इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए NHAI ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है फास्टैग(Fastag) का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यदि अभी तक आपने फास्टैग की KYC नहीं की तो घबराने की जरूरत नहीं है

क्योंकि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) अपडेशन पूरा करने की समय- सीमा बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 कर दी है. यानि वाहन चालकों को एक महीने का समय और मिल गया है.NHAI ने कहा है कि वाहन चालक किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने फास्टैग की KYC अपडेट ज़रुर करें. वरना 29 फरवरी के बाद आपका Fastag काम करना बंद कर देगा. हाइवे अथोरिटी ने वाहन चालकों ने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा करें अन्यथा वाहन चालकों को चार गुणा तक टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ सकता है