
हिसार,रविवार देर रात ज्ञान केंद्र से लक्ष्मीबाई चौक की तरफ जाते हुए एक तेज रफ्तार सफेद रंग की टाटा सफारी गाड़ी अज्ञात कारणो के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जा पलटी.इस दौरान गाड़ी की टक्कर से स्ट्रीट लाइट का पोल भी टूट कर गिर गया बताया जाता है की गाड़ी चालक भी मामूली घायल हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार गाड़ी चालक ने नशा या शराब पी हुई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ हादसे के वक्त गाड़ी बहुत ज्यादा स्पीड पर थी पुलिस मामले की जांच कर रही है
▶घटना का वीडियो https://www.facebook.com/share/v/iRePvbxLx73Aupus/?mibextid=oFDknk


