नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

For Free Job & News Updates Join Hisar Times News Group

👇

https://chat.whatsapp.com/EHzVoGH50MdINoYniG4crH

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – हिसार जिले के अग्रोहा स्थित ‘सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक’ में हुई सनसनीखेज चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हिसार की सीआईए-2 (CIA-2) टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में कुल 6 बदमाश शामिल थे, जिनमें से 3 फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं।
दीवार काटकर घुसे थे बदमाश, 27.92 लाख पर किया था हाथ साफ

बता दें कि यह वारदात 12 जनवरी की रात को हुई थी। बदमाशों ने बड़ी ही शातिरता से बैंक की पिछली दीवार को कटर से काटा और स्ट्रॉन्ग रूम में दाखिल हो गए। वहां रखी तिजोरी को कटर से काटकर उसमें रखे 27 लाख 92 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया था, हालांकि एक सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश आरोपी कैद हो गया था, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले।


चोरी के बाद बैंक के पास ही की थी शराब पार्टी
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि चोरी करने के बाद आरोपी डरे नहीं, बल्कि उन्होंने बैंक की दीवार के पास ही बैठकर शराब पार्टी की थी। पुलिस को मौके से शराब की बोतलें और खाली गिलास बरामद हुए थे। इस मामले में पुलिस ने बैंक के उन कर्मचारियों और अधिकारियों से भी पूछताछ की है जो उस दौरान छुट्टी पर थे।


दूसरे राज्यों से जुड़े हैं तार, रिकवरी की कोशिश जारी
हिसार के एएसपी (ASP) मयंक मुदगिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दूसरे राज्य के रहने वाले हैं। हालांकि, अभी तक आरोपियों से नकदी बरामद नहीं हुई है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि शेष 3 फरार आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। चोरी किए गए 27 लाख 92 हजार रुपये बरामद किए जा सकें।

कुलैरी गांव में मां-बेटे का अंतिम संस्कार !

​हिसार टाइम्स – हिसार-राजगढ़ रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मां और बेटे का उनके पैतृक गांव कुलैरी में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और बाजार बंद रहे। डंपर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान 44 वर्षीय सुदेश और उनके 23 वर्षीय बेटे रिंकू के रूप में हुई है।

रिंकू अपनी मां को लेकर दवाई दिलाने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्मशान घाट में एक साथ दो चिताएं जलते देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।

बैंक हड़ताल और छुट्टियों का असर !

हिसार टाइम्स – ​आने वाले दिनों में बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहने वाली हैं क्योंकि 24 से 27 जनवरी तक सरकारी बैंक बंद रहेंगे। बैंक यूनियनों ने पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह (Saturday Off) लागू करने की अपनी पुरानी मांग को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। 24 जनवरी को शनिवार और हड़ताल है,

25 को रविवार की छुट्टी है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश है। लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने से न केवल चेक क्लीयरेंस रुकेगी, बल्कि एटीएम मशीनों में भी कैश की किल्लत हो सकती है। व्यापारियों और आम जनता को सलाह दी गई है कि वे अपने बैंकिंग कार्य समय रहते निपटा लें। बैंक कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार कर चुके हैं।

रोडवेज कर्मचारियों का 12 फरवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वान


हिसार टाइम्स – हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और 12 फरवरी को पूर्ण चक्का जाम करने की घोषणा की है। हिसार डिपो में आयोजित गेट मीटिंग के दौरान कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली और विभाग के निजीकरण की कोशिशों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की।

यूनियन का आरोप है कि सरकार बार-बार वादे करने के बावजूद उनकी जायज मांगों को अनसुना कर रही है। यदि यह हड़ताल होती है, तो प्रदेश भर में परिवहन व्यवस्था ठप हो सकती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल कर्मचारी संगठनों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है और वे गांव-गांव जाकर समर्थन जुटा रहे हैं।

कालवास 15-ए फाटक पर आरयूबी निर्माण कार्य का आगाज

हिसार टाइम्स – हिसार के कालवास गांव के पास रेलवे फाटक संख्या 15-ए पर अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण का कार्य आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए रेलवे द्वारा सुबह 3 बजे से 9:30 बजे तक का मेगा ब्लॉक लिया गया, जिसके कारण हिसार-बीकानेर रूट की कई रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। निर्माण स्थल पर भारी मशीनरी और कुशल मजदूरों की टीम तैनात की गई है

ताकि फाउंडेशन का काम समय पर पूरा हो सके। इस फाटक के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली देरी से बड़ी राहत मिलेगी। प्रशासन ने निर्माण के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और लोगों को वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की सलाह दी है। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा।

मिशन बुनियाद परीक्षा: हिसार के 2321 विद्यार्थियों ने मारी बाजी !

हिसार टाइम्स – हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना ‘मिशन बुनियाद’ के लेवल-1 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें हिसार जिले के 2321 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। इन सभी मेधावी छात्रों का चयन अब अगले चरण यानी लेवल-2 की परीक्षा के लिए हुआ है, जो 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी। विभाग ने यह परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है,

जिसे लेकर स्कूलों और अभिभावकों में भारी उत्साह है। चयनित विद्यार्थियों को अब आगे की परीक्षाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम सरकारी स्कूल के बच्चों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने का एक बेहतरीन मंच साबित हो रहा है।

शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का कड़ा एक्शन !

हिसार टाइम्स – नगर निगम की टीम ने शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख बाजारों में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ियों को हटाया गया और कई दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर कब्जा कर रखे गए सामान को निगम ने जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान कुछ जगहों पर दुकानदारों और टीम के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण अभियान निर्बाध रूप से जारी रहा।

निगम अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित पक्षों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस मुहिम का उद्देश्य पैदल चलने वाले नागरिकों और वाहन चालकों के लिए रास्तों को सुगम बनाना है।

लुआस (LUVAS) पेपर लीक और छात्रों का प्रदर्शन

हिसार टाइम्स – लुवास विश्वविद्यालय में साढ़े 15 महीने पहले हुए वीएलडीए प्रथम वर्ष के पेपर लीक मामले में अब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। विवि प्रशासन को 6 नवंबर को ही पेपर लीक से संबंधित व्हाट्सएप मैसेज मिल गए थे, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण मामला अटका रहा। इस देरी की वजह से लगभग 1300 छात्रों का परिणाम पिछले दो महीनों से रुका हुआ है,

जिससे नाराज छात्र विवि परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस ने अब संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, विवि प्रबंधन अभी भी आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जिससे रिजल्ट में और देरी होने की संभावना है। छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और जल्द से जल्द परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं।

हांसी सब डिपो बनेगा डिपो: चंडीगढ़ और शिमला के लिए चलेंगी बसें

हिसार टाइम्स – हांसी सब डिपो को अब पूर्ण डिपो का दर्जा मिलने जा रहा है, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की बसों के लिए हिसार पर निर्भर नहीं रहना होगा। डिपो बनने के बाद यहां से चंडीगढ़, दिल्ली, शिमला, जयपुर, अजमेर और सालासर जैसे बड़े रूटों के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू की जाएंगी।

इस बदलाव से बसों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। रोडवेज विभाग ने इसके लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है जो रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजेगी। डिपो का दर्जा मिलने से स्थानीय रोजगार और परिवहन व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

◾ग्रीनलैंड और टैरिफ धमकियों पर फूटा ब्रिटेन का गुस्सा: ट्रंप को कहा “अंतर्राष्ट्रीय गुंडा”, US इतिहास का सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति बताया

◾​ट्रंप की फ्रांस को खुली धमकी: कहा- इंकार पड़ेगा भारी, फ्रेंच वाइन पर लगा दूंगा 200% टैक्स

◾ट्रंप के नए नक्शे से दुनिया में भूचाल: कनाडा-वेनेजुएला और ग्रीनलैंड को दिखाया US का हिस्सा ! फ्रैंच राष्ट्रपति की निजी चैट भी की लीक

◾बांग्लादेश में कुछ बड़ा होने वाला है? भारत ने राजनयिकों के परिवार वापस बुलाए

◾तीन बड़ी भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा उजागर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तकनीकी प्रमुख सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार, एसओजी की बड़ी कार्रवाई

◾बीजेपी में अब नितिन नबीन युग: पीएम मोदी ने कहा, विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण कालखंड में भाजपा का नेतृत्व युवा हाथों में

◾SIR सुनवाई के लिए कोलकाता में पेश हुए इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहम्मद शमी, बोले- एसआईआर से किसी को नुकसान नहीं

◾भारत और यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के करीब: यूरोपीय आयोग अध्यक्ष

◾Protest Against Trump: ट्रंप के ‘फैसलों’ के खिलाफ सड़क पर जनता, सरकार के एक साल पूरा होने पर देशभर में विरोध

◾​ईरान में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स का दूसरा बैच भारत लौटा:अब तक 200 से ज्यादा सुरक्षित पहुंचे

◾​मनरेगा को बचाने के लिए कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन, रायबरेली में राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

◾तमिलनाडु: राज्यपाल आरएन रवि का विधानसभा से वॉकआउट, स्टालिन बोले- सदन और परंपराओं का अपमान

◾​ट्रंप का नॉर्वे के पीएम को मैसेज- आपने मुझे नोबेल नहीं दिया, अब ग्रीनलैंड पर पूरा नियंत्रण चाहिए

◾​भाजपा नेता की जम्मू को अलग कर राज्य बनाने की मांग, कहा- कश्मीरी देश के प्रति वफ़ादार नहीं

◾​​साइना नेहवाल ने किया संन्यास का ऐलान, बोलीं- घुटने की समस्या से परेशान

◾​UAE को ‘न्यूक्लियर अंब्रेला’ देगा भारत? द‍िल्‍ली में हो गई डील डन

◾लंदन में चीन बनाने जा रहा है ‘सुपर दूतावास’, सरकार ने दी मंजूरी तो भड़के विपक्षी

◾बांग्लादेश में मिली हिंदू स्टूडेंट की फूली हुई लाश, मैनेजमेंट पढ़ रहा था बेटा

◾लगातार दूसरे दिन शेयर बाजारों में आई बड़ी गिरावट…सेंसेक्स 1066 अंक लुढ़का, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

◾जोधपुर से गुवाहाटी के लिए विशेष ट्रेन का ऐलान: लंबी दूरी के यात्रियों को मिली बड़ी राहत

◾सूर्या बोले- ईशान किशन नंबर-3 पर खेलेंगे:श्रेयस अय्यर को मौका नहीं; न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पहला टी-20 आज

==================================

==================================