हिसार टाइम्स – हिसार में बदमाशों ने शीश महल के नजदीक एक होटल के बाहर फायरिंग की। इस दौरान 25 से 30 युवकों ने होटल के बाहर जमकर हंगामा किया। साथ ही उन्होंने होटल में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज भी की। हालांकि, पुलिस की गाड़ी का सायरन बजते ही युवक मौके से फरार हो गए।पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,

जिसमें युवक गली में हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक 4-5 राउंड हवाई फायरिंग करता हुआ भी दिख रहा है। इस दौरान एक गोली होटल के शीशे पर जा लगी। होटल कर्मचारियों ने बताया कि शटर बंद होने के चलते आरोपी होटल में नहीं आ सके। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिसार के अर्बन एस्टेट थाने में दर्ज शिकायत में कोथ कलां के सोनू ने बताया कि वह शीशमहल गली में एक होटल का कर्मचारी है। 29 दिसंबर को वह अनूप और मंजीत के साथ होटल में मौजूद था।

रात करीब 10:15 बजे उन्हें शोर सुनाई दिया। इसके बाद वे होटल के नीचे गया तो देखा कि गली में युवकों के बीच झगड़ा चल रहा था। 2 लड़के दूसरे होटल में कर्मचारी थे और उन्होंने देखा कि 4-5 युवक एक होटल के लड़के को बुरी तरह पीट रहे थे। हम उसे बचाने गए। फिर हम अपने होटल में वापस आ गए। सोनू ने पुलिस को बताया कि कुछ देर बाद 25-30 लड़के आए। उनमें से एक ने होटल के शीशे पर गोली मारी और हवा में फायर भी किया। वह शीशे के पास बैठा था और गोली लगने से बाल-बाल बच गया। युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज की और होटल पर ईंट-पत्थर फेंक मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !

हिसार जिले की अन्य मुख्य खबरें…

▪️ हिसार शहर के पाश इलाकों में कोठियों के बाहर खड़ी महंगी गाड़ियां चुराने वाले हरियाणा राजस्थान के अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को सीआईए वन ने गिरफ्तार किया है व चोरी शुदा 2 स्कॉर्पियो,एक i20 गाड़ी, एक अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किए है !

▪️ हिसार रेलवे रोड स्थित आर डी सिटी सेंटर में निगम के तत्कालीन बिल्डिंग इंस्पेक्टर की शॉप मिली है बेसमेंट में बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने 5,72,000 की शॉप खरीदी हुई है, शिकायतकर्ता आरटीआई कार्यकर्ता तिलक राज ने आरोप लगाया है की बिल्डिंग मालिक ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर को यह शॉप गिफ्ट में दी थी !

▪️हिसार,प्रदेश में बालसमंद फिर सबसे ठंडा रहा जहां दिन का पारा 10.4 डिग्री तथा रात का पर 6.5 डिग्री रहा !

▪️हिसार,सिरसा रोड स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर लघु शंका करने से टोकने पर स्कार्पियो सवार युवकों ने कार्यालय में चौकीदार को पीटा और तोड़फोड़ की !

▪️हिसार,नगर निगम ने बंदर पकड़ने के लिए एजेंसी को टेंडर अलॉट कर दिया है एजेंसी को प्रति बन्दर 1429 रुपए दिए जाने का एग्रीमेंट हुआ है !

▪️हिसार के डाबडा चौक पर तेज रफ्तार थार गाड़ी ने कोचिंग सेंटर में बायोलॉजी पढ़ाने वाली शिक्षिका निकिता भारती को पीछे से टक्कर मारी जिससे उनके पांव में काफी चोटे आई है, राहगीरों ने थार गाड़ी चालक को रुकवाया और निकिता को उपचार के लिए क्लीनिक पहुंचाया !

▪️ हिसार की महावीर कॉलोनी में रविवार को पश्चिम बंगाल की रेलवे पुलिस और हिसार के 12 क्वार्टर चौकी पुलिस पर हमला कर हिरासत से वांछित आरोपी को छुड़वाने के मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है !

देश और राज्य से मुख्य खबरें….

▪️दिल्ली – डल्लेवाल मरण व्रत को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने की थीं अहम टिप्पणियां सरकार से मांगा है जवाब।अस्पताल में भर्ती नहीं करा सकी पंजाब सरकार; चीफ सेक्रेटरी–DGP पर अवमानना केस संभव।

▪️हरियाणा में नए साल पर 100 करोड़ का कारोबार
गुरुग्राम, करनाल में होटल बुक, पब-बारों में 25,000 के पैकेज, स्नो थीम पार्टी का क्रेज।

▪️अमेरिका को बड़ा खतरा, चीनी हैकर्स ने US ट्रेजरी डिपार्टमेंट को हैक किया, कई डॉक्यूमेंट हासिल किए !

▪️उत्तर प्रदेश में जल्द बनकर तैयार होंगे तीन विश्वविद्यालय, सीएम योगी का आदेश।

▪️मुरादाबाद में मिला 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर, गर्भगृह की खुदाई में निकला शिवलिंग।

▪️जैसलमेर में धरती फाड़कर निकला 60 लाख साल पुराना पानी? भू-जल विशेषज्ञों का चौंकाने वाला खुलासा।

▪️ BJP बोली- देश शोक में, राहुल न्यू ईयर मनाने वियतनाम गए;।

▪️तमिलनाडु: वर्ष 2024 के अंतिम दिन मदुरै के मीनाक्षी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

▪️गुवाहाटी (असम): वर्ष 2024 के अंतिम दिन भक्तों ने मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की

▪️शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना की।

▪️श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी है।

▪️स्पैडेक्स के प्रक्षेपण पर केंद्रीय मंत्री ने जताई खुशी, कहा- अंतरिक्ष में डॉकिंग करने वाला भारत चौथा देश !