हिसार टाइम्स – हिसार के भगत सिंह चौक के पास सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आसपास के बाजारों के घी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया इस छापेमारी में 2 देसी घी की दुकानों में चेकिंग की और 15 किलो देसी घी को नष्ट करवाया।सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड के सब इंस्पेक्टर साधुराम तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल की टीम वीरवार दोपहर करीब 12 बजे बाजार में पहुंची।

टीम ने गांधी बुत से वाल्मीकि चौक के बीच बनी दो दुकानों में छापेमारी की। नीरज किराना स्टोर, गोयल घी भंडार पर सैंपल भरे । दुकान संचालक सतीश कुमार नागपाल निवासी संत नगर हिसार दुकान पर मौजूद मिला। दुकान में रखे घी के दस्तावेज मांगने पर वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। निरीक्षण के दौरान दुकान में 62 किलोग्राम खुला घी, 12 किलोग्राम घी प्लास्टिक थैली, 5 डिब्बे मधु मार्का देसी घी , 20 लीटर घी नमस्ते इंडिया मार्का, 8 लीटर घी डेयरी लैक मार्का, किंग रिफाइंड एक टिन , 25 लीटर घी वीटा मार्का और वनस्पति 5 टिन मिले ।

इस प्रकार गोयल देसी घी स्टोर दिल्ली गेट हिसार का निरीक्षण किया गया। दुकान संचालक सुरेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 5. हिसार मौके पर मिला। दुकान में रखे घी के दस्तावेज मांगने पर दुकान संचालक ने दुकान का लाइसेंस प्रस्तुत किया, लेकिन दुकान में रखा घी लाइसेंस के मुताबिक सही नहीं पाया गया, जो 22 जनवरी 2027 तक वैध पाया गया।निरीक्षण के दौरान दुकान में 60 किलो ग्राम खुला घी, 35 लीटर घी वीटा मार्का, 15 लीटर घी अमूल मार्का, 15 लीटर घी पतंजलि मार्का, 10 लीटर घी पारस मार्का, 22.50 लीटर घी मधु मार्का, 48 लीटर बिना मार्का, 40 लीटर बिना मार्का,

11 लीटर घी महान मार्का, 12 लीटर घी सुपर हरियाणा मार्का, 1.50 किलोग्राम घी हैटसन मार्का, 18 टिन घी अवसर वनस्पति मार्का ,18 टीन रिफाइंड सोया तेल मिला,इसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरु की गई । करीब तीन से चार घंटे तक जांच की प्रक्रिया चली। वहीं, इसके सैंपल भी लैब भेजे गए हैं। इस छापेमारी को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर पवन चहल ने बताया कि नकली घी बनाने के बारे में बार-बार शिकायत मिल रही थी। इसी के आधार पर आज सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की ज्वाइंट टीम ने कार्रवाई की है। इस दौरान एक दुकान से 19 किलोग्राम घी में फंगस लगी मिली थी, जिसे नष्ट करवा दिया गया जबकि 2 दुकानों से घी के सैंपल लेकर लैब भेजा गया है।

रिपोर्ट आने पर कानूनी कारवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि दुकानों के लाइसेंस संबंधित कागजात नहीं मिलने पर नोटिस भी दिए गए हैं। साथ में आमजन से अपील की कि मार्केट में उपलब्ध सस्ता घी ना खरीदें। सस्ते घी की ज्यादा बिक्री होने पर ही मिलावटखोरों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि विभाग से संबंधित ईमेल आईडी और फोन नंबर पर आमजन खाद्य वस्तुओं में मिलावट की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। देसी घी की इन दुकानों पर खराब गुणवत्ता वाले घी को मौके पर ही नष्ट कराया गया। टीम ने घी के सैंपल भी भरे हैं।

हिसार व हरियाणा के मुख्य खबरें…

▪️ उपायुक्त अनीश यादव ने खनन विभाग के अधिकारियों के अवैध खनन मामले पर अंकुश लगाने के लिए साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज व जुर्माना करने के निर्देश दिए हैं !

▪️ टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव 4 जनवरी को होगा, 9 पदों के लिए होगा मतदान !

▪️ नव वर्ष पर इंसानियत फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से रेलवे रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए !

▪️ वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब में नव वर्ष पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया,हवन का संचालन ब्रह्ममहाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद ने किया !

▪️हरियाणा कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी पर केंद्रीय नेतृत्व सख्त हो गया है पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को फ्री हैंड बंद करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने प्रभारी दीपक बाबरिया को पावरफुल कर दिया है !

▪️ हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो ने नूह की आर्थिक अपराध शाखा EOW के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर यशपाल को ₹1 लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है,यशपाल गुरुग्राम के राजीव चौक पर रिश्वत की रकम लेने के लिए पहुंचा था FIR से नाम हटाने के बदले रिश्वत मांगी थी !

▪️पानीपत में पुलिस हैड कांस्टेबल समेत तीन लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने पुलिस चौकी के बाहर खुदकुशी कर ली,आरोप है कि पुलिस वाले को रिश्वत देने के लिए ₹5000 नहीं थे वह जेल की धमकी दे रहा था तो पीड़ित ने जहर निगला !

▪️ हरियाणा प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने अपनी इसराना विधानसभा में सार्वजनिक स्थानों पर लोहे के बेंच, हैंड पंप और वाटर कूलर में किए गए घोटाले में बीडीपीओ समेत पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, इनमें लेखाकार सहायक और 2 JE भी शामिल है जांच में पता चला है कि सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले लाखों रूपये के लोहे के बेंच,पानी के हैंड पंप और वाटर कूलर लगाने में अनियमितता पाई गई है और यह करीब 3 से 4 करोड रुपए का घोटाला हो सकता है !

▪️ भारत सरकार की ओर से खेल पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है, इसमें हरियाणा के 4 और पंजाब का 1 खिलाड़ी शामिल है,हरियाणा में सबसे ऊपर शूटर मनु भाकर का नाम है जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में देश को दो ब्रोँज मेडल दिलाएं, उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड दिया जाएगा वहीं हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा,हॉकी प्लेयर संजय कालीरावण और रेसलर अमन सहरावत को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा,इंडियन हॉकी टीम के कप्तान पंजाब के हरमनप्रीत सिंह को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा !

▪️ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मार्च में प्रस्तावित बजट के लिए परी बजट की चर्चा शुरू कर दी है, इस बार यह बजट 2 लाख करोड़ तक का हो सकता है जो कि पिछले बार के बजट से करीब 10 हज़ार करोड़ ज्यादा है सीएम बनने के बाद वह अपना पहला बजट पेश करेंगे !

▪️ हिमाचल से भी ज्यादा ठंडा हरियाणा,शिमला और मनाली में तापमान 16 डिग्री के आसपास बना हुआ है,जबकि हरियाणा के सभी शहरों का तापमान 14 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी से मौसम बदलेगा और बारिश की संभावना है !

बिजनेस समाचार….

▪️ स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO 6 जनवरी को ओपन होगा 8 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, कम से कम 14,980 इन्वेस्ट करना होगा !

▪️ सेंसेक्स 1436 अंक चढ़कर 79943 पर बंद हुआ,निफ्टी भी 445 अंक चढ़ा, ऑटो और आईटी शेयर्स में ज्यादा बढ़त,आयशर मोटर्स में 8.55% की तेजी !

▪️ चांदी 1,112 रुपए महंगी होकर 87,167 रुपए प्रति किलो बिक रही है,सोने में रुपए 496 का उछाल !

▪️ 40,000 करोड़ का हो सकता है JIO का IPO यह अब तक का सबसे बड़ा इशयू होगा !

▪️ सोने से इस साल भी 20% रिटर्न की उम्मीद, बड़े देशों में तनाव,ट्रंप के आक्रामक रुख के चलते सोने में तेजी रहेगी जारी !

खेल समाचार

▪️ भारत और ऑस्ट्रेलिया में पांचवा टेस्ट कल से सिडनी में, 13 साल से नहीं हारा है भारत, यहां पिछले तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं !

▪️ सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय, टीम से अलग-थलग दिखे, प्रैक्टिस में देर से आए कोच सिलेक्टर ने की बुमराह से बात !

▪️ श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे T20 में हराया 2-1 से जीती सीरीज !

अब तक की बड़ी खबरें…..

▪️ ‘किसान नेता डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने के लिए नहीं कहा’, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकारा !

▪️सुप्रीम कोर्ट ने अब पंजाब सरकार को डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की समय सीमा छह जनवरी तक बढ़ा दी है। डल्लेवाल बीती 26 नवंबर से आमरण अनशन कर रहे हैं !

▪️शिव मंदिर विवाद के बीच PM मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह भेजी चादर, पीएम मोदी की तीसरी पारी में यह पहली चादर !

▪️मनमोहन सिंह का स्मारक राजघाट के पास बन सकता है, केंद्र ने परिवार को जगह सुझाई; जमीन लेने के लिए ट्रस्ट बनेगा, वही आवेदन करेगा !

▪️सीएम नीतीश कुमार के लिए खुले हैं दरवाजे’, लालू प्रसाद के इस बयान से सियासी गलियारे में हलचल तेज !

▪️ ‘बांग्लादेशी आतंकियों को प्रवेश देकर बंगाल को अस्थिर करने की साजिश’, ममता का बीएसएफ पर बड़ा आरोप !

▪️राजस्थान में अरविंद केजरीवाल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, भीड़ के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे; सालासर बालाजी धाम पहुंचे थे !

▪️राजस्थान के खैरथल शहर से लगते किरवारी गांव में 7 साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला, उसके सिर और पैर को खा गए,पेट को इतना नोचा कि आंते बाहर आ गई, चमड़ी सहित बाल उखाड़ डाले, लहूलुहान बॉडी जिसने भी देखी,उसका कलेजा मुंह को आया,बच्ची अपनी बहनों के साथ खेत से घर लोट रही थी, तभी यह हादसा हुआ !