मेडिकल ऑफिसर समेत 7 कर्मचारी गैर हाजिर मिले !
पटेल नगर स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्था का आलम !
हिसार (Hisar News) सीएमओ और डिप्टी सीएमओ की टीम अचानक स्वास्थ्य केदो पर निरीक्षण के लिए पहुंची. स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर गैर हाजिर मिले चिकित्सकों व कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया.पटेल नगर स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर, गावड़ गांव स्थित सीएचसी पर एक-एक मेडिकल ऑफिसर समेत सात कर्मचारी गैर हाजिर मिले। और काफी स्टाफ वर्दी में नहीं था

सीएमओ डॉ. सपना ने ड्यूटी के दौरान गैर हाजिर मिले चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पटेल नगर स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान एक मेडिकल ऑफिसर, एक नर्सिंग ऑफिसर, एक एलटी कार्यालय में नहीं मिले। कुछ कर्मचारी बिना वर्दी के थे, जिन्हें चेतावनी दी गई है। टीम ने वीरवार को धान्सू, भिवानी रोहिल्ला, आर्यनगर, टिब्बा दानासेर, ऋषि नगर स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की निरीक्षण किया।

सीएमओ डॉ. सपना ने बताया कि गावड़ गांव में सीएचसी पर मेडिकल ऑफिसर, एक दंत रोग विशेषज्ञ, एक नर्सिंग ऑफिसर के अलावा दो एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी गैरहाजिर थे। सीएमओ डॉ. सपना और डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजाें को बेहतर चिकित्सा समय पर मिले इसके मकसद से अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है।

निरीक्षण के के दौरान इन पहलुओं पर दिया जाता है ध्यान
सीएमओ ने बताया कि हम लोग निरीक्षण के दौरान जांचते हैं कि सीएसची, पीएचसी, अर्बन हेल्थ सेंटर पर चिकित्सक और अन्य स्टाफ समय पर आ रहा है या नहीं। केंद्रों पर लगी बॉयोमेट्रिक मशीन सही काम , कितने मामले लंबित हैं।चिकित्सक और अन्य स्टाफ वर्दी में आ रहा है या बिना वर्दी के।सीएल पर जाने से पहले चिकित्सक और कर्मचारी सूचना दे रहे हैं या नहीं।स्वास्थ्य केंद्रों पर शौचालय, पार्किंग बिजली आपूर्ति की क्या व्यवस्था है।अस्पताल परिसर के अंदर और बाहर दिशा सूचक लगे हैं या नहीं।स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे मरीजों को सुविधा मिल रही है या नहीं।एबुलेंस और दवाइयों की व्यवस्था।

