हिसार में फिर से एक बार हवाई जहाज उड़ाने के अटकले तेज है हरियाणा में इस साल लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने है. ऐसे में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार चुनाव में जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. जिसके चलते गठबंधन सरकार प्रदेश में विकास की रफ्तार को बढ़ावा दे रही है इसी कड़ी के अंतर्गत हिसार एयरपोर्ट इसी साल अप्रैल से शुरू हो जाएगा। हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू रूट पर हवाई जहाज चलेंगे। यह दावा सोमवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिविल एविएशन एवं एलिनेस एयर कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद किया।

उन्होंने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। विमान यात्राएं शुरू करने के लिए जल्द ही इस कंपनी के साथ एमओयू भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिसार से शुरू होने वाली सेवाएं एयर कनेक्टिविटी स्टेट वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) के अवधारणा पर होगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया न देना पड़े। उन्होंने बताया कि पहले चरण में हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू के रूट पर 70 सीटर हवाई जहाज चलाने का विचार है। विमान यात्रा शुरू होने के 90 दिन बाद रूट्स की दोबारा समीक्षा की जाएगी। अगर लोगों की डिमांड आती है तो लखनऊ, वाराणसी, अंबाला समेत अन्य शहरों के लिए भी हिसार से हवाई जहाज चलाए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार से एयर कनेक्टिविटी शुरू होने के बाद हिसार को काफी फायदा होगा। हिसार में रक्षा उद्योग व अन्य उद्योग धंधें बढ़ेंगे। इससे प्रदेश में राजस्व को बहुत फायदा होगा

You are doing excellent wok in bringing local news mainly to the reader. I wish uou congratulations an all success.
LikeLike
Thanks sir
LikeLike