नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट

For Free Job & News Updates Join Hisar Times News Group

👇

https://chat.whatsapp.com/EHzVoGH50MdINoYniG4crH

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिसार टाइम्स – पंचायत राज एवं विकास मंत्री कृष्णलाल पंवार की गैरमौजूदगी में वीरवार को आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में राजदरबार स्पेस टाउनशिप का मुद्दा गर्माया रहा। उपायुक्त महेंद्रपाल ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए, वहीं जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने कहा कि राजदरबार स्पेस को नोटिस दिया है

लघु सचिवालय में हुई बैठक में राजदरबार स्पेस निवासी व प्रार्थी अविनाश भाटिया ने पैसे देने के बाद भी राज दरबार बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड पर प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाने की शिकायत की। भाजपा नेता प्रवीण जैन ने कहा कि राजदरबार स्पेस में काफी गड़बड़ियां हैं। डीटीपी ने हाल ही यहां दो भवनों को भी सील किया है। 

शांति नगर हिसार में परिवार पर हमले व वाहन तोड़फोड़ मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

हिसार टाइम्स – हिसार पुलिस ने शांति नगर क्षेत्र में हुए वाहन तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 जनवरी को शांति नगर, हिसार निवासी जीनत नागपाल पत्नी अतुल नागपाल ने थाना HTM हिसार में शिकायत दर्ज करवाई कि शाम करीब 6 बजे उनके पति हैप्पी के साथ आरोपियों ने रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी। कुछ समय पश्चात आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के घर के बाहर खड़ी कार व दो स्कूटी को तोड़कर नुकसान पहुंचाया।

शिकायत के अनुसार जब शिकायतकर्ता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर गंडासी से हमला करने का प्रयास किया, छीना-झपटी के दौरान उसकी चेन गिर गई तथा जान बचाने के लिए उसे पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ी। आरोपियों द्वारा उसकी 9 वर्षीय बेटी पर भी हमला करने का प्रयास किया गया। पड़ोसी के गेट पर गंडासी के वार के निशान पाए गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना HIM हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी की पहचान तरुण कांत उर्फ पोपी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों व शिकायतकर्ता पक्ष के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी, इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ उपरांत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की पहचान व भूमिका की जांच जारी है।

पटेल नगर हिसार में ई-रिक्शा–पिकअप विवाद में चार आरोपी गिरफ्तार

हिसार टाइम्स – PLA चौकी पुलिस ने पटेल नगर हिसार में हुए ई-रिक्शा–पिकअप विवाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटेल नगर निवासी सुरेश, सुभाष, जतिन व सचिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी जतिन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त छुरी भी बरामद की है।

पीएलए चौकी प्रभारी एएसआई अनूप ने बताया कि पुलिस चौकी को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुलान, फतेहाबाद निवासी राजबीर सिंह को लड़ाई-झगड़े में चोटें आने के कारण सिविल अस्पताल हिसार में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सिविल अस्पताल पहुंची, जहां घायल राजबीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत के अनुसार राजबीर सिंह पिकअप गाड़ी पर ड्राइवर है। दिनांक 21 जनवरी को वह पटेल नगर हिसार में हार्डवेयर का सामान सप्लाई करने गया था। सामान उतारने के दौरान गाड़ी मोड़ते समय उसका एक ई-रिक्शा चालक से विवाद हो गया। विवाद के दौरान ई-रिक्शा चालक द्वारा गाली-गलौज की गई और कुछ ही देर में 5-7 अन्य युवक मौके पर आ गए, जिन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

इसी दौरान आरोपी जतिन ने उस पर छुरी से वार कर दिया। पुलिस वाहन के मौके पर पहुंचने पर सभी आरोपी फरार हो गए। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी सुरेश, जो ई-रिक्शा चालक है, का ही पिकअप चालक राजबीर से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अन्य आरोपियों को मौके पर बुलाया। आरोपियों ने मिलकर राजबीर के साथ मारपीट की, जबकि जतिन ने छुरी से वार किया।

पुलिस ने आरोपी जतिन से वारदात में प्रयुक्त छुरी बरामद कर ली है। सभी आरोपियों को पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नागरिक अस्पताल में सुधारीकरण 50 पोर्टेबल टेबल ट्रॉली आई !

हिसार टाइम्स – हिसार के महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए लॉकर वाली 50 पोर्टेबल दराज खरीदी गईं हैं। इन्हें अंग्रेजी में बेड साइड ट्रॉली या हिंदी में बहुउद्देश्यीय टेबल ट्रॉली कहा जा रहा है। इसमें लॉकर भी होने के कारण मरीजों का कीमती सामान सुरक्षित रहेगा। फर्नीचर भी खरीदा गया है।
इससे पहले अस्पताल का सुधारीकरण वहां नए बिस्तर और बेड भी मंगाए जा चुके हैं।

इनमें से कई बेड रिमोट की सहायता से भी नियंत्रित किए जा सकते हैं। वहीं अस्पताल के सुधार कार्य से पहले इसकी बाहरी दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जा सके हैं क्योंकि अभी वहां अग्निसुरक्षा और वातानुकूलन संबंधी कई कार्य बचे हैं। अस्पताल की पीएमओ डॉ. रीना जैन का कहना है अस्पताल में मरीजों को सभी जरूरी संसाधन और अधिकतम सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

खुलासा : बैंक लूटने वाले सभी आपस में पक्के दोस्त, मजदूरी करते पर ख्वाब ऊंचे, हिस्सा बाट अपने-अपने ठिकाने पर गए थे !

हिसार टाइम्स – अग्रोहा क्षेत्र के गांव नंगथला के हरियाणा ग्रामीण बैंक में 11 जनवरी की रात 28 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। इस मामले में छह आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है जिनमें से चार गिरफ्तार हो चुके हैं। स्पेशल पुलिस की टीम आरोपियों से सीन रीक्रिएट करवाएगी। ताकि पता चल सके कि किस तरह से वारदात को अंजाम दिया। वहीं, चोरी किए गए रुपयों को बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिए गए तीन आरोपियों को लेकर पंजाब और बिहार रवाना हो गई है।

जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वालों में शामिल पांच आरोपी बिहार के और एक पंजाब का रहने वाला है। सभी का आपस में संपर्क हैं। किसी ने गाड़ी की व्यवस्था की तो किसी ने औजारों की। वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब जाकर सभी ने अपना-अपना हिस्सा बांट लिया था। इसके बाद अपने-अपने ठिकानों पर चले गए। वारदात से पहले सभी आरोपियों ने बैंक की पिछली दीवार के पास बैठकर शराब पी थी।

पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को आठ दिन के रिमांड पर लिया। हालांकि इनसे चोरी किए रुपयों को बरामदगी नहीं हो सकी है। जांच में सामने आया है कि चोरों को इस बात की जानकारी थी कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं रहता। बैंक में सिर्फ दो ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनमें से एक को चोरों ने तोड़ दिया जबकि, दूसरे की तार काटते हुए एक चोर सीसीटीवी में कैद हो गया।

वारदात को अंजाम देने वाले बिहार के सभी आरोपी आपस में पक्के दोस्त हैं। भले ही ये मजदूरी करते हैं लेकिन ख्वाब ऊंचे हैं। कुंदन ने बैंक के बारे में अपने साथियों को बताया था। फिर सभी ने मिलकर चोरी की साजिश रची। इनका फोन इस्तेमाल करना ही सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुआ। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी चेतन से पूछताछ जारी है। पहले पकड़े गए तीनों आरोपियों को लेकर टीम पंजाब व बिहार रवाना हुई है।

◾जनगणना 2027 की अधिसूचना जारी! पहले चरण में घरों की गिनती के लिए 33 सवालों की लिस्ट रिलीज

◾जम्मू में सेना की गाड़ी 400-फीट गहरी खाई में गिरी:10 जवानो की मौत, 11 घायल; सड़क पर बर्फ के चलते फिसली गाड़ी

◾युद्ध का अंत नजदीक? UAE में 23 जनवरी से यूक्रेन, रूस और US की त्रिपक्षीय बैठक

◾WEF में ट्रंप पर गरजे कैलिफोर्निया के गवर्नर, बोले-“अमेरिका पर ‘डॉन’ कर रहा राज, कांग्रेस बनी तमाशबीन”

◾प्रदेश सरकार ने सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदले, गायत्री राठौड़ जयपुर की प्रभारी सचिव बनी

◾अटैक से किया मना और सेना भी हो रही तैयार, ईरान पर हमले की पुरानी चाल चल रहा अमेरिका

◾हरिद्वार में अमित शाह-रामदेव ने एक-दूसरे के पैर छुए:CM धामी संग हॉस्पिटल का उद्घाटन किया; प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी हिरासत में

◾डंपर ने परिवार को कुचला, पति-पत्नी और बेटी की मौत:बेटी को JEE मेन का पेपर दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश से ग्वालियर आए थे दंपती

◾खतरे में हिमाचली सेब का भविष्य:प्रोफेसर सतीश बोले-तापमान में उछाल होना अच्छा संकेत नहीं; एपल बेल्ट सिकुड़ रही, चिलिंग घटी

◾​गर्ल्स हॉस्टल से लड़कियां सप्लाई कर रहीं ब्राउन शुगर–ड्रग:बिहार की सबसे बड़ी तस्कर किरन से डील, बोली- मेरे पास 500 लड़कियों का नेटवर्क

◾​अमृतसर ग्रेनेड हमले का मामला: एनआईए ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों में कई स्थानों की तलाशी ली

◾पार्टी की बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल का बयान, कहा “कांग्रेस पंजाब चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी, नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं”

◾​1984 सिख विरोधी दंगा मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार बरी

◾​टी-20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का एलान- भारतीय ज़मीन पर नहीं खेलेंगे

◾​​ट्रम्प और रूट्टे के बीच ग्रीनलैंड पर ‘भविष्य के समझौते’ की रूपरेखा तैयार, वापस ली टैरिफ की धमकी

◾​मोदी को पीछे हटने और गरीबों के एकजुट होने का मौका है मनरेगा बचाने की लड़ाई : राहुल

◾ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने पीएम मोदी को किया फोन, द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई बात

◾पटना में 13 लाख टन से अधिक पुराने कचरे का निस्तारण, केंद्र की डंपसाइट रेमेडिएशन योजना में बिहार के 8 शहर शामिल

◾गो-तस्करी रैकेट के खिलाफ ओडिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 बैंक खाते फ्रीज, करोड़ों की नकदी-वाहन जब्त

◾चुनाव आयोग ने विश्व के सामने प्रस्तुत किया अपना डिजिटल मंच ईसीआईनेट, दूसरे निकायों को प्रौद्योगिकी सहयोग की पेशकश

◾बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने पर PAK में ही बवाल, PM को लोग कह रहे गद्दार; चाटुकार

◾BMC में चलेगा महिला राज, मुंबई को फिर मिली महिला मेयर

◾गुजरात ने तोड़ा हार का सिलसिला, यूपी के खिलाफ जीत से रोमांचक हुई WPL प्लेऑफ की रेस

==================================

==================================