कार चालक नशे में व ओवर स्पीड था!

एयरबैग खुलने से चालक को छोड़ बाकी सुरक्षित!

हिसार के आजाद नगर की नहर पार कोर्ट परिसर से पहले एक टोयोटा गाड़ी और ट्रक की भयंकर टक्कर हुई. टक्कर के दौरान गाड़ी में चार लोग सवार थे.गाड़ी चालक को चोटे आई हैं.मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसार के राजगढ़ रोड पर शुक्रवार रात गाड़ी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई बताया जा रहा है की गाड़ी सवार नशे में था और राजगढ़ रोड की तरफ से आ रहा था.जबकि ट्रक रेड लाइट क्रॉस कर रहा था गाड़ी चालक ने ओवर स्पीड व नशे में होने की वजह से गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक में जा लगी.गनीमत रही की टक्कर के दौरान गाड़ी के एयरबैग खुल गए जिस वजह से चालक को छोड़ बाकी तीन लोगों को चोटे नहीं आई.ट्रक ड्राइवर भी सुरक्षित है.पुलिस ने मौके पर पहुंचे दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है !