सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद यह पता चला है कि इस वारदात में 2 नहीं बल्कि चार से पांच लोग शामिल है

बदमाशों के हौसले बुलंद फिरौती मांगने के अगले दिन सोशल मीडिया पर वीडियो डाल दोबारा दी थी धमकी !

हिसार के मिल गेट एरिया में सचिन मेडिकल स्टोर से 20 लाख रुपए फिरौती मामले में नया पहलू सामने आया है सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद यह पता चला है कि इस वारदात में 2 नहीं बल्कि चार से पांच लोग शामिल है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की फिरौती मांगने के अगले दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया। इसमें कहा गया कि तुम्हारे पास तीन दिन है। वीडियो जारी करने के वाले आरोपी की पहचान विकास उर्फ चोटी के रूप में हुई है।

पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा कर देंगे। परंतु फिरौती मामले की वारदात को आज तीन दिन पूरे हो चुके हैं पर अब तक पुलिस के हाथ खाली है पुलिस के अनुसार उनके हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा रंगदारी मांगने के आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापे मारे गए हैं।

वहीं, पुलिस की सीआईए, स्पेशल स्टाफ और एचटीएम थाना पुलिस समेत अन्य टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। बदमाशों ने 2 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे मेडिकल स्टोर पर फायरिंग करने के बाद संचालक सचिन और मदन को पर्ची देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रुपये न देने पर अंजाम अच्छा नहीं होगा की धमकी दी थी।