नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..

हिसार टाइम्स – हिसार में आज नगर निगम में 365 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। जबकि नगर निगम को 2024 में 248 करोड़ की आमदनी हुई है। मगर बजट आमदनी से 100 करोड़ से ज्यादा है। इस बार बजट पिछली बार से 57 करोड़ ज्यादा है। इस बार बजट में कुत्तों, बंदरों व गोवंश के लिए अलग से बजट रखा है। तीनों पर नगर निगम करीब पौने 8 करोड़ की राशि खर्च करेगा। कुत्तों के वैक्सीनेशन पर 70 लाख, बंदर पकड़ने के लिए 2 करोड़ और गोवंश के लिए 5 करोड़ का बजट का प्रावधान रखा गया है।

हाउस की मंजूरी के बाद यह बजट शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। नगर निगम में चल रही बजट बैठक की अध्यक्षता मेयर प्रवीण पोपली ने की। निगम के अकाउंटेंट अशोक नेहरा ने बजट पढ़कर सुनाया। इसके बाद पार्षदों से मेयर ने राय मांगी।बजट मीटिंग शुरू होने से पहले मेयर प्रवीण पोपली ने कहा ” यह पहली स्पेशल बजट मीटिंग है। हम लोगों ने 26 मार्च को कार्यभार संभाला है। सरकार के अनुसार चुनी हुए प्रतिनिधि ही बजट को पास कर सकते हैं। पार्षद बैठक में सुझाव दें जिस पर गंभीरता से पालन किया जाएगा। हाउस की बजट बैठक में सभी पार्षद उपस्थित रहे !

सौतेली मां पर बेटी को छत से गिराने का आरोप,लोगो ने पीटा,बेटी बोली मैं खुद कूदी !

हिसार टाइम्स – हिसार के कैमरी रोड स्थित श्याम विहार कॉलोनी में रविवार सुबह करीब 9 बजे एक युवती छत से गिर गई। इस पर काॅलोनीवासियों ने पुलिस को शिकायत दी। उन्हाेंने आरोप लगाया कि युवती की सौतेली मां ने उसे छत से गिराया है। इस पर लोगों ने महिला के घर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों की युवती के परिजनों के साथ बहस भी हुई। बाद में प्रदर्शनकारी मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर पहुंचे।

इस दौरान मंत्री के बेटे सुरेंद्र ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। वहीं, पुलिस ने शिकायत के बाद अस्पताल में उपचाराधीन करीब 19 वर्षीय प्रियंका के बयान दर्ज किए, जिसमें उसने बताया कि वह खुद छत से गिर गई थी। आजाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। आजाद नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि युवती बालिग है। पुलिस ने उसके बयान का वीडियो बनाया है। युवती के ताऊ व अन्य परिजनों को उसे दिखाया है। युवती खुद कह रही है कि उसे किसी ने नहीं गिराया, वह खुद छत से गिरी है। आशा के घर पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाले जाएंगे।

हिसार नगर निगम कर्मचारी ने बिना अनुमति की कंप्यूटर से छेड़छाड़ !

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम के कर्मचारी प्रशांत पर बिना अनुमति कंप्यूटर से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इसी शिकायत निगमायुक्त नीरज से की गई है। उधर, निगम अधिकारियों ने मौके की सीसीटीवी फुटेज मांगी है, ताकि इस आरोप की पुष्टि हो सके। निगमायुक्त नीरज को दी शिकायत में शिकायतकर्ता तिलकराज ने बताया कि कर्मचारी प्रशांत 7 अप्रैल को लंच ब्रेक के समय नागरिक सुविधा केंद्र में सरकारी कंप्यूटर खोलकर कुछ कार्य कर रहा था। यह देखकर मैंने उप निगमायुक्त विरेंद्र सहारण को इस बारे में तुरंत अवगत करवाया।

उप निगमायुक्त ने कर्मचारी को अपने कार्यालय में बुलाकर कारण पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे सका। वहीं उप निगमायुक्त ने नागरिक सुविधा केंद्र में तैनात कर्मचारी को बुलाकर इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह लंच करने गया था। तिलकराज के मुताबिक वर्तमान में नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी से छेड़छाड़ करने भ्रष्टाचार करने के काफी मामले सामने आए हैं। इस मामले की भी जांच करवाई जाए कि कहीं कोई साजिश तो नहीं रची जा रही है।

CM ने किया एयरपोर्ट का दौरा,वन विभाग अधिकारी बोले अभी 4 नीलगाय परिसर के अंदर, 22 पकड़ी

हिसार टाइम्स – एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीवों की मौजूदगी पर वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों की भ्रमित करने वाली रिपोर्ट सामने आने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति जानी। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के साथ ही सीएम ने एयरपोर्ट परिसर से वन्य जीवों को अब तक बाहर नहीं निकाले जाने के कारणों पर सवाल किया।सीएम ने पूछा कि एयरपोर्ट का उद्घाटन होने को एक सप्ताह से भी कम समय रहा है।

ऐसे में वन्य जीवों को परिसर से बाहर करने की जो मियाद तय की गई थी, उसके मुताबिक काम क्यों नहीं हुआ। इस काम के लिए प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। अन्य जिलों से भी टीमें भिजवाईं गईं थीं। इसके बावजूद ढिलाई क्यों बरती गई। इस पर वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी बगलें झांकने लगे।


वन्य प्राणी विभाग के प्रधान वन संरक्षक विवेक सक्सेना ने सीएम को बताया कि एयरपोर्ट परिसर में अभी 4 नील गायें मौजूद हैं। यह सुनकर सीएम ने कहा, इन्हें 10 अप्रैल तक बाहर निकालो। इसमें जरा भी कोताही नहीं होनी चाहिए। पीएम के दौरे के मद्देनजर कोई वन्य जीव एयरपोर्ट परिसर में नहीं दिखना चाहिए

बीमा राशि हड़पने को अस्पताल से पोर्टल पर डेथ सर्टिफिकेट के लिए किया आवेदन,वेरिफिकेशन में फंसा

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम ने फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र मामले की जांच के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा है। निगम ने पुलिस से इस मामले में संलिप्त लोगों का पता लगाने को कहा है ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वहीं निगम ने अस्पताल से पिछले एक साल में अपलोड की गई रिपोर्ट की जांच करने का भी फैसला किया है, जिससे यह पता चल सके कि क्या इससे पहले भी अस्पताल के लॉग इन से विभाग के पोर्टल पर फर्जी रिपोर्ट अपलोड की गई है। बता दें कि बरवाला निवासी दया प्रसाद की कैमरी रोड पर एक निजी अस्पताल में बीमारी से मौत बताकर उसकी रिपोर्ट जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के सीआरएस पोर्टल पर अपलोड कर दी।

इसके साथ दया प्रसाद का मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर जारी कर दिया गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक उक्त व्यक्ति ने लाखों रुपये का बीमा करवा रखा है। इसके लिए एक बीमा कंपनी के कर्मचारी उक्त अस्पताल में वेरिफिकेशन करने पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि जो रिपोर्ट अस्पताल की तरफ से अपलोड की गई, उस पर किए हस्ताक्षर फर्जी हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में नगर निगम को मौखिक रूप से अवगत करवाया, जिससे निगम अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आया।

हिसार के 358 स्कूलों में आरटीए के तहत नहीं दी जानकारी, होंगी कार्यवाही !

हिसार टाइम्स- शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत नए शैक्षणिक सत्र में निजी स्कूल 25 फीसदी सीटें दिखाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। निदेशालय की सख्ती के बावजूद प्रदेश स्तर पर 4835 और हिसार जिले के 777 में से 358 (46 फीसदी) निजी स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने आरटीई योजना से मुंह फेरा हुआ है। प्रदेश स्तर पर सर्वाधिक फरीदाबाद में 597, गुरुग्राम में 411, हिसार में 358, करनाल में 323 व पलवल में 287 निजी स्कूलों ने पोर्टल पर आरटीई के तहत सीटों की जानकारी नहीं दी है।

वहीं, चरखी-दादरी में 56, पंचकूला में 73, सिरसा में 107, जींद में 113, नूंह मेवात में 134 निजी स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने जानकारी नहीं दी है। आरटीई के तहत जो निजी स्कूल गंभीर नहीं है। उसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। ऐसे स्कूलों के पास नए दाखिले करने की पावर नहीं होगी। पोर्टल पर सीटें दिखाने के 24 घंटे बाद ही वे पोर्टल पर नया दाखिला कर सकेंगे। – शकुंतला सिंधू, असिस्टेंट डायरेक्टर, शिक्षा निदेशालय, पंचकूला।

▪️21 दिन की फरलो पर फिर जेल से बाहर गुरमीत सिंह गुरमीत राम रहीम सिंह उर्फ डेरामुखी फिर निकले सुनारिया जेल से बाहर आज सुबह ही जेल से सीधे सिरसा के लिए हुए रवाना हरियाणा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया जा रहा सिरसा !

▪️हरियाणा रोडवेज की बस पेड़ से टकराई: ड्राइवर की आंख में मच्छर आने से अनियंत्रित हुई, फतेहाबाद जा रही 5 सवारियां घायल

▪️हरियाणा में तेज रफ्तार बाइक ने SDM को टक्कर मारी: उछलकर खंभे से टकराए, उठ नहीं पाए; जींद में टहलने निकले थे

▪️फर्जी सीएम फ्लाइंग बनकर रुपए ऐंठने वाला गिरफ्तार: दादरी में डॉक्टर को दिखाया जेल का डर, 99 हजार हड़पे; भिवानी का करने वाला

▪️पंजाब के जालंधर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब केसरी समूह के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश चोपड़ा से उनके जालंधर स्थित आवास पर की शिष्टाचार भेंट, अविनाश चोपडा को दी जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं..

▪️हरियाणा: बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी( एनआईए) की टीम ने की छापेमारी गांव सोलधा में बदमाश विजय और भाविश के घर पर एनआईए की टीम ने की छापेमारी एनआईए की टीम ने आरोपियों के घर पर करीब 7 घंटे तक छानबीन और उनके परिजनों से की पूछताछ

▪️एक्ट्रेस दीया मिर्जा और यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ कार्रवाई करेगी तेलंगाना सरकार , पेड़ों की कटाई के ‘AI क्लिप’ मामले में एक्शन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने “एआई द्वारा उत्पन्न गलत सूचना” को गंभीरता से लिया और 5 अप्रैल को राज्य के अधिकारियों को कानूनी रास्ता अपनाने का निर्देश दिया।

▪️पंजाब में पूर्व मंत्री के घर ग्रेनेड फेंकने वाले पकड़े, DGP बोले- पाकिस्तान से ISI ने हमला करवाया, लॉरेंस गैंग का कनेक्शन सामने आया

▪️देशभर में आज से नया वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की

▪️शेयर बाजार ने की शानदार वापसी, सेंसेक्स 1089 अंक उछलकर 74,227 पर हुआ बंद

▪️अमित शाह के दौरे के दौरान हुर्रियत को बड़ा झटका, तीन संगठनों ने छोड़ा साथ, 11 संगठन अब तक अलगाववाद से हटे

▪️भारत की दी एम्बुलेंस सेवा ने श्रीलंका में 15 लाख से ज़्यादा लोगों की जान बचाई

▪️चीन ने दिखाई आंख तो अमेरिका ने लगाया 104% टैरिफ, ड्रैगन की धमकी पर ट्रंप का बड़ा अटैक

▪️अमेरिका के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत, ट्रंप की घुड़की के बाद चीन की भारत से अपील

▪️​7 मौत का आरोपी डॉक्टर बोला- हां, फर्जी डॉक्यूमेंट बनाए:कार्डियोलॉजी की डिग्री में पूर्व उप राष्ट्रपति के नकली साइन; पुलिस ने 5 दिन रिमांड पर लिया

▪️कर्नाटक छेड़छाड़ मामला, गृहमंत्री ने माफी मांगी:कहा- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित, पहले बोले थे- बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं आम

▪️तमिलनाडु के 10 बिल रोकने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त:राज्यपाल के फैसले को बताया अवैध, कहा- आप संविधान से चलें, पार्टियों की मर्जी से नहीं

▪️न्यू इंडिया अवसरों की भूमि, विदेशों में पढ़ रहे भारतीय छात्र देश के ब्रांड एम्बेसडर : लोकसभा अध्यक्ष

▪️दुबई के क्राउन प्रिंस को एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

▪️​भारत में शरण लिए पूर्व पीएम शेख हसीना का ऐलान-मैं आ रही हूं, जिन्होंने अत्याचार किया, उन्हें सज़ा मिलेगी

▪️Gujarat: साबरमती आश्रम में चिदंबरम बेहोश हुए, बेटे कार्ति ने दिया हेल्थ अपडेट

▪️महिला का 25 बार प्रसव और 5 बार नसबंदी… आगरा स्वास्थ विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा, CMO ने दिए जांच के आदेश

▪️Aadhar App: अब आधार सत्यापन होगा UPI भुगतान जितना आसान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया नया एप

▪️शाह ने सुरक्षा एजेंसियों से जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने के लिए समन्वित तरीके से काम करने को कहा

▪️ट्रंप ने की न्यूक्लियर तनाव के बीच ईरान के साथ सीधी बातचीत की घोषणा

▪️PBKS vs CSK Highlights: पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराया, प्रियांश आर्या और शशांक सिंह के बाद फर्ग्यूसन चमके

▪️KKR vs LSG, IPL 2025 Highlights: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 4 रन से हराया

=====================================

=====================================


=====================================

=====================================