नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..

हिसार टाइम्स – हिसार की विधायक सावित्री जिंदल की फर्जी आईडी बनाकर शातिरों ने ठगी का प्रयास किया। ठगों ने जिंदल ग्रुप के नाम से पोस्ट डाली है। ठगों ने लिखा है कि कंपनी में 50 हजार रुपये का निवेश करने पर 3 दिन में 2.50 लाख रुपये मिलेंगे। विधायक के पीए ललित शर्मा की शिकायत पर साइबर सेल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ललित शर्मा ने बताया कि वह इंटरनेट पर निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के नाम से सर्च कर रहा था।

इस दौरान सावित्री जिंदल के नाम से आईडी दिखाई दी, जिस पर विधायक सावित्री जिंदल की फोटो थी। उस आईडी पर पांच हजार फ्रेंड लिस्ट में दिखाई दे रहे हैं। साइबर अपराधी ने फर्जी आईडी बनाकर उस पर एक पोस्ट डाली हुई है। इसमें लिखा है कि हम जिंदल स्टील पावर, माईनिंग, ऑयल एंड गैस और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के सीएसआर पर निवेश कर रहे हैं। आप तीन दिनों में कमाई कर सकेंगे। न्यूनतम निवेश 50 हजार रुपये है। तीन दिन बाद 2.5 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह आपके लिए स्टील, बिजली, खनन, तेल, गैस और बुनियादी ढांचे के साथ-साथ कमाई करने एवं जीवन बदलने वाला है। सावित्री जिंदल के नाम से ही इंटरनेट पर एक और फर्जी आईडी बनाई हुई है। उस आईडी पर भी विधायक की फोटो लगाई हुई है।

विधायक सावित्री जिंदल के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी के स्क्रीन शॉटस मैंने पुलिस को दे दिए हैं। इसके अलावा दोनों फर्जी आईडी के यूआरआल नंबर भी दिए हैं। किसी साइबर ठग या गिरोह ने यह फर्जी आईडी बनाई है। सावित्री जिंदल के परिवार का नाम बड़ा नाम है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि किसी के साथ ठगी न हो। – ललित शर्मा, पीए, विधायक सावित्री जिंदल

नए बीज एक्ट के विरोध में बीज विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखीं।

हिसार टाइम्स – प्रदेश सरकार की ओर से लाए गए नए बीज एक्ट के विरोध में सोमवार को बीज विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखीं। इसके चलते बीज लेने आए लोगों को लौटना पड़ा। बस अड्डा के पास सेवक सभा अस्पताल व राजपूत धर्मशाला के बाहर बनी बीज की दुकानों के बाहर दिन भर ताले लगे रहे। इस समय किसान कपास का बीज, पशु चारे के लिए ज्वार व मक्का का बीज लेने के लिए आ रहे हैं। बीज व्यापारी आत्माराम गोदारा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र में नया बीज एक्ट पारित किया था।

जिसमें धारा 19 एक को लेकर बीज उत्पादक एसोसिएशन का विरोध है। इस धारा में कहा गया है कि अगर किसान के खेत में बीज नहीं उगा तो बीज उत्पादक पर गैर जमानती धारा में केस दर्ज होगा। उत्पादक की गिरफ्तारी होगी। उत्पादक-कंपनी पर दो से तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उसे एक से दो साल तक की सजा होगी। दूसरी बार तीन साल की सजा तथा तीन से पांच लाख रुपये का जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इस बिल को प्रदेश सरकार की ओर से पारित होने के बाद राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा गया है।

निजी स्कूल RTE के तहत 25 फीसदी सीटें नहीं दिखाएंगे तो नया दाखिला नहीं कर पाएंगे।

हिसार टाइम्स – शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत नए शैक्षणिक सत्र में जो निजी स्कूल 25 फीसदी सीटें नहीं दिखाएंगे वे नया दाखिला भी नहीं कर पाएंगे। ये आदेश शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए हैं। निदेशालय ने ऐसे निजी स्कूलों के स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर पर रोक लगा दी है। अगर कोई निजी स्कूल आरटीई के तहत सीटों की जानकारी दे देता है तो 24 घंटे बाद संबंधित स्कूल को नया दाखिला करने की इजाजत दे दी जाएगी।

शिक्षा निदेशालय की ओर से स्पष्ट आदेश दिए गए है कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आरटीई के तहत निजी स्कूलों पर गंभीर हो। वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दे कि हर हाल में 8 अप्रैल रात 12 बजे तक आरटीई के तहत 25 फीसदी सीटें पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। ऐसा न करने वाले निजी स्कूलों की लिस्ट मुख्यालय भेजे।

मोटा मुनाफे के लालच मे गवाएं 2.96 लाख !

हिसार टाइम्स – हिसार इंदिरा कॉलोनी के परमजीत सिंह से साइबर ठगों ने निवेश पर मोटा मुनाफे का लालच देकर 2.96 लाख रुपये ऐंठ लिए। परमजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। उसके मोबाइल पर 13 मार्च 2025 को फोन आया। फोन करने वाली महिला ने अपना नाम सुचिता शर्मा बताया और निवेश पर मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद एक लिंक भेजकर ग्रुप से जोड़ा। सुचिता ने 14 मार्च को टेलीग्राम पर यूपीआई नंबर भेजा और 7100 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बाद में खाता फ्रीज का डर दिखाकर 28,900 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। युवती ने अलग-अलग बार में कुल 2,96,880 रुपये हड़प लिए। साइबर सेल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

नगर निगम के क्लर्क का अपहरण कर नकदी छीनने मामले मे आरोपी गिरफ्तार !

हिसार टाइम्स – हिसार की अर्बन एस्टेट 2 चौकी पुलिस ने नगर निगम के क्लर्क लितानी निवासी मोनू का अपहरण कर नकदी छीनने के मामले में अर्बन एस्टेट निवासी आरोपी अंकुर और उसके भाई अंकित को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते शिकायतकर्ता का अपहरण कर उसे चोटें मारी थी। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

इलाइट रेस्ट हाउस होटल संचालक से 50 हजार रुपये की मंथली मांगने मामले मे आरोपी गिरफ्तार !

हिसार टाइम्स- पुलिस ने इलाइट रेस्ट हाउस होटल संचालक से 50 हजार रुपये की मंथली मांगने व जान से मारने की नीयत से फायर करने के मामले में आरोपी भैणी बादशाहपुर निवासी शिव कुमार उर्फ गोलू और कैमरी निवासी मनोज सहारण को गिरफ्तार किया है।जांच अधिकारी एएसआई रामनिवास ने बताया कि इस मामले में अमन उर्फ अनीश, राकेश उर्फ राका, मनीष उर्फ सीतू, राजेश और अंकित को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि 4 सितंबर 2023 की रात आरोपी मनीष ने इलाइट रेस्ट हाउस होटल संचालक आजाद नगर हिसार निवासी विष्णु के पास फोन कर 50 हजार रुपये मंथली देने की बात कही। आधी रात के बाद मनीष ने विष्णु के पास फोन कर उसे होटल के नीचे गली में बुलाया। वहां मनीष अपने दो और साथियों के साथ खड़ा था। जब विष्णु ने रुपये देने में असमर्थता जताई तो आरोपी राजेश ने पिस्तौल निकाली और जान से मारने की नीयत से तीन फायर किए। गनीमत रही कि वह बच गया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी शिव कुमार उर्फ गोलू और मनोज सहारन को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

▪️दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलेंगे सीएनजी ऑटो? EV Policy 2.0 के ड्राफ्ट में क्‍या है प्लान

▪️दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा नजर नहीं आएंगे। दरअसल, ईवी नीति 2.0 के ड्राफ्ट में राजधानी में सीएनजी ऑटो रिक्शा को चरणबद्ध तरीके से हटाने की सिफारिश की गई है। आइए जानते हैं कि ईवी नीति 2.0 के ड्राफ्ट में और क्या सुझाव दिए गए हैं।

▪️शेयर बाजार में Black Monday, सेंसेक्स 2226 अंक टूटा, निफ्टी 22,161 पर हुआ बंद

▪️Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल 2 रुपए हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

▪️LPG Price: आम आदमी को झटका, रसोई सिलेंडर होगा 50 रुपए महंगा

▪️डोनाल्ड ट्रंप की चीन को नई धमकी, 24 घंटे में फैसला नहीं बदला तो लगाएंगे 50 प्रतिशत नए टैरिफ, तेज होगा ट्रेड वॉर!

▪️जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

▪️अब भारत लाया जा सकेगा तहव्वुर राणा, 26/11 के आरोपी की अर्जी US SC में खारिज

▪️​थोड़ा और इंतजार…2030 तक इंसानों जैसा इंटेलिजेंस हासिल कर लेगा AI; मानवता पर खतरा

▪️आज अमित शाह के JK दौरे का दूसरा दिन:LoC की चौकी पर जाएंगे; बोले- जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा हमारी नीति का हिस्सा

▪️जयपुर में बेकाबू कार के कुचलने से 2 की मौत:तेज रफ्तार में कई गाड़ियों को टक्कर मारी; 4 गंभीर हालत में SMS अस्पताल में भर्ती

▪️आत्मनिर्भर भारत : एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों के आधुनिकीकरण के लिए 2,385 करोड़ रुपये का करार

▪️’PAK ने अफगानिस्तान में लिया एक्शन तो LoC पार कर जाएगा भारत’, डर में पड़ोसी मुल्क

▪️​ईरान से डील, टैरिफ पर चर्चा और चीन को चेतावनी… ट्रंप-नेतन्याहू की मुलाकात में हुई बात

▪️सपा नेता विनय शंकर तिवारी को ED ने किया गिरफ्तार, 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का है आरोप

▪️AICC Convention: गुजरात में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर होगा मंथन

▪️​​​​Tariff on India: भारत से नया समझौता करेंगे ट्रंप? अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता से एक्सक्लूसिव बातचीत

▪️यूनुस ने ट्रम्प को पत्र लिखकर टैरिफ वृद्धि से तीन महीने की राहत मांगी

▪️ऐसा कहने पर जेल भी हो सकती है…: सुप्रीम कोर्ट के 25,000 शिक्षक नौकरियों को रद्द करने के बाद ममता बनर्जी के कड़े शब्द

▪️विश्व स्वास्थ्य दिवस: भारत की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर वैश्विक औसत से अधिक घटी: सरकार

▪️RCB ने भेदा मुंबई का किला, 10 साल बाद वानखेड़े में मिली 12 रन से जीत; हार्दिक-तिलक की तूफानी पारी गई बेकार

▪️अब ‘इंडियन आइडल में नहीं दिखेंगे विशाल ददलानी सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के साथ विशाल ददलानी पिछले 6 साल से जुड़े हुए थे। हालांकि, उन्होंने अब 15वें सीजन के फिनाले के बाद शो से हमेशा के लिए विदाई ले ली है।

▪️दिल्ली सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

=====================================

=====================================


=====================================

=====================================