हिसार टाइम्स – जिला सैनिक बोर्ड, हिसार में 78वें आर्मी डे के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन सर्वोदय मल्टीस्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल, हिसार के सहयोग से देश के वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों के सम्मान में किया गया, जिसमें 250 से अधिक सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में सर्वोदय हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. विनीत यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व सांसद एवं लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) डी.पी. वत्स PVSM, SM, VSM (Veteran) रहे, जिन्होंने सभी सैनिकों को आर्मी डे की शुभकामनाएं देते हुए उनके त्याग, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण को नमन किया।

कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में
मेजर जनरल (डॉ.) श्री कांत शर्मा SM, VSM (Veteran) तथा कैप्टन (स्क्वाड्रन लीडर एफ (पी)) भूपिंदर, वीर चक्र (Veteran) उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह और भी गौरवपूर्ण बन गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल आयोजन
विंग कमांडर सुजाता (Veteran), DS & ASWO हिसार, लेफ्टिनेंट कर्नल हवा सिंह (Veteran),
जूनियर वारंट ऑफिसर राजेंद्र गोदारा (Veteran), सीनियर वाइस प्रेसिडेंट HESL हिसार
के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वोदय मल्टीस्पेशलिटी एवं कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर कर्नल नीरज कुमार (Veteran) की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
डॉ. विनीत यादव ने इस अवसर पर कहा —
“हमारे सैनिक देश की रक्षा करते हैं और उनकी सेवा करना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। सर्वोदय हॉस्पिटल आप सभी के लिए बेहतरीन इलाज, आधुनिक सुविधाएं और हर संभव सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है।”

कार्यक्रम के दौरान सैनिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ परामर्श एवं दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे बड़ी संख्या में सैनिकों को सीधा लाभ मिला। इस आयोजन में अनेक रक्षा अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और पूरा वातावरण देशभक्ति, सम्मान और गर्व से ओतप्रोत रहा।
इस पावन अवसर पर सभी अतिथियों एवं वीर सैनिकों की उपस्थिति में आर्मी डे के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया, जिसने पूरे समारोह को और भी यादगार बना दिया।

सर्वोदय हॉस्पिटल हिसार की ओर से सभी वीर सैनिकों को आर्मी डे की हार्दिक शुभकामनाएं। आप देश की रक्षा करते हैं, हमें आपकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।