हिसार। शहर में सोमवार दोपहर को पटेलनगर स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर दो जूनियर छात्रों ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी दक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों ने बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई धोनी पर भी वार किए। दोनों को घायल हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उन्हें आपातकालीन कक्ष में रखा गया है वारदात के बाद से हमलावर छात्र फरार हैं। देर शाम तक इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई थी।

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन दक्ष ने बताया कि वह राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। दोपहर करीब 12:30 बजे छुट्टी होने के बाद वह घर जाने के लिए स्कूल से निकला तभी स्कूल में ही नौंवी और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्र आए। उन्होंने झगड़ा करना शुरू कर दिया। विरोध किया तो उसके सिर और कमर में चाकू से वार कर दिए। इस दौरान वहां पहुंचे उसके चचेरे भाई धोनी ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों फरार हो गए। उधर, इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि छात्रों ने किस वजह से दक्ष पर चाकू से हमला किया। उसके कान और पीठ पर चाकू से वार किए गए हैं। धोनी की पीठ पर चाकू से हमला किया

पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अजय ने बताया की स्कूल के आसपास इस तरह की वारदात नहीं हुई है। विद्यार्थी दक्ष बीते तीन दिन से बीमार था, जिस कारण वह छुट्टी पर था। सोमवार को स्कूल आया, लेकिन बीमार होने के कारण कक्षा प्रभारी से छुट्टी लेकर चला गया। हमलावर स्कूल के नहीं है। विद्यार्थी व उसके अभिभावक को स्कूल में बुलाया जाएगा। इसके बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।

आदमपुर में भव्य बिश्नोई के चुनाव कार्यालय में पूर्व सीएम का फोटो नहीं मिला जो की चर्चा का विषय बन गया

आदमपुर में भव्य बिश्नोई के चुनाव कार्यालय से गायब हुआ पूर्व सीएम मनोहर लाल का फोटो भव्य के नामांकन दाखिल कार्यक्रम से पहले कार्यालय में हवन किया चुनाव कार्यालय पर लगे बैनर्स में पूर्व सीएम मनोहर लाल की फोटो नहीं थी जो की एक चर्चा का विषय बन गया गौर तलब है की लोक सभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री ने भजनलाल पर तंज कसा था !

भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में समान रूप से विकास करवाया है – रणबीर गंगवा

बरवाला से भाजपा के प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने सोमवार को गांव डाबड़ा,मिरका,भगाना,लाडवा, खरड़ सातरोड खुर्द,सात रोड कला तथा मिल गेट क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 वर्षों में प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदला है.भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के समान रूप से विकास करवाया है 10 वर्षों से हमारी सरकार ने गरीब,युवा,महिला और अन्नदाता की उन्नति और समृद्धि के लिए संकल्पित होकर काम किया है !

आज यह दिग्गज भरेंगे नामांकन