नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट…
For Free Job & News Updates Join Hisar Times News Group
https://chat.whatsapp.com/EHzVoGH50MdINoYniG4crH

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हिसार टाइम्स – नारनौल के शास्त्री नगर में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा पर रविवार शाम अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। सात-आठ हमलावरों ने कड़ों से हाथ और छाती पर वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,

जानकारी के अनुसार रविवार शाम दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा पर अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या सात से आठ बताई जा रही है, जिनमें से तीन युवक घर के अंदर घुसे, जबकि अन्य बाहर निगरानी करते रहे। पीड़ित बलवान शर्मा के अनुसार हमलावरों ने पहले उनका नाम पूछा और इसके बाद अचानक हमला कर दिया। आरोपितों ने हाथों में पहने कड़ों से हाथ और छाती पर कई वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। बाहर खड़े हमलावरों के पास चाकू होने की बात भी सामने आई है।

घटना के दौरान एक काली रंग की थ्री एक्स ओ कार भी मौके पर देखी गई। डॉक्टरों ने उनके हाथों और छाती पर गंभीर चोटों की पुष्टि की शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद स्वजन और स्थानीय लोगों ने बलवान शर्मा को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनके हाथों और छाती पर गंभीर चोटों की पुष्टि की है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी घटना की सूचना मिलते ही सीआईए टीम और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, हालांकि अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने पीड़ित बलवान शर्मा से मोबाइल फोन पर बातचीत कर हालचाल जाना और आश्वासन दिया कि आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जल्द गिरफ्तारी के निर्देश संबंधित टीमों को दिए हैं।

सेक्टर 14 मे रोड पर आधे घंटे तक फिल्मी अंदाज में दौड़ाते रहे गाड़ियां,फैली दहशत !
हिसार टाइम्स – शहर में हुड़दंग करने वाले बेखौफ होते जा रहे हैं। शनिवार रात सेक्टर-14 में एक स्कॉर्पियो और कार को तेज रफ्तार दौड़ते देख लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि कोई राहगीर चपेट में नहीं आया। चालक करीब आधा घंटे तक अपनी गाड़ियों को भगाते रहे, जैसे रेस लगा रहे हों। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इससे पहले दिन में भी दो पक्षों में भरे बाजार झगड़ा हुआ था। दोनों ही मामलों में पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

सेक्टर 14 में दोनों गाड़ियों को तेज रफ्तार में भगाते देख लोगों ने डॉयल 112 पर कॉल की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों के चालकों को बस अड्डे के पास रुकवाकर थाने ले जाया गया। घटना रात करीब 11.30 बजे की है। जांच में पता चला कि नई अनाज मंडी के सामने एक कार और स्कार्पियो में टक्कर हो गई। कार सवार युवक ने देखा कि स्काॅर्पियो में तीन युवक है तो वह घबरा गया और अपनी कार को सेक्टर-14 की सड़कों पर तेज गति भगाना शुरू कर दिया।

स्काॅर्पियो चालक ने भी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। दोनों गाड़ियों की रफ्तार देखकर लोग घबरा गए। कार चालक ने बताया कि वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान स्काॅर्पियो में सवार तीन लोग उसके पीछे लग गए। वह घबरा गया और कार तेज रफ्तार में दौड़ा थी। जबकि स्कॉर्पियो चालक ने बताया कि वो टोहाना निवासी है और गाड़ी की सर्विस कराने के लिए हिसार आए थे। वापसी के दौरान कार चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।

इसलिए उन्होंने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। ताकि, उससे नुकसान की भरपाई करा सकें। सिटी थाना प्रभारी अमित कुंडू ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि एक कार और स्कार्पियो में टक्कर हो गई है। इसके बाद बाद दोनों चालक तेज रफ्तार में गाड़ी भगा रहे थे। इस मामले में लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है।

पंजाबी गायक मनकीरत औलख पहुंचे अग्रोहा, बोले- शॉर्टकट से मिली प्रसिद्धि अक्सर कच्ची होती है
हिसार टाइम्स – शॉर्टकट से मिली प्रसिद्धि अक्सर कच्ची होती है। यदि आप धीरे-धीरे मेहनत करके आगे बढ़ते हैं, तो आप अपने क्षेत्र में महारत हासिल करते हैं। बिना योग्यता के मिली शोहरत को संभालना मुश्किल होता है। यह बात मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने रविवार को अग्रोहा में अपने प्रशंसकों के बीच कही। अग्रोहा पहुंचने पर जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान रतनलाल शर्मा और भूपेंद्र शर्मा की टीम ने उनका स्वागत किया। गायक मनकीरत ने कहा कि तात्कालिक प्रसिद्धि अक्सर कम टिकाऊ होती है जबकि आपके हुनर और चरित्र से मिली प्रसिद्धि पीढ़ियों तक याद रखी जाती है।

बाइक पर युवक को दी लिफ्ट, बैग से 51 हजार रुपये निकाल ले गया
हिसार टाइम्स – हिसार शहर में एयरटेल कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करने वाले युवक को बाइक पर लिफ्ट देना भारी पड़ गया। युवक ने बाइक पर बैठने के बाद चालक के बैग से 51,560 रुपये निकालकर ले गया। मुकलान गांव निवासी कार्तिक ने आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कार्तिक ने बताया कि वह एयरटेल कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करते हैं और 13 और 17 जनवरी को गांवों से कलेक्शन किया था। दोनों दिन का कैश वह अपने बैग में लेकर जा रहे थे। 17 जनवरी को जब वह मंगाली से बाइक पर निकले तो रास्ते में एक युवक ने उन्हें लिफ्ट मांगी और कहा कि वह हरिकोट गांव तक जाना चाहता है।

आरोप है कि बाइक पर बैठने के बाद युवक ने चालाकी से बैग से 51,560 रुपये निकाल लिए और हरिकोट गांव के पास उतरकर भाग गया। कार्तिक ने जब अपना बैग चेक किया तो नकदी गायब मिली। आजाद नगर थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा रविवार,
हिसार टाइम्स – सक्रिय हुए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर शहर में दिखने लगा है। अब दिन व रात के तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गए हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.4 डिग्री ऊपर रहा। रविवार का दिन इस माह का सबसे गर्म दिन भी रहा।

रविवार सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई। हालांकि जल्द ही मौसम साफ हो गया और तेज धूप निकल आई। धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली। अवकाश का दिन होने के कारण लोगों ने धूप का आनंद उठाया। इस कारण से पार्कों में काफी चहल पहल रही। स्कूलों के शीतकालीन अवकाश का आखिरी दिन होने के कारण बच्चों ने खूब इंजॉय किया।

हालांकि बीच-बीच में हल्के बादल भी छाए रहे। दिन ढलते ही वातावरण में फिर से ठंडक आ गई। उधर भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 19 से 22 जनवरी को जिले में मौसम सामान्य रहेगा। वहीं जिले में इस माह में अभी तक 0.7 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से 85 प्रतिशत कम है।


◾मोदी बोले- बिहार में जंगलराज रोका, बंगाल से विदा करेंगे, घुसपैठ रोकने के लिए फेंसिंग जरूरी, ममता सरकार जमीन नहीं दे रही
◾केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम मोदी और अमित शाह का कार्यकारी अध्यक्ष को समर्थन है। ऐसे में निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है

◾जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में 8 जवान घायल, 3 एयरलिफ्ट किए गए; किश्तवाड़ के सोनार में ऑपरेशन त्राशी-1 जारी
◾ शिंदे ने होटल में 29 पार्षदों से मुलाकात की, कहा- मुंबई का मेयर महायुति का ही होगा; भाजपा के बाद शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी

◾ इंदौर में दूषित पानी से 50+ मौतों का दावा, कार्यकर्ता बोला- श्मशान से रिकॉर्ड गायब; राहुल गांधी ने पीड़ितों से बातचीत का VIDEO शेयर किया
◾राजनाथ सिंह ने गाइडेड-पिनाका रॉकेट सिस्टम को हरी झंडी दिखाई, ये आर्मेनिया भी एक्सपोर्ट होगा; कहा- हमारा लक्ष्य गोला बारूद प्रोडक्शन का ग्लोबल हब बनना

◾SIR पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, पिछली सुनवाई में चुनाव आयोग बोला था- ये सिर्फ नागरिकता वेरिफाई करने के लिए
◾यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आज आएंगे भारत, पीएम के निमंत्रण पर तीसरी बार आधिकारिक यात्रा

◾ CJI: मुख्य न्यायाधीश बोले- विवेक ज्ञान से अलग है, कानून के शब्दों और मकसद को समझना जरूरी
◾ गाजा में शांति पहल के लिए भारत को न्योता, ट्रंप ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का दिया प्रस्ताव

◾जल्द बजेगा ट्रंप का बाजा, मादुरो जैसे हमें नहीं उठा सकते; बाबा रामदेव का दावा
◾ ‘प्लेन में बम है…’ इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, लखनऊ में उतारा गया, 8 घंटे तक सर्चिंग के बावजूद बम नहीं मिला; वापस रवाना

◾दक्षिणी स्पेन में बड़ा रेल हादसा हो गया। एक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद हाई-स्पीड ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत और 73 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका है। मौके पर बचाव अभियान जारी है

◾ न्यूजीलैंड ने 41 रन से जीता तीसरा मैच, भारत 2-1 से हारा वनडे सीरीज; कोहली की मेहनत पर फिरा पानी
◾ विदर्भ ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती, सौराष्ट्र को 38 रन से फाइनल हराया, अथर्व तायडे का शतक; यश ठाकुर को 4 विकेट

◾उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई राज्यों में भीषण हादसों में लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हुए, जबकि पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों तक कोहरे और ठंड के बने रहने की चेतावनी दी है

==================================

==================================

































