नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

For Free Job & News Updates Join Hisar Times News Group

👇

https://chat.whatsapp.com/EHzVoGH50MdINoYniG4crH

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – देश की सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) में शामिल होने का सपना देखने वाले एक नौजवान की जिंदगी का सफर हरियाणा के हिसार में खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का निवासी 23 वर्षीय अंकुश, जो बीएसएफ भर्ती में शामिल होने हिसार छावनी आया था, मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हृदयविदारक घटना के बाद से ही युवक के पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक बीएसएफ के ऑफिस से रोड क्रॉस करने के लिए बाहर निकला था। बीच सड़क पर आते ही जैसे ही वो आगे बढ़ा तो सामने से आ रही एक ट्राली ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक कई फीट दूर जाकर गिरा। ट्रैक्टर का टायर उसे कुचलते हुए कमर के ऊपर गुजरा। डॉक्टरों ने बुधवार को अंकुश के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।अंकुश के रिश्तेदार शिवपूजन ने बताया कि अंकुश के पिता भोलानाथ यादव अहमदाबाद में मिठाई की दुकान में काम करते हैं। मंगलवार को जब परिवार वालों ने अंकुश से फोन पर बात की तो पुलिस ने उनका फोन उठाया। उन्होंने बताया कि अंकुश का एक्सीडेंट हो गया है। परिवार के किसी सदस्य को हिसार भेज दो।

इसके बाद अंकुश के रिश्तेदार और दोस्त हिसार आए, जहां उसकी मौत की सूचना मिली। अंकुश का छोटा भाई अमित यादव अभी पढ़ाई कर रहा है। अंकुश परिवार में सबसे बड़ा था और उसका सपना सेना में जाने का था, इसके लिए वह कई साल से तैयारी कर रहा था।

अंकुश के दोस्त लक्की ने बताया कि अंकुश भर्ती की तैयारियां कर रहा था। 12 जनवरी को चंदौली से हिसार के लिए चला था। 13 जनवरी को भर्ती के बाद उसे शाम को बस से दिल्ली जाना था। दिल्ली से अंकुश को ट्रेन पकड़नी थी। मगर हिसार में ही उसकी मौत हो गई। परिजन एम्बुलेंस के जरिए शव को चंदौली ले गए हैं।

देशद्रोह मामले में रामपाल की जमानत याचिका पर अब 4 अगस्त को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई !

हिसार टाइम्स – हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट में सतलोक आश्रम प्रकरण से जुड़े देशद्रोह मामले में आरोपी रामपाल की जमानत याचिका की सुनवाई बुधवार को होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे अगली सुनवाई के लिए 4 अगस्त तक स्थगित कर दिया। रामपाल ने यह याचिका अपने खिलाफ दर्ज देशद्रोह के केस में दायर की है जो नवंबर 2014 में हिसार के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम में हुई हिंसा के बाद दर्ज किया गया था।

इससे पहले हिसार की निचली अदालत ने लगभग चार महीने पहले रामपाल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद रामपाल ने हाईकोर्ट का रुख किया। वह नवंबर 2014 से लगातार जेल में बंद हैं। हाल ही में हाईकोर्ट ने उनसे जुड़े दो मामलों में सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा को सस्पेंड कर आंशिक राहत प्रदान की थी।

मुख्यमंत्री आज शहर में, टाउन पार्क का करेंगे उद्घाटन, एचएयू-जीजेयू में भी करेंगे शिरकत !

हिसार टाइम्स – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीरवार को शहर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) व गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) में आयोजित प्री बजट परामर्श कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। साथ ही टाउन पार्क का उद्घाटन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त महेंद्र पाल एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त महेंद्र पाल एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने (एचएयू) और जीजेयू का दौरा कर प्रबंधों का निरीक्षण किया।

इससे पहले भी एक बार टाउन पार्क के उद्घाटन का शेड्यूल तैयार किया गया था लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया था। उद्घाटन के मद्देनजर बुधवार को पार्क को फाइनल लुक दिया गया। नगर निगम की तरफ से टाउन पार्क का सुंदरीकरण करवाया गया है, जिस पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पंचथीम पर पार्क का सुंदरीकरण किया गया है

हिसार,बैंक की राशि गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

हिसार टाइम्स – अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने बैंक राशि के गबन के मामले में आरोपी बैंक कर्मी सौरव उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, मॉडल टाउन हिसार के मैनेजर सुशील कुमार ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर सौरव उर्फ मोनू निवासी मिर्जापुर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राहकों से वसूली गई ऋण किस्तों और नकद राशि को बैंक में जमा नहीं किया और उसे अपने निजी उपयोग में ले लिया।

स्विफ्ट कार सवार दो नशा तस्कर 10.640 ग्राम हेरोइन के साथ काबू

हिसार टाइम्स – पुलिस की नशा निरोधक इकाई ने वीरवार को जाखोद खेड़ा अंडरपास के पास नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10.640 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

सदर थाना पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर गांव जाखोद खेड़ा अंडरपास के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार को रोककर उसमें सवार दो युवकों को काबू किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान विकास निवासी गांव चौधरीवास और मुकेश निवासी गांव कालवास के रूप में बताई।

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका !

हिसार टाइम्स – जिले के सिवानी में बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। युवक के सिर के पीछे गंभीर चोट का निशान मिला है, जबकि शरीर पर ट्रेन से कटने के कोई निशान नहीं हैं। ऐसे में प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मृतक की पहचान न होने से मामला उलझा हुआ है।

मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि युवक के सिर के पीछे ताजा गहरी चोट का निशान है। यह चोट किसी ने मारी या ट्रैक पर गिरने से लगी, यह जांच का विषय है। शरीर पर अन्य किसी प्रकार की चोट नहीं पाई गई है। मौत हादसा है या हत्या, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल में 72 घंटे के लिए पहचान के उद्देश्य से रखवाया है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हुआ है। आसपास के सभी थानों को भी सूचना दी गई है, ताकि किसी गुमशुदगी या संबंधित रिपोर्ट से शव की पहचान हो सके।

ऑयल मिल के मालिक को 36 करोड़ 57 लाख 51 हजार 114 रुपए का बिजली बिल भेजा,उड़े होश !

हिसार टाइम्स – हांसी जिले में बिजली विभाग की एक बड़ी चूक सामने आई है। यहां बड़सी गेट स्थित खरड़िया ऑयल मिल के मालिक को दो महीने का बिजली बिल 36 करोड़ 57 लाख 51 हजार 114 रुपए का भेजा गया। इस बिल में 53 लाख 74 हजार रुपए का सरचार्ज भी शामिल था। बिल देखकर फैक्ट्री मालिक चंद्रभान खरड़िया परेशान हो गए। उन्होंने बताया कि उनका कोई पिछला बकाया नहीं है और वे नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते रहे हैं।घटना की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण तायल मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस बिल को बिजली निगम की लापरवाही बताया और कहा कि करोड़ों रुपए का गलत बिल व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।हांसी में फैक्ट्री मालिक को भेजा 36 करोड़ का बिल:बिजली निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल; 53.74 लाख सरचार्ज भी शामिल

बिजली निगम से आए बिल को देखते फैक्ट्री मालिक व अन्य।

बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र मेहरा ने स्पष्ट किया कि यह एक क्लर्की त्रुटि थी। उन्होंने बताया कि गलती को सुधारा जा रहा था। सुधार के बाद फैक्ट्री मालिक को सही बिल दिखाया गया। घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं 

◾IND vs NZ 2nd ODI: केएल राहुल के शतक पर डैरिल मिचेल ने फेरा पानी, न्‍यूजीलैंड ने जीत के साथ सीरीज में की वापसी

भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्‍यूजीलैंड टीम ने डैरिल मिचेल के शतक की बदौलत 47.3 ओवर में टारगेट चेज कर 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। अब 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पोंगल पर्व मनाया तो वहीं मकर संक्रांति का उल्लास पूरे देश में देखने को मिल रहा है। संगम नगरी प्रयागराज से लेकर हरिद्वार की हरकी पौड़ी तक में गंगा स्नान और आस्था की डुबकी लगाकर लोगों ने मकर संक्रांति के पावन पर्व की शुरुआत की

◾ प्रधानमंत्री 15 जनवरी को  राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।भारत में 42 देशों के मेहमान, PM मोदी करेंगे 28वें सीएसपीओसी सम्मेलन को संबोधित; स्पीकर ओम बिरला अध्यक्ष

◾हम पूर्व सैनिकों के सम्मान में सिर झुकाते हैं’, सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

◾ राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपके लिए यह सिर्फ एक पेशा नहीं है; बल्कि एक प्रतिज्ञा है जिसमें आप सभी ने राष्ट्र को अपने से ऊपर रखा है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं क्योंकि किसी भी समाज के लिए इससे बड़ा बलिदान कुछ और नहीं होगा।

◾दूषित पानी से मृत लोगों के परिजन से मिलेंगे राहुल, 17 जनवरी को इंदौर आएंगे, कांग्रेस उपवास करेगी; अब तक 23 मौतें हो चुकीं

◾नक्सलवाद गिन रहा अपनी अंतिम सांसें: सरकारी नीतियों से प्रभावित या मरने का खौफ? 29 माओवादियों ने डाले हथियार

◾सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक CM पद पर हर दिन भ्रम, राहुल गांधी स्थिति साफ करें; डिप्टी सीएम शिवकुमार ने लिखा- प्रार्थना नाकाम नहीं होती

◾ कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर रार जारी, राहुल गांधी ने सिद्धारमैया-शिवकुमार को दिल्ली बुलाया

◾ हिंदुत्व हमारी आत्मा, वोट के लिए कभी दिखावा नहीं किया’; निकाय चुनाव से पहले सीएम फडणवीस की दो टूक

◾ रेलवन एप से जनरल टिकट पर आज से 3% डिस्काउंट, नई स्कीम 6 महीने के लिए लागू; R-वॉलेट से पेमेंट करने पर 6% की छूट

◾IPAC रेड मामला- कलकत्ता HC में सुनवाई, ED बोली- ममता गैरकानूनी तरीके से फाइलें ले गईं; तलाशी प्रतीक के घर तो TMC के अधिकारों का उल्लंघन कैसे

◾तेलंगाना के गांवों में हफ्तेभर में 500 कुत्तों की हत्या, 6 लोगों के खिलाफ FIR; पंचायत चुनावों में आवारा कुत्तों से छुटकारे का वादा किया था

◾ थाईलैंड में ट्रेन पर 65 फीट ऊंचाई से क्रेन गिरी, 22 लोगों की मौत, 80 घायल, हताहतों में ज्यादातर स्कूली छात्र

◾ प्रदर्शनकारी को आज सरेआम फांसी दे सकता है ईरान, ट्रम्प की धमकी- ऐसा किया तो कड़ी कार्रवाई करेंगे; ईरान ने ट्रम्प-नेतन्याहू को हत्यारा बताया

◾विराट कोहली 5 साल बाद नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने, रोहित शर्मा ICC रैंकिंग में तीसरे नंबर पर फिसले, टॉप-10 में 4 भारतीय बैटर

◾ थोक महंगाई 8 महीने में सबसे ज्यादा, दिसंबर में खाने-पीने की चीजें महंगी होने से 0.83% पर पहुंची, नवंबर में माइनस 0.32% पर थी

20 सेंसेक्स 245 अंक गिरकर 83,383 पर बंद, निफ्टी भी 67 अंक लुढ़का; ऑटो और IT शेयर्स में बिकवाली रही

==================================

==================================