गई। बैठक मंदिर ट्रस्ट के सरपरस्त महाबीर प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी गठित की गई। मंदिर के त्रिवार्षिक चुनाव में रमेश कुमार लोहिया को लगातार सातवीं बार निर्विरोध प्रधान चुना गया।





◾कुछ बड़ा होने वाला ! ट्रम्प के निशाने पर अब यह 3 देश, राष्ट्रपतियों को दी खुली धमकी-“अगली तुम्हारी बारी…अपनी जान बचा लो”
◾अमेरिकी स्ट्राइक में वेनेजुएला सुरक्षा को झटका, रूसी एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह

◾मादुरो की गिरफ्तारी पर खुशी में जोर से रोने लगे लोग ! वेनेजुएला में सड़कों से घरों तक जश्न, बोले-“Than You Trump”
◾वेनेजुएला में अमेरिकी हमलों पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- “बातचीत से हो विवाद का हल, हालात पर पैनी नजर”

◾सुकमा में नक्सलियों पर शिकंजा, सुरक्षाबलों ने 12 को किया ढेर, 60 लाख रुपये का था इनाम
◾मादुरो को गिरफ्तार करने बाद ट्रंप की धमकी-“सारी दुनिया के नेता सुन लें, अमेरिका से पंगे का भुगतोगे बुरा अंजाम

◾Grok पर अश्लील कंटेंट बनाने पर अकाउंट बैन होगा:भले अपलोड न किया हो; X पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने पर नियम सख्त
◾दिल्ली ब्लास्ट-हर आतंकी डॉक्टर के पास थी घोस्ट सिम:फिजिकल SIM के बिना मैसेजिंग ऐप्स चलाए; खुलासे के बाद ही लागू हुआ एक्टिव सिम का नियम

◾’राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा…’, बांग्लादेश ने बताई भारत में T20 वर्ल्ड कप न खेलने की वजह
◾ट्रंप की नीतियों से परिवार के बिजनेस को मिला ‘रॉकेट’ जैसा बूस्ट, एक साल में 18000 करोड़ का चंदा, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

◾वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार डेल्सी रोड्रिग्ज ने कार्यवाहक राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला
◾अमेरिका के कई शहरों में वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

◾भारत से विदाई की तैयारी, Toyota Innova Crysta 2027 तक रहेगी उपलब्ध, उसके बाद होगी बंद
◾अमृतसर: AAP सरपंच को शादी समारोह में गोलियों से भूना, गैंगस्टर डोनी बल ने ली हत्या की जिम्मेदारी

◾Cold Brutality : सर्दी का सितम तेज: घनी धुंध और कोल्ड वेव के बीच घरों में दुबके लोग, पहाड़ों में बर्फबारी की चेतावनी
◾लोकतंत्र पर हमला; ममता बनर्जी का ज्ञानेश कुमार को लेटर, कहा- तुरंत रोको SIR

◾श्रीलंका में शिफ्ट होंगे बांग्लादेश के सभी मैच? जल्द आ सकता है ICC का बड़ा फैसला
◾इसलिए 4 करोड़ कम लिए, रवींद्र जडेजा को मिल सकता है राजस्थान रॉयल्स में बड़ा रोल

◾5 जनवरी से मिलेंगे गणतंत्र दिवस परेड-2026 के टिकट:कीमत ₹20 से ₹100; पहली बार दो कूबड़ वाले ऊंट समेत कई जानवर कर्तव्य पथ पर चलेंगे
◾पीएम मोदी ने 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का किया उद्घाटन


==================================

==================================

































