▪️अर्बन एस्टेट बूथ पर ढाई घंटे से EVM खराब हंगामा, वोटिंग में नहीं दिखा रुझान 5 बजे तक 45.9% मतदान

हिसार टाइम्स -हिसार के सेक्टर 16-17 कम्युनिटी सेंटर में फर्जी मतदान की बात सामने आने के बाद युवक ने हंगामा किया। बीजेपी कैंडिडेट डा. सुमन यादव के एजेंट ने निर्दलीय उम्मीदवार सुमन श्योराण पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। हिसार नगर निगम व नारनौंद नगर पालिका में वोटिंग खत्म हो गई है। सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चली । नतीजे 12 मार्च को आएंगे। जिले 6 बजे तक 51.9% वोटिंग हुई । हिसार के अर्बन एस्टेट में बनाए गए बूथ नंबर 145 में EVM खराब होने की वजह से ढाई घंटे से वोटिंग रुकी रही।

लोग बिना वोट दिए वापस लौटे । इसी बूथ पर दिन में भाजपा के 2 बूथ अध्यक्ष वोटर लिस्ट लेकर मतदान केंद्र में घुस गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बहसबाजी की। वोटिंग के दौरान अर्बन एस्टेट बूथ पर हंगामा हो गया। भाजपा के बूथ अध्यक्ष नितिन सरदाना वोटर लिस्ट लेकर मतदान केंद्र में घुसने लगे। यह देख पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया। इस पर वे पुलिस से भिड़ गए और कहा कि हम बूथ अध्यक्ष हैं।पार्टी ने हमारी ड्यूटी लगाई है। हमें अंदर जाने से नहीं रोक सकते। मगर, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों के बीच खूब बहस हुई। आखिर में भाजपा नेता को पोलिंग बूथ के परिसर से बाहर जाना पड़ेगा।

▪️कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास राड़ा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय-2 में मतदान किया। राड़ा ने कहा कि भाजपा के मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली और सभी पार्षद कैंडिडेट चुनाव जीतेंगे।

▪️इससे पहले दोपहर में दिव्यांग सुमित कुमार जब अपने बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। सुनील कुमार ने कहा कि, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कोई सुविधा नहीं है, रैंप का गेट बंद है। व्हील चेयर तक नहीं है।

▪️हिसार से भाजपा के मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली ने सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान किया।

▪️देश की सबसे अमीर महिला हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने आईटीआई बूथ पर पहुंचकर वोट डाला।

▪️पूर्व मंत्री कमल गुप्ता पत्नी प्रतिभा गुप्ता, बेटे अनीश गुप्ता और मां के साथ मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बागियों के भाजपा को समर्थन पर कहा कि जयचंदों (बागियों) की पार्टी में कोई जगह नहीं है।