
हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की लेक्चर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है यह केस छात्र की शिकायत पर दर्ज हुआ है छात्र के अनुसार लेक्चर ने उसे भारी क्लास में नीच और कमिना कहकर बेइज्जत किया

इस तरह के जाति सूचक शब्द सुनकर वह अपने आप को शर्मसार महसूस कर रहा है तथा मानसिक रूप से परेशान है और पढ़ाई नहीं कर पा रहा है पुलिस ने महिला लेक्चरर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट अनुसार केस दर्ज कर लिया है छात्र रितेश भूना जिला फतेहाबाद निवासी है पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह GJU में बैचलर आफ फिजियोथैरेपी द्वितीय वर्ष का छात्र है कक्षा में उसकी मैडम उसे नीच तथा कमिना कहती है उसके साथ जातीय भेदभाव करती है

जिससे वह बहुत परेशान रहता है छात्र ने कहा कि उसने कई बार मैडम से विनती की कि मुझे नीच और कमीन मत कहा करो मगर मैडम नहीं मानती और बार-बार जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करती हैं जिस वजह से मैं बहुत आहत हूं व पुलिस में कंप्लेंट कर कार्रवाई करने की अपील की है

