
हिसार टाइम्स – नगर निगम के उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार बुधवार को तकनीकी शाखा की टीम ने तीन बिलि्ंडगों पर सिलिंग की कार्यवाही की। जिसमें आईटीआई के नजदीक मॉडल टाउन की बिलि्ंडग, तोशाम रोड ओम काम्पलैक्स के पास की बिलि्ंडग व पुरानी ऑटो मार्केट दुकान नम्बर 355 के ऊपर बनी बिलि्ंडग की सिलिंग कार्यवाही की गई।

जेई प्रवीन चौहान ने बताया कि तीनों बिल्डिंगों में नक्शे के अनुसार निर्माण नहीं किया हुआ था। जिसको लेकर भवन मालिकों को नोटिस दे दिए गए थे। उन्होंने बताया कि नोटिस का संतोष जवाब व नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य न करने पर तीनों बिलि्ंडगों को बुधवार नगर निगम की तकनीकी शाखा की टीम के द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई।
सिलिंग कार्यवाही के दौरान जेई प्रवीन चौहान, जेई कुशल, सोनू र्क्लक, डीईओ सज्जन व दिनेश, बेलदार सुनील व अजय मौजूद रहे।

