हिसार। बस स्टैंड के सामने अतिक्रमण कर रेहडी लगाने वाले व्यक्ति ने तहबाजारी इंचार्ज के घर जाकर गर्दन काटने की धमकी दी नगर निगम की तहबाजारी टीम के इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने बस स्टैंड के सामने अतिक्रमण कर रेहडी लगाने वालो को हटवाया था जिस पर एक व्यक्ति ने झूठे रिश्वत के केस में फंसाने और जान से मारने के लिए गर्दन काटने की धमकी दी है। टीम इंचार्ज ने मामले को लेकर निगमायुक्त प्रदीप दहिया को अवगत करवाया है। साथ ही उनसे इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। इस बारे में मिलगेट थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

निगमायुक्त के नाम लिखे पत्र में सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि तहबाजारी टीम शहर के विभिन्न बाजारों, सड़कों, फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाती है। इसी क्रम ने मैंने व मेरी टीम ने 29 व 30 अप्रैल को बस स्टैंड की मुख्य द्वार के साथ लगती दीवार के साथ लगने वाली रेहड़ियों को हटवाया। सुरेंद्र शर्मा के मुताबिक जिन लोगों को रेहड़ियों को हटवाया गया, उन्हीं में एक रेहड़ी लगाने वाले का पिता भूराराम 1 मई की सुबह मेरे घर पहुंचा। इस दौरान भूराराम ने झूठे रिश्वत के आरोप में फंसाने, परिवार को देख लेने और गर्दन काटने की धमकी दी।


