नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
For Free Job & News Updates Join Hisar Times News Group
https://chat.whatsapp.com/EHzVoGH50MdINoYniG4crH

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हिसार टाइम्स – हरियाणा के यमुनानगर में श्यामपुर गांव के सरपंच जसबीर सिंह की पत्नी बलजिंद्र कौर का हत्यारा इनका ही बेटा गोमित राठी निकला। गोमित पास के ही गांव की एक युवती के साथ 4 साल से रिलेशन में था। गोमित की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी विवाद के कारण गोमित को परिवार ने इंग्लैंड भेज दिया।


18 दिसंबर को गोमित ने इंडिया आने का प्लान बनाया। इसमें उसने अपने दोस्त पंकज को भी शामिल कर लिया। पंकज ने ही इंडिया में गोमित को छिपाने का अरेंजमेंट किया। दिल्ली से दोनों खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए गए। वहां से आने के बाद गोमित ने करनाल में PG लिया। 6 दिन यहां रहने के बाद 24 दिसंबर को उसने श्यामपुर गांव जाकर मां की हत्या कर दी। इसके बाद वह परिवार को दर्शाता रहा कि वह इंग्लैंड में ही है। परिवार का फोन आने के बाद उसने उन्हें इंग्लैंड से इंडिया आने की बात कही। पुलिस जांच में पारिवारिक झगड़े की बात सामने आने की बात के बाद गोमित फंस गया।

गोमित राठी ने जिस कुल्हाड़ी से अपनी मां बलजिंद्र कौर को मौत के घाट उतारा था, वह पुलिस ने बरामद कर ली है। मां की हत्या के मामले में आरोपी गोमित राठी की साजिश किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं निकली। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गोमित ने 18 दिसंबर को ही भारत आने का पूरा प्लान तैयार कर लिया था। इसमें उसने अपने खास दोस्त पंकज पूनिया को शामिल किया, जिसने न सिर्फ गोमित को छिपाने बल्कि उसके ठहरने और आने-जाने की पूरी व्यवस्था संभाली। 18 दिसंबर को गोमित के भारत पहुंचने पर पंकज उसे दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव करने पहुंचा।

इसके बाद दोनों सीधे राजस्थान के खाटूश्यामजी दर्शन करने चले गए। वहां पर दर्शन के बाद गोमित करनाल के एक पीजी में पहुंचा। यहीं बैठकर गोमित ने अपनी मां बलजिंद्र कौर की हत्या की पूरी योजना बनाई। गोमित को अपनी मां की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी। उसे पता था कि बलजिंद्र कौर रोजाना देर शाम पशुओं को चारा डालने के लिए पशु बाड़े में जाती है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर 24 दिसंबर को वह शामपुर गांव पहुंचा। गांव पहुंचते ही वह अपने पशु बाड़े में छिप गया और सभी लाइटें बंद कर दीं। रात करीब नौ बजे जैसे ही बलजिंद्र कौर वहां आई, गोमित ने उस पर हमला कर दिया। पहले सिर पर वार किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद शव को पानी की हौद में फेंककर वह उसी रात करनाल पीजी में लौट गया।हत्या के बाद गोमित करनाल में बैठकर परिजनों के फोन का इंतजार करता रहा। पशु बाड़े में हौद के अंदर बलजिंद्र कौर का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। 25 दिसंबर की सुबह परिजनों ने गोमित को फोन कर मां की हत्या की सूचना दी। इस पर उसने खुद को विदेश में बताते हुए कहा कि वह फ्लाइट पकड़कर इंडिया आ रहा है। बताया जा रहा है कि गोमित पहले से ही करनाल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुका था। 26 दिसंबर को कुछ रिश्तेदार उसे लेने एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उसने मां की मौत पर रोने का दिखावा किया। गांव शामपुर पहुंचने के बाद उसने पूरे रीति-रिवाज से मां का अंतिम संस्कार कराया और खुद ही मुखाग्नि दी।

घटना के अगले दिन जब बलजिंद्र कौर का शव सुबह होदी पड़ा मिला तो उसकी सूचना पहले थाना साढौरा पुलिस को दी गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद पुलिस ने जब घटना वाले दिन मोबाइलों की लोकेशन चेक की तो उसमें गोमित के फोन की भी आ गई। ऐसे में पुलिस के शक की सुई उस पर टिक गई। पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी।

बताया जा रहा है कि आरोपी गोमित राठी का क्षेत्र की ही एक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था और इस इच्छा को लेकर उसने कई बार अपने परिवार से बातचीत भी की थी। परिवार के सदस्य, खासकर उसकी मां बलजिंद्र कौर, इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं। इसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।

मृतक बलजिंद्र कौर को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और वह गोमित को समझाने की कोशिश करती थीं। लेकिन गोमित इसे अपनी आज़ादी और फैसले में दखल मानता था। धीरे-धीरे यह असहमति बहस और तनाव में बदलती चली गई। करीब दो वर्ष पहले गोमित को इंग्लैंड भेज दिया गया। परिवार को उम्मीद थी कि दूरी से हालात सुधरेंगे और विवाद शांत हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड में रहते हुए भी गोमित परिवार से पैसों भेजने को लेकर विवाद चलता रहा। वह घर वालों से पैसे भेजने को लेकर अक्सर झगड़ता था, जिससे रिश्तों में और कड़वाहट आ गई। प्रेम संबंध, शादी की जिद और आर्थिक तनाव ने गोमित के भीतर गुस्सा और असंतोष भर दिया था।

हिसार में रात का पारा @ 2.2 डिग्री !
हिसार टाइम्स – नारनौल में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन का सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार अभी दो-तीन ठंड का प्रकोप बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी जारी है, जिसकी वजह से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति देखने को मिल रही है। बर्फीली सर्द हवाओं से दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं।

लगातार कोहरा छाया रहने से शीत दिवस की स्थिति बन रही है बर्फीली हवाओं से रात्रि तापमान 5 डिग्री से नीचे और कुछ स्थानों पर जमाव बिंदु की दहलीज पर एक कदम दूर बने हुए हैं। रविवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री रहा जो प्रदेश में सबसे कम रहे। हिसार-2, नारनौल-1.5, रोहतक-4.0, सिरसा- 3.0, फरीदाबाद-4.2, गुरुग्राम- 4.1,जींद-3.1,नूंह-3.3,पानीपत-4.1,सोनीपत-3.7
गाँधी चौक पर कांग्रेस का मनरेगा कानून में बदलाव के विरोध में सत्याग्रह व उपवास !
हिसार टाइम्स – भाजपा सरकार की तरफ से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कानून में किए गए बदलावों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को गांधी चौक पर सत्याग्रह एवं उपवास किया। इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि इस कानून में बदलाव से ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाले लोग पलायन को मजबूर होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद जयप्रकाश ने कहा कि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर मनरेगा का नाम बदलकर महात्मा गांधी के सिद्धांतों, उनकी आत्मा व उनके संघर्ष को मिटाने व खत्म करने का प्रयास किया है। भाजपा की तरफ से लोकसभा में पास किए गए विकसित भारत रोजगार जी राम जी बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी यह भूख हड़ताल की है।

हिसार बैंक मैनेजर से 96.61 लाख की ठगी करने वाला गुजरात से गिरफ्तार !
हिसार टाइम्स – साइबर थाना हिसार पुलिस ने हिसार हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले रिटायर्ड बैंक के मैनेजर को शेयर निवेश का झांसा देकर 96.61 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी रोहित शिवाभाई भूटानी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। साइबर थाना के जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि एनसीसीआरपी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को व्हाट्सएप के जरिये शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश कराया गया।

आरोपियों ने विभिन्न बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कराकर कुल 96,61,990 रुपये की ठगी की। जांच में सामने आया कि साइबर ठगों ने फर्जी निवेश कंपनी, नकली सेबी रजिस्ट्रेशन और फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट के जरिये पीड़ित को विश्वास में लिया। इस मामले में एक आरोपी मेघा मार्डोलकर को कर्नाटक से गिरफ्तार कर 3.20 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया जा चुका है।आरोपी अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर बैंक खाते और सिम कार्ड खुलवाकर गिरोह को उपलब्ध कराते थे, जिसके बदले कमीशन लेते थे। गिरोह के तार विदेशों तक जुड़े होने के भी साक्ष्य मिले हैं। रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

◾IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली की तूफानी पारी, भारत ने जीत के साथ किया वनडे सीरीज का आगाज
विराट कोहली (93), शुभमन गिल (56) और श्रेयस अय्यर (49) की पारियों की बदौलत भारत ने वडोदरा में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। डेरिल मिशेल (84) के तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए।

◾जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में दिखे संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल; सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास कम से कम पांच ड्रोन की आवाजाही देखी गई है।

◾अंबाला थाने में संदिग्ध कार में धमाका, कई LPG सिलेंडर बरामद; जांच के लिए पहुंची NIA टीम
अंबाला के बलदेव नगर थाने में एक संदिग्ध कार में धमाके हुए। अब एनआईए की टीम मामले की जांच कर रही है और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

◾9 दिनों में ₹8 लाख करोड़ की बाजार पूंजी (m-cap) साफ। भारतीय शेयर बाजार के लिए 2026 की शुरुआत काफी खराब रही
पिछले 9 दिनों में निवेशकों ने रिकॉर्ड ₹8.07 लाख करोड़ गंवाए हैं। बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण:
अमेरिका-भारत व्यापार चिंताएं: व्यापार को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव। भू-राजनीतिक तनाव: वैश्विक स्तर पर बढ़ती अस्थिरता। निवेशकों का डर: विदेशी निवेशक (FPIs) लगातार पैसा निकाल रहे हैं। 9 जनवरी को उन्होंने -₹3,769 करोड़ की बिकवाली की। US-India trade concerns” की वजह से निवेशक डरे हुए हैं। इसका मतलब है कि सरकार और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौतों या टैरिफ (Tariffs) को लेकर कुछ ऐसी स्थिति बनी है जिसे बाजार नकारात्मक मान रहा है।

◾दुनियां में सबसे ज्यादा 8,400+ यूनिवर्सिटी भारत में हैं फिर भी TOP 500 में एक भी भारतीय यूनिवर्सिटी नहीं है। जबकि अमेरिका में सिर्फ 4,000+ यूनिवर्सिटी हैं और उसमें से Top 500 में 111 यूनिवर्सिटी आती हैं।ठीक ऐसे ही चीन में 3,000+ यूनिवर्सिटी है और उसमें से 110 यूनिवर्सिटी Top 500 में आती हैं।

◾गायक मीका सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से सम्मानपूर्वक अपील करते हुए पशु कल्याण से जुड़ा प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि उनके पास पर्याप्त ज़मीन है और वे विशेष रूप से कुत्तों के लिए 10 एकड़ ज़मीन दान करने तथा शेल्टर बनाने को तैयार हैं। मीका सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि वे जानवरों की देखभाल के लिए ज़रूरी लोगों और संसाधनों की व्यवस्था चाहते हैं और इसी संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट से सहयोग की अपील की है।

◾एक सर्वे के अनुसार विश्व के Top 50 अस्पतालों की सूची । ये 50 अस्पताल दुनिया के अलग अलग 20 देशों में हैं जिसमें ब्राजील, साउथ कोरिया, इटली जैसे देश हैं ।इनमें से शायद ही कोई ऐसा अस्पताल होगा जिसमें भारतीय मूल के डॉक्टर ना हों। लेकिन इसमें एक भी अस्पताल भारत से नहीं है ।

◾कनाडा ने फिर पंजाबियों को दिया झटका, वीजा नियमों में किया बड़ा बदलाव; PR पर लगाई रोक कनाडा सरकार ने बुजुर्गों की पीआर पर 2028 तक रोक लगा दी है, जिससे पंजाबियों को झटका लगा है। पहले बुजुर्ग बच्चों की देखभाल के बहाने आकर पीआर ले लेते थे।
◾प्रिंट मीडिया जगत के लिए बड़ा झटका, “राष्ट्रीय सहारा” अखबार बंद किए जाने की मिल रही है सूचना

◾उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट संख्या 212 में भीषण आग लग गई. आग लगने का प्राथमिक कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार फ्लैट में अचानक धुआं और आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. गनीमत यह रही कि प्रेमानंद महाराज पिछले एक महीने से श्री राधाहित कैलिकुंज में निवास कर रहे हैं, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया.

◾शिक्षा मंत्री जी ने जिला नूहं में ट्रांसफर ड्राइव को लेकर पूछे एक सवाल के प्रत्युत्तर में ट्रांसफर ड्राइव को 31 मार्च तक पूर्ण करने की वचनबद्धता दोहराई। मंत्री जी के अनुसार सभी अध्यापकों को 1 अप्रैल को नए विद्यालय में ज्वाइनिंग दी जाएगी।
◾ISRO लॉन्च करेगा ‘दिव्य दृष्टि’ वाला सैटेलाइट

◾इजरायली टूरिस्ट ने अर्जेंटीना के जंगल में लगाई आग? सोशल मीडिया पर हंगामा
◾पीएम मोदी ने गांधीनगर में मेट्रो फेज-2 का उद्घाटन किया

==================================

==================================































