हिसार,तोशाम रोड पर शनिवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे होली एंजेल स्कूल की बस ने बाइक सवार भाई और बहन को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भाई बहन गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बी ए का पेपर देने के लिए तोशाम रोड स्थित शांति निकेतन कॉलेज में जा रहे थे. दोनों को राहगीरों व स्कूल स्टाफ ने उठाकर उपचार के लिए जिंदल अस्पताल में दाखिल करवाया.

शिकायत पर पुलिस ने बयान दर्ज करते हुए घायल योग नगर वासी निखिल उम्र 24 वर्ष वह बहन सपना 21वर्ष व उनके रिश्तेदार भरत ने बताया कि दोनों इग्नू से बी ए कर रहे हैं और दोपहर 1:00 बजे तोशाम रोड स्थित शांतिनिकेतन कॉलेज में एग्जाम था. दोनों बाइक पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे तोशाम रोड पर होली एंजेल स्कूल की बस का चालक लापरवाही से बस चल रहा था जब उनको क्रॉस करने लगा तो साइड मार दी इससे दोनों भाई-बहन नीचे गिरकर चोटिल हो गए. आरोप है कि बस चालक ने बैक गियर लगा दिया था जिससे निखिल को ज्यादा चोटे लग गई उसके सर कंधे हाथ व पैर में चोटे लगी हैं. कंधे में भी फ्रैक्चर हुआ है सपना के घुटने में एक हाथ में चोट लगी है

हालांकि इस दुर्घटना के बाद स्कूल वाहन चालक व अन्य स्टाफ घायल भाई बहन की मदद करते दिख रहे हैं बता दें कि बीते 3 दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है तीन दिन पहले मय्यड़ के पास डीपीएस स्कूल की बस में तीन वाहनों को टक्कर मारी थी

इधर होली एंजेल स्कूल प्रभंधन एवं ड्राइवर का कहना है की बाइक सवार काफी तेज गति से बाइक चला रहा था और बस को ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ दुर्घटना के बाद हमने दोनों को जिंदल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दोनों का इलाज चल रहा है.