हिसार के रामपुरा मोहल्ला निवासी पंकज शर्मा जो कि चंदन नगर में होम क्लीनिंग प्रोडक्ट की फैक्ट्री चलाते हैं को बीते दिनों में चार बार बाइक सवारों ने गाड़ी रुकवा कर जान से मारने की धमकी दी.व्यापारी के अनुसार उन्होंने पुलिस को अलग-अलग जगह पर दो बार शिकायत दर्ज करवाई है पर अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई

धमकी देने के मामले में रामनिवास राड़ा ने पीड़ित से मिलकर पूरी जानकारी ली। व्यापारियों के साथ बैठक कर घटनाक्रम का ब्योरा लिया। रामनिवास राड़ा ने पंकज शर्मा के कार्यालय में पहुंचकर व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापारियों से बातचीत के बाद एसएचओ व एसपी बात कर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी ने भरोसा दिलाया कि मामले में जल्द ही परिणाम सामने आएंगे।

पंकज शर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हर रोज 3 मोटरसाइकिल सवार लोग घर से फैक्टरी जाते हुए उनका रास्ता रोक कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे उनका वे और उनका पूरा परिवार भय के साए में है।
पीड़ित व्यापारी के अनुसार बीते बुधवार को दो स्प्लेंडर बाइक सवारो ने मेरी गाड़ी रुकवा कर चंदननगर का रास्ता पूछा. जब मेने उन्हें चंदननगर जाने का रास्ता बता दिया तब उन्होंने बाइक मोडते हुए मुझे धमकी दी की लाला तुझे 3 दिन के अंदर गोली मार देंगे व्यापारी ने बताया कि शिवरात्रि के दिन दोपहर 3:00 बजे दोबारा उन्हीं लड़कों ने मेरी गाड़ी रुकवा कर मुझे फिर से जान से मारने की धमकी दी तीसरी बार उन्होंने रविवार शाम 6:10 पर उसी रास्ते से जाते हुए फिर से मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की पर इस बार मेने गाड़ी नहीं रोकी तो उन्होंने मेरी गाड़ी के आगे अपनी बाइक अड़ा दी और दोनों बाइक सवार गंदी गालियां देते हुए मुझे फिर से धमकी देने लगे की या तो तुझे मार देंगे या तू हमें मार दे फिर बदमाशों ने देसी कट्टा निकाल कर गाड़ी की खिड़की में से मेरे कान पर लगा दिया

मेने गाड़ी भगाते हुए गाड़ी का शीशा ऊपर किया बदमाश जाते हुए बोलते गए कि लाला आज तो बच गया है कल तुझे मार देंगे.व्यापारी के अनुसार चौथी बार भी उन बदमाशों ने यह हरकत करी इस बार उन्होंने 10 साल के बच्चों को मेरी गाड़ी के आगे खड़ा कर दिया और खुद साइड में बाइक स्टार्ट करके झाड़ियां में छुपे रहे
रामनिवास राड़ा ने कहा कि अभी ऑटो मार्केट में तीन कारोबारियों से रंगदारी मांगने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है। अब सरेआम बदमाश धमकियां दे रहे हैं। शहर में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपराध पर रोक लगाने लिए बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। व्यापारी पंकज शर्मा को धमकी देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जए। हर कदम पर उनके साथ हैं।



