नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..
हिसार टाइम्स – देर रात हिसार के डाबड़ा चौक पुल पर करीब 2 बजे भयंकर दुर्घटना हुई,पुल पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ई रिक्शा से टकराकर 30 मीटर दूर जा पलटी,जोरदार धमाका वह घायलों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद राहगीर मदद को दौड़े,इस दौरान निजी एंबुलेंस से घायलों को निजी अस्पताल में भिजवाया गया,सूचना पाकर डायल 112 की टीम पहुंची,दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर रोड को खाली करवाया,कैंप चौक से रोड निर्माण कार्य चल रहा है सड़क को खोद कर नई लेयर बिछाई जा रही है डाबडा चौक की तरफ रॉंग साइड पर जाती स्कॉर्पियो ई रिक्शा से टकराकर पलट,गई जिसमें चार से पांच लोग घायल हो गए


तहसीलदार-वकील टकराव मामले में हिसार बार एसोसिएशन आज रखेगी वर्क सस्पेंड !
हिसार टाइम्स – जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में 8 अप्रैल को उकलाना में नायब तहसीलदार और अधिवक्ता के बीच हुए विवाद को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बार के प्रधान संदीप बूरा, सचिव समीर भाटिया उकलाना तहसील के संबंधित अधिवक्ता और हिसार बार के सदस्य दुष्यंत नैन ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इन सभी ने बताया कि 8 अप्रैल को उकलाना तहसील में जमीन की रजिस्टरी को लेकर नायब तहसीलदार और अधिवक्ता दुष्यंत के बीच कहासुनी हो गई।

इस दौरान नायब तहसीलदार ने अधिवक्ता के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। उनके स्टाफ ने अधिवक्ता दुष्यंत नैन को धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया। यह भी आरोप है कि तहसीलदार ने रजिस्टरी के लिए अधिवक्ता और पक्षकार से पैसों की मांग की थी, जिसका अधिवक्ता ने विरोध किया। इसे लिखित में देने को कहने पर तहसीलदार और उनका स्टाफ झगड़े पर उतारू हो गया। बार के प्रधान संदीप बूरा ने बताया कि इस घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। कार्यकारिणी ने अधिवक्ता नैन के समर्थन में 11 अप्रैल को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का फैसला लिया।

PLA में खंबे पर चढ़ा लाइनमैन गिरा नीचे, आई गंभीर चोटें !
हिसार टाइम्स – PLA शॉपिंग कांप्लेक्स के सामने गुरुवार को कृष्णा नगर के मोड पर बिजली के खंभे पर फाल्ट ठीक करने के लिए चढ़ा लाइनमैन अचानक खंबे से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं, आसपास के लोगों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया,शहर में बिजली मेंटेनेंस का काम निजी कंपनी सुविधा के पास है,गुरुवार को कृष्णा नगर मोड़ पर 11000 केवीए की लाइन में कोई फाल्ट हो गया था, इससे आसपास के इलाके की बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी, शिकायत के बाद फाल्ट को ठीक करने के लिए कंपनी का लाइनमैन दिनेश पहुंचा था !

मेयर पोपली ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए शहर वासियों को दिया निमंत्रण !
हिसार टाइम्स – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर मेयर प्रवीण पोपली ने अलग-अलग कॉलोनीयों व बाजारों में पहुंचकर न्योता दिया, बुधवार को मेयर प्रवीण पोपली राजगुरु मार्केट पहुंचे यहां उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया, उनके साथ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और नलवा विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे, मेयर ने जैन गली, तलाकी गेट गांधी चौक, तेलियानपुल, वाल्मीकि चौक,बिश्नोई मंदिर मार्केट, फुल मार्केट और सुभाष मार्केट में पैदल यात्रा कर व्यापारियों को आमंत्रित किया

खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर नष्ट किया !
हिसार टाइम्स – गांव बास बादशाहपुर में एक महिला के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर नष्ट कर दिया, जिसकी शिकायत पीड़िता प्रमिला पत्नी रामभज ने बास थाना में दी है। पुलिस ने जांच के बाद दो नामजद और 10 से 15 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्रमिला ने बताया कि बास बादशाहपुर निवासी गुरदीप उर्फ गब्बू, उसका मामा राजेश निवासी गांव धनाना, जिला भिवानी और अन्य लोगों ने रात को उसकी पकी हुई गेहूं की फसल ट्रैक्टर से नष्ट कर दी। प्रमिला के बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने उसकी फसल को नुकसान पहुंचाया था। उस मामले में 5 दिसंबर 2024 को केस दर्ज हुआ था।

हिसार में कन्या भ्रूण हत्या मामले मे डिप्टी CMO सस्पेंड !
हिसार टाइम्स – हिसार में कन्या भ्रूण हत्या के स्टिंग में डिप्टी सीएमओ पर कार्यवाही की गई है। हरियाणा सरकार ने डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रभु दयाल को सस्पेंड कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डॉ. प्रभु निलंबन पीरियड के दौरान वह भिवानी में तैनात रहेंगे। हरियाणा सरकार ने एक निजी चैनल के कन्या भ्रूण हत्या पर किए गए स्टिंग आपरेशन पर संज्ञान लेते हुए हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन/ नोडल आफिसर (पीएनडीटी) डॉ. प्रभु दयाल को तत्काल सस्पेंड कर किया है।

डॉ. प्रभु दयाल हिसार के गांव गंगवा के रहने वाले हैं। डॉ. प्रभु दयाल हिसार में सबसे अहम माने जाने वाले पद पीएनडीटी के नोडल ऑफिसर का चार्ज संभाले हुए थे। चैनल ने स्टिंग के माध्यम से बताया था कि हिसार सिविल अस्पताल के कर्मचारी कन्या भ्रूण हत्या करवाने के मामले में संलिप्त हैं। बाकायदा इसका एक वीडियो जारी किया गया था।

एयरपोर्ट के नजदीक 14 टायर वाले टैंकर ने बाइक सवार पति-पत्नी को 50 मीटर तक घसीटा और पलट गया मौके पर पति-पत्नी की मौत !

हिसार टाइम्स – हिसार में आज एक भयंकर सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई, हिसार के एयरपोर्ट के नजदीक रायपुर चौक पर गुजरात नंबर के 14 टायर वाले डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, मृतको की पहचान सात रोड गांव के कृष्ण और उनकी पत्नी शकुंतला के रूप में हुई है, कृष्ण बिजली का काम करता था और गांव में उसकी बिजली की दुकान थी दोनों घरेलू सामान खरीदने के लिए हिसार आ रहे थे,

रायपुर चौक के पास टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर 50 मीटर तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया, वहीं बाइक चला रहा कृष्ण टैंकर के नीचे दब गया टैंकर तेल से भरा हुआ था, पिता ने बताया कि बेटे कृष्ण के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है जो अभी छोटे हैं, बताया जा रहा है कि हादसे के समय टैंकर करीब 50 मीटर तक का घसीटकर बाइक को ले गया, हादसे के बाद टैंकर रोड पर ही पलट गया जिसको जेसीबी की मदद से उठाया गया,वहीं हादसे को देखने के लिए सड़क पर भीड़ जमा हो गई इससे कई देर तक ट्रैफिक बाधित रहा !

हिसार नगर निगम में 365 करोड़ का बजट पेश,कुत्तों, बंदरों व गोवंश पकड़ने लिए पौने 8 करोड़ !
हिसार टाइम्स – हिसार में आज नगर निगम में 365 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। जबकि नगर निगम को 2024 में 248 करोड़ की आमदनी हुई है। मगर बजट आमदनी से 100 करोड़ से ज्यादा है। इस बार बजट पिछली बार से 57 करोड़ ज्यादा है। इस बार बजट में कुत्तों, बंदरों व गोवंश के लिए अलग से बजट रखा है। तीनों पर नगर निगम करीब पौने 8 करोड़ की राशि खर्च करेगा। कुत्तों के वैक्सीनेशन पर 70 लाख, बंदर पकड़ने के लिए 2 करोड़ और गोवंश के लिए 5 करोड़ का बजट का प्रावधान रखा गया है।

हाउस की मंजूरी के बाद यह बजट शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। नगर निगम में चल रही बजट बैठक की अध्यक्षता मेयर प्रवीण पोपली ने की। निगम के अकाउंटेंट अशोक नेहरा ने बजट पढ़कर सुनाया। इसके बाद पार्षदों से मेयर ने राय मांगी।बजट मीटिंग शुरू होने से पहले मेयर प्रवीण पोपली ने कहा ” यह पहली स्पेशल बजट मीटिंग है। हम लोगों ने 26 मार्च को कार्यभार संभाला है। सरकार के अनुसार चुनी हुए प्रतिनिधि ही बजट को पास कर सकते हैं। पार्षद बैठक में सुझाव दें जिस पर गंभीरता से पालन किया जाएगा। हाउस की बजट बैठक में सभी पार्षद उपस्थित रहे !



▪️छत्तीसगढ़ में लगेगा भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट, आज होगा भूमि पूजन
▪️NIA को मिली आतंकी तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, देर रात 2 बजे के बाद आया कोर्ट का फैसला
▪️यूपी-बिहार में आंधी और बिजली गिरने से 53 की मौत:चमोली के नंदप्रयाग में भारी बारिश, बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रैफिक रुका; कर्नाटक में ओले गिरे

▪️तहव्वुर राणा को बिहार चुनाव के दौरान फांसी पर लटकाएगी सरकार, संजय राउत का दावा
▪️Tahawwur Rana news LIVE: तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया, तिहाड़ जेल में रखा जाएगा… पाकिस्तान ने अपना नागरिक मानने से किया इनकार
▪️सुप्रीम कोर्ट बोला- पैक्ड फूड पर वार्निंग लेबल दिया जाए:केंद्र 3 महीने के अंदर लेबलिंग का नियम बनाएं; कितना शुगर, हानिकारक फैट स्पष्ट लिखें

▪️जयपुर में देशभर से किडनैप कर ला रहे थे लड़कियां:गैंग की सरगना फार्म हाउस पर करती थी 2.5 लाख में सौदा, नशीले इंजेक्शन का भी इस्तेमाल
▪️धनबाद में NIA की रेड, डायनामाइट-अमोनियम, 98 पेटी जिलेटिन मिले:9 घंटे तक चली छापेमारी; बंगाल तबाह करने की थी तैयारी, एक अरेस्ट
▪️भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत जारी, सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए उठाए कदम

▪️US News: न्यूयॉर्क में हडसन नदी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी; मौतों की आशंका
▪️Delhi: विमान की लैंडिंग के बाद बिगड़ी पायलट की तबीयत, अस्पताल में इजाज के दौरान हुई मौत
▪️Slovakia: ‘भारत प्रगति की शानदार मिसाल’, राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र कर निवेश का दिया न्योता

▪️White House on US Tariffs: चीन पर कुल टैरिफ 145 फीसदी; भारत को 26% अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क से 9 जुलाई तक राहत
▪️ममता को उच्चतम न्यायालय के फैसले की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने पर अवमानना नोटिस
▪️भारत, पाकिस्तान ने पुंछ में फ्लैग मीटिंग में नियंत्रण रेखा के मुद्दों पर की चर्चा

▪️केएल राहुल ने RCB के जबड़े से छीनी जीत, दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
▪️IPL 2025, MS Dhoni Captain: CSK ने अचानक बदला कप्तान, गायकवाड़ की जगह धोनी संभालेंगे टीम की कमान
.








=====================================

=====================================



=====================================

=====================================















