नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
For Free Job & News Updates Join Hisar Times News Group
https://chat.whatsapp.com/EHzVoGH50MdINoYniG4crH

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हिसार टाइम्स – हिसार के अग्रोहा स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में चोरी हुई है। बदमाशों ने बैंक की पीछे की दीवार काटकर रास्ता बनाया और स्ट्रॉन्ग रूम में रखी तिजोरी तक पहुंच गए। इसके बाद कटर से तिजोरी को काटकर इसमें से 27 लाख 92 हजार रुपए निकाल लिए और बड़ी आसानी से बैंक से बाहर निकल गए।चोरों ने बैंक के सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, एक सीसीटीवी में एक बदमाश कैद हुआ है, जिसने नकाब पहना हुआ है और टोपी लगाई हुई है।


शनिवार और रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार को जब बैंक खुला तो कर्मचारियों पता चला कि बैंक में कोई घुसा है। इसके बाद बैंक मैनेजर को सूचना दी गई। मैनेजर ने आकर देखा तो पता चला चोरों ने दीवार काटकर अंदर घुसकर तिजोरी से कैश निकाला है।

इसके बाद अग्रोहा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पाकर अग्रोहा डीएसपी किशोरी लाल मौके पर पहुंचे और सिरसा की डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। दोपहर करीब तीन बजे टीम बैंक में पहुंची है।पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 12 बजे के बाद चोर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की नंगथला शाखा में दीवार काटकर घुसे। सीसीटीवी में एक बदमाश बैंक के अंदर घुसता नजर भी आ रहा है, जिसने मुंह पर नकाब और सिर पर टोपी लगाई हुई है। पुलिस का कहना है कि इसमें एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि 5 से 6 आदमियों का हाथ हो सकता है।

डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर बुला ली गई है। आसपास के घरों या अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी को देखा जा रहा है।पाबड़ा के रहने वाले बैंक मैंनेजर अंकित कुंडू ने बताया कि चोर वारदात के बाद 50 हजार की गड्डी वहीं मौके पर ही छोड़ गए। शायद उनके हाथ इस तक नहीं पहुंच पाए। तिजोरी में 28 लाख से ज्यादा रुपए थे। चोरी करते समय डकैत 27 लाख 92 हजार रुपए निकाल कर ले गए हैं।

मैनेजर ने बताया कि तिजोरी में 500, 200 और 100 के नोटों की गड्डी रखी हुई थी, जिन्हें चोर ले गए। छुट्टी के कारण 2 दिन बैंक बंद थे, जिसका फायदा चोरों ने उठाया है। सोमवार को जब बैंक खुला तो चोरी की इस घटना का पता चला।

नागरिक अस्पताल हांसी का होगा विस्तार: 100 बेड की मिली मंजूरी

हिसार टाइम्स – सीएम की घोषणा के बाद प्रशासनिक मंजूरी प्राप्त, 42 साल पुराने अस्पताल का कायाकल्प।
हांसी के नागरिक अस्पताल को अब 50 बेड से अपग्रेड कर 100 बेड का बनाया जाएगा, जिसकी प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 16 दिसंबर को इसकी घोषणा की थी। सोमवार को मिली इस मंजूरी के बाद अस्पताल प्रशासन अब प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए तकनीकी स्वीकृति और निविदा (टेंडर) प्रक्रिया शुरू करेगा।

इस अपग्रेडेशन में अस्पताल की नई बिल्डिंग, आधुनिक उपकरण और अधिक स्टाफ की सुविधा शामिल होगी। 42 साल पुराने इस अस्पताल के विस्तार से क्षेत्र की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। एसएमओ डॉ. राहुल बुंदीराजा के अनुसार, मंजूरी मिलना इस परियोजना का पहला बड़ा कदम है। इसके बाद विस्तृत डिजाइन और लागत अनुमान तैयार कर लोक निर्माण विभाग को भेजा जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद फायर एनओसी और अन्य लाइसेंस प्राप्त कर अस्पताल का लोकार्पण होगा।

बरवाला में न्यायालय शुरू: लंबित 6500 मामलों की होगी सुनवाई

हिसार टाइम्स – नए न्यायाधीशों ने संभाला कार्यभार, स्थानीय लोगों को अब हिसार जाने से मिलेगी मुक्ति।
बरवाला में नवनिर्मित न्यायालय में सोमवार से न्यायिक कामकाज विधिवत रूप से शुरू हो गया है। नव नियुक्त एसडीजेएम राकेश कुमार और जेएमआईसी सुनील कुमार ने बतौर न्यायिक अधिकारी अपना कार्यभार संभाल लिया है।

बार एसोसिएशन बरवाला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर और लड्डू बांटकर उनका स्वागत किया। इस नई कोर्ट के शुरू होने से बरवाला और उकलाना क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें छोटे-बड़े मामलों के लिए हिसार नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान में हिसार कोर्ट में बरवाला क्षेत्र के करीब 6500 मामले लंबित हैं, जिन्हें अब स्थानीय अदालत में ट्रांसफर कर निपटाया जा सकेगा। 10 जनवरी को सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत ने इस परिसर का उद्घाटन किया था। बार एसोसिएशन के प्रधान दिनेश सिंह सैनी ने इसे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।

राजगुरु मार्केट में अतिक्रमण पर हंगामा: निगम टीम और रेहड़ी चालक भिड़े

हिसार टाइम्स – मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, पुलिस में एफआईआर के लिए शिकायत दर्ज।
हिसार के राजगुरु मार्केट में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम और रेहड़ी चालकों के बीच तीखी झड़प हो गई। रेहड़ी चालक ने निगम कर्मियों पर मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में एमएलआर भी करवाई। चालक के बेटे का आरोप है कि टीम ने जबरन सामान हटाया और हाथापाई की।

दूसरी ओर, नगर निगम के सहायक सुरेंद्र वर्मा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि रेहड़ी चालकों ने सरकारी काम में बाधा डाली है। निगम टीम का कहना है कि वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे और बार-बार मुनादी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। निगम ने रेहड़ी चालकों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी है। फिलहाल, इस घटना के बाद बाजार में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और निगम की कार्रवाई जारी है।

अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा: बाडो पट्टी गांव में सड़कें उखाड़ीं

हिसार टाइम्स – डीटीपी विभाग की कार्रवाई, 6 एकड़ में काटी जा रही कॉलोनी ध्वस्त।
हिसार मार्ग पर स्थित गांव बाडो पट्टी के क्षेत्र में करीब 6 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर डीटीपी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला नगर योजनाकार (DTP) दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी की सहायता से कॉलोनी में बनाई गई कच्ची सड़कों और निर्माणों को उखाड़ दिया।

कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी विरोध से निपटा जा सके। विभाग के अनुसार, ‘गुरु दक्ष वाटिका’ नामक इस कॉलोनी के पास अनिवार्य अनुमतियां नहीं थीं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा उपस्थित रहे। डीटीपी विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी भूखंड को खरीदने से पहले विभाग से उसकी वैधता की जांच जरूर कर लें।

रेलवे रोड पर अतिक्रमण: 15 लोगों को दोबारा नोटिस जारी

हिसार टाइम्स – दीवारों और चबूतरों को हटाने की चेतावनी, कार्रवाई न करने पर चलेगा बुलडोजर।
हिसार के रेलवे रोड पर जाट कॉलेज की दीवार के पास किए गए अवैध कब्जों को लेकर बीएंडआर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने 15 कब्जाधारियों को दोबारा नोटिस जारी कर तुरंत जगह खाली करने के आदेश दिए हैं। सर्वे में सामने आया था कि यहाँ 32 से ज्यादा अवैध कब्जे हैं।

हालांकि कुछ लोगों ने नोटिस मिलने के बाद खुद ही दीवारें हटा ली थीं, लेकिन चबूतरे और टाइलें अभी भी वहीं हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो विभाग बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर देगा। एक्सईएन जतिन खुराना के अनुसार, कुछ दुकानदार समय मांग रहे हैं लेकिन अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने संयुक्त टीम के साथ पहले भी यहाँ बुलडोजर से शेड गिराए थे, अब शेष निर्माणों पर कार्रवाई की तैयारी है।

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल: एजेंसी पर 75 हजार का जुर्माना

हिसार टाइम्स – वेतन न मिलने से कर्मचारी आक्रोशित, शहर के 10 वार्डों में गंदगी के ढेर।
हांसी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के विरोध में सोमवार को हड़ताल कर दी, जिससे शहर के 10 वार्डों और मुख्य सड़कों पर गंदगी के ढेर लग गए। सफाई व्यवस्था ठप होने पर नगर परिषद ने सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेका एजेंसी पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें दिसंबर का वेतन अब तक नहीं मिला है,

जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि एजेंसी को पहले भी 3 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा चुका है। यदि मंगलवार को भी सफाई कार्य शुरू नहीं हुआ, तो जुर्माने की राशि और बढ़ाई जाएगी। हड़ताल के कारण रिहायशी इलाकों और बाजारों में कचरा फैलने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

GJU में फीस बढ़ोतरी का विरोध: INSO ने फूंका वीसी का पुतला

हिसार टाइम्स – कोर्सेज की फीस कम करने की मांग, 19 जनवरी को होगी निर्णायक बैठक।
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (GJU) में कोर्सेज की फीस में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ इनसो (INSO) छात्र संगठन ने यूनिवर्सिटी के सिटी गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। इनसो जिलाध्यक्ष अज्जू घनघस ने कहा कि अधिकांश छात्र किसान परिवारों से आते हैं

और इस साल फसल खराब होने के कारण वे मोटी फीस देने में असमर्थ हैं। छात्रों का आरोप है कि 6 महीने पहले फीस कम करने के लिए कमेटी बनाई गई थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। प्रदर्शन के बाद प्रॉक्टर अनिल और संदीप राणा ने छात्र प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि 19 जनवरी को कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई के साथ कमेटी की बैठक होगी, जिसमें फीस कटौती पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

स्वदेशी का संकल्प: स्वामी विवेकानंद जयंती पर विद्यार्थियों की दौड़

हिसार टाइम्स – राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रमों की धूम, ‘स्वदेशी अपनाओ’ का दिया नारा।
स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हिसार में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना और स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करना था। एचएयू के कुलपति प्रो. बी.आर. कंबोज ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस कार्यक्रम में वीके हाई स्कूल, एफसी कॉलेज और गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के विद्यार्थियों, एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वक्ताओं ने युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों पर चलने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। मंच के प्रांतीय प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि 23 जनवरी तक जिले में ऐसे 200 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

महिलाओं ने गिद्धा कर बटोरी तालियां: मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक उत्सव

हिसार टाइम्स – भारत विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित, ‘भारत को जानो’ परीक्षा में हिसार प्रथम।
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा देवी भवन में मकर संक्रांति और लोहड़ी के उपलक्ष्य में ‘परिवार मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रतिमा गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर प्रवीण पोपली शामिल हुए। उत्सव का मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा प्रस्तुत गिद्धा नृत्य रहा, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

इस अवसर पर बच्चों के लिए खेल और नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। शाखा सचिव नरेश बंसल ने साझा किया कि ‘भारत को जानो’ राष्ट्रीय लिखित परीक्षा में हिसार ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसमें जिले के 19,282 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह का समापन अग्नि प्रज्वलित कर और पारंपरिक गीतों के साथ आनंदपूर्वक किया गया।


◾I-PAC छापेमारी मामले में ममता सरकार के खिलाफ ED ने खटखटाया SC का दरवाजा, रखी CBI जांच की मांग
◾”अब मैं हूं वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति !” ट्रम्प ने कर दिया नया ऐलान, सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाया तूफान
◾ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर लगाया 25% टैक्स

◾ईरान के लिए आज की रात भारी! अमेरिकी सेना तैयार, ट्रंप के हाथ में हमले का फैसला
◾बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू युवक का बेरहमी से कत्ल, 25 दिन में 8वीं घटना
◾’मैं मुंबई आ रहा हूं, काटिए मेरे पैर…’, MNS की धमकी पर अन्नामलाई की दो टूक
◾ईरान जल रहा.. खामेनेई के खिलाफ बगावत पर पहली फांसी, 26 साल के युवक को सजा-ए-मौत
◾मुख्य चुनाव आयुक्त को आजीवन कानूनी संरक्षण देने वाले कानून पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस
◾पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती, वॉशरूम में बेहोश होकर गिरे, कार्डियोलॉजी विभाग में चल रहा है इलाज
◾पीएम मोदी का नया ऑफिस तैयार… साउथ ब्लॉक को अलविदा बोल, सेवा तीर्थ परिसर में शिफ्ट होगा PMO
◾Donald Trump: ‘हम बर्बाद हो जाएंगे…’, टैरिफ पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर बोले डोनाल्ड ट्रंप
◾Civic Polls: ‘कोई मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं कर सकता’, महायुति रैली में ठाकरे परिवार पर जमकर बरसे फडणवीस
◾सोना-चांदी में ऐतिहासिक उछाल: चांदी ₹2.65 लाख और सोना ₹1.44 लाख के पार; वैश्विक तनाव के कारण भाव परवान पर
◾चाइनीज मांझे से मौत पर अब गैर-इरादतन हत्या का केस:हाईकोर्ट ने कहा- बैन के बावजूद जानलेवा घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण; नाबालिग पकड़ाए तो अभिभावक जिम्मेदार
◾उत्तराखंड पुलिस को भ्रष्ट बता सिर में गोली मारी:बोला- बॉडी पार्ट्स बेचकर पैसे SSP को दे देना, 26 आरोपियों पर मुकदमा, पूरी चौकी लाइन हाजिर
◾ब्लॉगर का दावा– राहुल गांधी से वियतनाम में मुलाकात हुई:फ्लाइट में साथ थे, फोटो–वीडियो पोस्ट किए; भाजपा बोली– राहुल लीडर ऑफ पर्यटन
◾SIR को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
◾राहुल गांधी आज कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे
◾राजस्थान के सीकर में पानी जमा, पारा -1.9°:उत्तराखंड के पिथौरागढ़-रुद्रप्रयाग में तापमान -16°; UP के 25 जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर
◾9 विकेट से जीती RCB, 73 गेंद में चेज किए 144 रन, ओपनरों ने मचाया तहलका
==================================

==================================

































