डीए में बढ़ोतरी

नौकरी से नहीं हटाए जायेंगे गेस्ट टीचर्स

58 साल की उम्र तक पूरी सैलरी

चंडीगढ़,राज्य सरकार ने 12 हजार गेस्ट टीचर्स को महंगाई भत्ते (DA) में 4% बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. गेस्ट टीचर सर्विस एक्ट 2019 के तहत सरकारी कर्मचारियों की तरह ही गेस्ट टीचरों को समान लाभ मिलेगा. बढ़ोतरी की दरें पहली जुलाई 2024 से लागू होंगी.

मनोहर सरकार ने प्रदेश के गेस्ट टीचर्स को नए साल की बड़ी सौगात दी है. बता दें कि हाल ही में यमुनानगर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचरों पर लाठीचार्ज किया गया था, जिसके बाद से ही वो सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे लेकिन, प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति पर्व पर उन्हें ये खास सौगात देकर खुशियां मनाने का अवसर दिया है.

JOB

मनोहर सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स की मृत्यु पर उनके आश्रितों को 58 साल की उम्र तक पूरी सैलरी देने का फैसला लिया था. राज्य में 180 दिवंगत गेस्ट टीचर्स की पत्नियों को इस फैसले का लाभ होगा. गेस्ट टीचर्स लंबे समय से एक्स- ग्रेशिया का लाभ देने की मांग कर रहे थे.

नौकरी से नहीं हटेंगे गेस्ट टीचर्स

सीएम मनोहर लाल स्पष्ट कर चुके हैं कि गेस्ट टीचर्स की सेवा को नियमित नहीं किया जाएगा लेकिन उन्हें नौकरी से भी नहीं हटाया जाएगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उन्होंने कहा था कि हरियाणा में गेस्ट टीचर्स रिटायरमेंट यानि 58 साल की उम्र तक नौकरी पर बने रहेंगे.

JOB

अन्य खबरे

22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऑर्डर हुआ पास

https://hisartimesnews.com/2024/01/18/half-day-holiday-on-22-january/

हिसार में अब रिंग रोड एवं नए बाईपास बनाने की तैयारी https://hisartimesnews.com/2024/01/18/now-preparations-to-build-ring-road-and-new-left-pass-in-hisar