नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !

हिसार टाइम्स – हिसार के सैनियान मोहल्ला में रहने वाली 25 वर्षीय कविता सैनी अपनी मां के साथ रविवार सुबह बालसमंद के हनुमान मंदिर में धोक मारने गई थी, लौटते वक़्त स्कूटी सवार मां बेटी गांव धीरनवास मार्ग पर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई, इस दौरान बैंक कर्मी बेटी का सड़क किनारे पड़े रोड़े पर सर लगने से मौत हो गई, जानकारी के अनुसार मृतका 25 वर्षीय कविता सैनी है जो सैनियान मोहल्ले में रहती थी, वह एक निजी बैंक में फाइनेंस विभाग में काम करती थी तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी, दुर्घटना के दौरान राहगीरों ने मदद कर मां बेटी को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था, डॉक्टर ने जांच करके कविता सैनी को मृत घोषित कर दिया माँ राजबाला को मामूली चोटे लगी है

डॉ भावना यादव केस में आरोपी क्लर्क HAU से निलंबित, रिमांड के दौरान पुलिस ने बरामद किया फोन, हुए कई खुलासे !

हिसार टाइम्स – राजस्थान की डॉ.भावना यादव की हत्या मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी उदेश यादव को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस रेवाड़ी से बरामद मोबाइल को लैब में भेजेगी। वहीं, पुलिस मृतका के फोन और टैब को पहले ही फोरेंसिक लैब में भेजा हुआ है। वहीं आरोपी क्लर्क उदेश को एचएयू प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। हत्या के मामले में क्लर्क का नाम आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। उदेश 2019 से विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्य कर रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी उदेश को लिलोद गांव में लेकर गई थी।

वहां आरोपी की निशानदेही पर घर के पास झाड़ियों से फोन बरामद कर कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान उदेश ने कई राज खोले हैं। हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ बताने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था।पुलिस सूत्रों की मानें तो उदेश उसके क्वार्टर से मिली पेट्रोल की बोतल के बारे में कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस उदेश के फोन से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने भावना को फोन या मैसेज करके बुलाया था या भावना खुद उसके कमरे पर आई थी। अभी पुलिस यही मानकर चल रही है कि उदेश ने ही भावना को बुलाया था। किसी को पता न चले इसलिए वह उसे क्वार्टर के पीछे से अंदर लाया था। दूसरी तरफ, भावना ने तेल छिड़ककर खुद को आग लगाई या झगड़े के बाद उदेश ने आग लगाई, इस एंगल पर भी जांच जारी है।

भावना हत्याकांड की जांच में पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस उन हालातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है कहीं उदेश ने तो भावना को मरने के लिए नहीं उकसाया। पेट्रोल कहीं उदेश ने तो उपलब्ध नहीं कराया। वह भावना के जलने के बाद उसे जानबूझकर तो अस्पताल नहीं ले गया, ताकि कोई उस पर शक न करे। अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि भावना 23 अप्रैल को खुद हिसार आई थी या उदेश ने उसे बुलाया था। पूछताछ में उदेश भावना की हत्या से इन्कार कर रहा है। व्हाट्सएप चैट में भावनात्मक रूप से व्याकुल दिख रही है भावना : उदेश की पत्नी निक्की ने हिसार पुलिस को भावना के साथ हुई बातचीत की व्हाट्सएप चैट सौंपी है।

इसमें भावना उदेश के प्रति भावनात्मक रूप से व्याकुल दिख रही है। चैट में भावना का एकतरफा प्यार नजर आ रहा है। असली राज तब खुलेगा जब उदेश के मोबाइल में चेकिंग के दौरान भावना के साथ हुई बातचीत के अंश सामने आएंगे। उदेश और भावना के बीच में आपस में क्या कुछ बातें होती थीं, इसी से कई राज खुलेंगे। अभी तक केवल भावना और निक्की की बात सामने आई है। उदेश और भावना में क्या बात होती थी, ये इस केस का महत्वपूर्ण एंगल है।

जिले के 15 परीक्षा केन्द्रो पर 6196 परीक्षार्थियों ने दी NEET की परीक्षा !

हिसार टाइम्स – नई दिल्ली स्थित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीई) द्वारा रविवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) आयोजित किया गया। परीक्षा में कुल 6332 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 6196 ने परीक्षा दी, जबकि 136 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्नों ने उनका सिर घुमा दिया। हालांकि केमिस्ट्री-बायोलॉजी के सवाल आसान थे, जिससे उनके चेहरे खिले नजर आए। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक था, लेकिन परीक्षार्थियों को एंट्री सवा एक बजे तक दी गई। एंट्री के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने परीक्षार्थियों की पूरी जांच की। महिला परीक्षार्थियों को चोटी के रबड़, झूमके, बालियां और नत्थी तक उतारने को कहा गया। आधार कार्ड और एडमिट कार्ड के सत्यापन के बाद ही विद्यार्थियाें को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला।

आश्रम के संचालक ने पंचायत के बीच निगला जहर,नौकरी लगवाने के नाम पर 34.35 लाख रुपये लेने का है आरोप !

हिसार टाइम्स – हिंदवान गांव के सेवार्थ आश्रम और गोशाला संचालक सुखदेवानंद महाराज ने रविवार दोपहर पंचायत में जहर खा लिया। इसके बाद कहा, मैं यहीं मरकर समाधि ले लूंगा। तबीयत बिगड़ने पर मौजूद लोगों ने उन्हें हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन पर नौकरी लगवाने के नाम पर 34.35 लाख रुपये लेने का आरोप है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आश्रम में संचालक का कमरा बंद मिला। इसके बाद पुलिस ने बाहर के दरवाजे को ताला जड़ चाबी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल महाराज की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस में दी शिकायत में जींद के कान्हाखेड़ी निवासी दिनेश महाराज पर नौकरी लगवाने के नाम पर 34.35 लाख रुपये लेने का आरोप है। इस संबंध में आश्रम में रविवार दोपहर करीब 12 बजे पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में महाराज को रुपये लौटाने के लिए कहा तो उन्होंने इन्कार कर दिया और कहा यह रुपये गांव वाले देंगे। इस पर दिनेश ने कहा कि रुपये आपको दिए थे, आप ही लौटाएं। इसके बाद आश्रम संचालक ने भरी पंचायत में जहर खा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हम पंचायत में मौजूद थे। पंचायत में आश्रम संचालक ने एक पुड़िया निकाली और काले रंग का जहरीला पदार्थ निगल लिया। पंचायत में करीब 150 लोग शामिल थे

सेक्टर 1- 4 वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव 25 मई को होंगे !

हिसार टाइम्स – वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 1-4 की आम सभा की बैठक सेक्टर के शॉपिंग कॉम्पलेक्स की पार्किंग में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी के चुनावों के लिए 25 मई की तारीख निर्धारित की गई। चुनाव के लिए रिटायर्ड लेखा अधिकारी रोहताश भारद्वाज को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ दो लाख के मोबाइल चोरी !

हिसार टाइम्स – हिसार के ऋषि नगर एरिया में धोबी घाट पर दो चोरों ने मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए। शातिर चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी का मेमोरी कार्ड भी चोरी कर ले गए। सूचना के बाद फोरेंसिक साइंस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में असरावां गांव निवासी दीपक ने बताया कि वह ऋषि नगर में धोबी घाट रोड पर डीसी मोबाइल के नाम से दुकान चलाता है।

रोजाना की तरह से 2 मई की रात को करीब 8.15 बजे अपनी दुकान पर ताला लगा कर घर चला गया था।शनिवार सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। शटर का एक हिस्सा भी उखाड़ा गया है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान के अंदर से 15 नए और 15 पुराने फोन गायब मिले। पुराने 15 फोन ग्राहकों के रिपेयरिंग के लिए आए हुए थे। दुकान से कुल 30 फोन चोरी हुए मिले। जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये से अधिक है।

कुत्ता आगे आने से कार हुई बेकाबू, ग्रील तोड कई पलटे खा रोड के दूसरी तरफ जा पलटी !

हिसार टाइम्स – हिसार -सिरसा नेशनल हाईवे नंबर 9 पर ढंढूर पुल से कुछ पहले सर्विस लेन पर शनिवार सुबह करीब 11 बजे कार के सामने अचानक कुत्ता आने से चालक नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू कार एक बाइक को टक्कर मारते हुए ग्रिल तोड़कर रोड के दूसरी ओर सर्विस लेन पर जाकर पलट गई। वहीं, कार को पलटते देखकर हाइवे से गुजर रही एक कार ने ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रही दूसरी कार उसमें भिड़ गई। इससे एक कार में सवार युवती घायल हो गई।

दोनों हादसों में तीन लोग घायल हुए हैं। नागरिक अस्पताल में भर्ती फतेहाबाद के मोहम्दपुर रोही निवासी राजपाल ने बताया कि वह हिसार से बाइक पर अग्रोहा की तरफ जा रहा था। ढंढूर पुल से कुछ दूरी पर एक बेकाबू कार ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद भी चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और हाईवे की ग्रिल तोड़कर कार सर्विस लेन पर जाकर पलट गई। घायल ढंढूर निवासी कार चालक विकास ने बताया कि सर्विस लेन पर अचानक कुत्ता आ गया।

उसे बचाने का प्रयास किया तो कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे की वजह से दो अन्य कारें भी भिड़ गईं। इस हादसे में घायल युवती को उसके परिजन सेक्टर-14 के एक निजी अस्पताल में ले गए। वह परिवार दिल्ली से श्रीगंगानगर जा रहा था।

▪️भारत को उपदेश देने वालों की नहीं, साझेदारों की तलाश है; यूरोप को जयशंकर का संदेश

▪️भारत ने बगलिहार से रोका चिनाब का बहाव, पाकिस्तान की खेती पर मंडराया संकट

▪️राजस्थान: MLA जयकृष्ण पटेल 20 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ दबोचा

▪️’आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा’, पहलगाम हमले को लेकर राजनाथ सिंह

▪️पाकिस्तान पहुंचा तुर्की का वॉर शिप, एर्दोगन का बड़ा कदम, पहलगाम हमले के बाद से खौफ में PAK

▪️​तेल अवीव पर हमले के बाद गुस्साए नेतन्याहू ने खाई कसम, हूतियों का होगा सफाया?

▪️राहुल गांधी का कबूलनामा- ऑपरेशन ब्लू-स्टार कांग्रेस की गलती थी, जिम्मेदारी लेने को तैयार

▪️आग उगलने वाला सूरज अंदर से ठंडा निकला… सबसे बड़े सोलर टेलीस्कोप से खींची तस्वीरों ने दुनिया को चौंकाया

▪️UP : कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग, जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत

▪️Weather Updates: देश के अधिकतर हिस्सों में 8 तक बारिश-ओलावृष्टि के आसार, IMD का अलर्ट- आंधी-तूफान की भी आशंका

▪️PM Modi के भाषण में छा गया बिहार का लाल ‘वैभव’, प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को दी लिट्टी-चोखा खाने की सलाह 

▪️मुर्शिदाबाद दंगे, बंगाल गवर्नर ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी:लिखा- यहां कट्टरता-उग्रवाद चुनौती; सुझाव दिया- राज्य में राष्ट्रपति शासन का विकल्प है

▪️प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र की किसी भी कार्रवाई का करेगी समर्थन

▪️​​​​​वक्फ कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई

▪️​ग्रीष्मकालीन मिलावट विरोधी अभियान प्रदेशभर में सफलतापूर्वक संचालित, एक मई तक लिए 6280 नमूने

▪️राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध में अब तक परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं पड़ी है और उम्मीद है आगे भी ना पड़े.

▪️Punjab: अमृतसर में दो जासूस गिरफ्तार, लीक कर रहे थे सेना की खुफिया जानकारी

▪️KKR vs RR, IPL 2025 : रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को हराया, एक रन से जीता मैच

▪️बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज, PM मोदी ने वैभव का किया जिक्र; खिलाड़ियों को लिट्टी-चोखा खाने की दी सलाह

▪️पीएम मोदी ने कहा कि भारत में खेल अब एक संस्कृति के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। ये खेल संस्कृति जितनी बढ़ेगी, उतनी ही यह भारत की सॉफ्ट पावर भी बढ़ाएगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में खेलों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। उन्होंने खेल के क्षेत्र में देश की ताकत को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया

▪️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि देश जो चाहता है वह होकर रहेगा और हमला करने वालों को जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है

▪️रक्षामंत्री ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उनकी कार्यशैली, दृढ़ संकल्प और जिस तरह से वह जोखिम उठाते हैं, उससे वे भली-भांति परिचित हैं।

▪️भारत ने चिनाब का पानी रोका, पंजाब में सेना ने ब्लैकआउट ड्रिल की, 30 मिनट अंधेरा छाया; राजनाथ बोले- देश जैसा चाहता है, वैसा होगा

▪️सुप्रीम कोर्ट वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई करेगा, केंद्र का हलफनामा- 12 साल में वक्फ संपत्ति 20 लाख एकड़ बढ़ी; याचिकाकर्ता ने गलत बताया

▪️कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस उसका पूरा समर्थन करेगी। कांग्रेस कार्यसमिति ने पहले ही इस पर प्रस्ताव पारित कर स्पष्ट किया है कि पार्टी सरकार के साथ खड़ी है

▪️राफेल पर नींबू-मिर्ची बयान विवाद: कांग्रेस नेता अजय राय पर BJP का पलटवार, कहा- सेनाओं का अपमान करना इनकी पहचान

▪️ रविवार को अजय राय ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और केवल बड़ी-बड़ी बातें की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे हैं, लेकिन वे हैंगर में पड़े हैं और उन पर नींबू मिर्ची लटकी हुई है। राय ने एक खिलौना विमान दिखाया जिस पर राफेल लिखा हुआ था और उस पर नींबू-मिर्ची लटकी हुई थी।

▪️पूर्व राजनयिक के. पी. फेबियन ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय के राफेल पर ‘नींबू-मिर्ची’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दे को हल्के में लेने जैसा है।

▪️पहलगाम पर तनाव: रामदेव बोले- पाकिस्तान खुद टूटने वाला है, लगता है हमें कराची और लाहौर में गुरुकुल बनाना पड़ेगा

▪️ गवर्नर ने मुर्शिदाबाद हिंसा को बताया प्री-प्लांड, गवर्नर की चेतावनी- बंगाल में कट्टरपंथ और उग्रवाद बड़ा खतरा, राष्ट्रपति शासन भी विकल्प

▪️कानपुर में मां-पिता और बेटी जिंदा जले, 2 की तलाश, 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग; फर्स्ट-सेकेंड फ्लोर पर जूता-चप्पल फैक्ट्री, ऊपर फैमिली थी

▪️ कोलकाता ने राजस्थान को एक रन से हराया, रियान पराग ने लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए, पर टीम को नहीं जिता सके।

▪️पंजाब ने निकाली लखनऊ की हवा, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप, पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर श्रेयस अय्यर की PBKS


=====================================

=====================================