नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !

हिसार टाइम्स – पांचवीं संतान बेटी होने पर जन्म के 7 घंटे बाद ही नवजात को उसके माता-पिता ने मरने के लिए जलघर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। अग्रोहा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद नवजात को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस दौरान दूसरे नवजात की मां ने बच्ची को स्तनपान कराया। फिलहाल बच्ची नवजात गहन देखभाल इकाई (नीकू) में दाखिल है।

दोपहर बाद पुलिस के द्वारा ढूंढ निकाले गए बिहार निवासी दंपती ने बताया कि वे लोग मजदूरी करते हैं। उनके चार बच्चे हैं। पांचवीं संतान बेटी हुई तो बच्चे के पालन-पोषण में असमर्थ होने के कारण उसेझाड़ियों में फेंक दिया। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया कि इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए नवजात के टेस्ट किए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी मिलेगी। प्राथमिक जांच में बच्ची स्वस्थ है।

राजगुरु मार्केट में चप्पल की दुकान पर ग्राहक और दुकानदार के बीच मारपीट !

हिसार टाइम्स – हिसार की राजगुरु मार्केट में लक्की चप्पल की दुकान के संचालक से मारपीट की गई,राजगुरु मार्केट के दुकानदार प्रभु दयाल ने बताया कि उसकी जूते चप्पल की दुकान है, उसके पास एक महिला चप्पल खरीदने आई थी उसके साथ एक युवक था महिला ने रेट कम करने के लिए कहा तो दुकानदार ने मना कर दिया, आरोप है कि इस बात पर महिला के साथ आए युवक ने गुस्से में दुकानदार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी शोर शराबा होने पर लोग इकट्ठा हो गए दोनों वहां से चले गए !

ग्रोवर मार्केट में जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार 6,72,000 रूपये व ताश के पत्ते बरामद !

हिसार टाइम्स – सीआईए टीम ने ग्रोवर मार्केट स्थित बालाजी टावर में मीरकां वासी विक्रम के ऑफिस में जुआ खेलते नौ व्यक्तियों को काबू करके जुए में प्रयुक्त 6 लाख 72000 और ताश के पत्ते बरामद किए हैं, पुलिस टीम को गश्त के दौरान ग्रोवर मार्केट में 8 से 9 व्यक्तियों के जुआ खेलने के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस ने बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पर रेड करके व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना शहर में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया है !

हिसार,चोरी हुए 19 मोटरसाइकिल बरामद चोर ने प्लाट में इकट्ठे कर रखे थे,कबाड़ी को बेचने की थी तैयारी !

हिसार टाइम्स – मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,चोरी शुदा 19 मोटरसाइकिल बरामद हिसार पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी शुदा 19 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी खानक, जिला भिवानी निवासी सोमबीर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आरोपी द्वारा अलग अलग जगह से चुराई गई 19 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि वह तोशाम लाडवा रोड पर मौजूद थे कि उन्हें एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल आते दिखाई दी,

जिसे रोक चालक से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि उसने ये मोटरसाइकिल सिटी थाना क्षेत्र से चोरी किया है। पुलिस द्वारा कंफर्म करने पर मोटरसाइकिल 23 अप्रैल को काठ मंडी हिसार से चोरी शुदा मिली। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने इसके अलावा 18 और मोटरसाइकिल चोरी की है। जिनमें से 8 हिसार से और 2 हांसी से चोरी की है। बाकी के बारे पता किया जायेगा।
पुलिस ने आरोपी से 19 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी ने सभी मोटरसाइकिल अपने प्लॉट में इक्कठी कर रखी थी। जिन्हें बेचने की फिराक में था। आरोपी को कल
पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

पड़ोसी पर घर के बाहर खड़ी बाइक,स्कूटी और साइकिल में आग लगाने का आरोप !

हिसार टाइम्स – सेक्टर 1-4 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी बाइक, स्कूटी और साइकिल को आग लगा दी गई। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अख्तर अली ने पड़ोसी श्रवण पर वाहनों में आग लगाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एचटीएम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

7 मई को अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा करेंगे मेयर प्रवीण पोपली !

हिसार टाइम्स – मेयर प्रवीण पोपली ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा के लिए 7 मई को 3 बजे नगर निगम कार्यालय में बैठक बुलाई है। बैठक में नगर निगम के अलावा एचएसवीपी, जनस्वास्थ्य विभाग व बीएंडआर के अधिकारी शामिल होंगे। सभी विभागों से समीक्षा रिपोर्ट मांगी जाएगी। बैठक के लिए इन सभी विभागों को पत्र लिख दिया गया है।बता दें कि नगर निगम के शहर को अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत मेयर प्रवीण पोपली ने सिरसा चुंगी से जिंदल पुल तक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की थी कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान न रखे।

डॉ भावना यादव केस में आरोपी क्लर्क HAU से निलंबित, रिमांड के दौरान पुलिस ने बरामद किया फोन, हुए कई खुलासे !

हिसार टाइम्स – राजस्थान की डॉ.भावना यादव की हत्या मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी उदेश यादव को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस रेवाड़ी से बरामद मोबाइल को लैब में भेजेगी। वहीं, पुलिस मृतका के फोन और टैब को पहले ही फोरेंसिक लैब में भेजा हुआ है। वहीं आरोपी क्लर्क उदेश को एचएयू प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। हत्या के मामले में क्लर्क का नाम आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। उदेश 2019 से विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्य कर रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी उदेश को लिलोद गांव में लेकर गई थी।

वहां आरोपी की निशानदेही पर घर के पास झाड़ियों से फोन बरामद कर कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान उदेश ने कई राज खोले हैं। हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ बताने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था।पुलिस सूत्रों की मानें तो उदेश उसके क्वार्टर से मिली पेट्रोल की बोतल के बारे में कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस उदेश के फोन से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने भावना को फोन या मैसेज करके बुलाया था या भावना खुद उसके कमरे पर आई थी। अभी पुलिस यही मानकर चल रही है कि उदेश ने ही भावना को बुलाया था। किसी को पता न चले इसलिए वह उसे क्वार्टर के पीछे से अंदर लाया था। दूसरी तरफ, भावना ने तेल छिड़ककर खुद को आग लगाई या झगड़े के बाद उदेश ने आग लगाई, इस एंगल पर भी जांच जारी है।

भावना हत्याकांड की जांच में पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस उन हालातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है कहीं उदेश ने तो भावना को मरने के लिए नहीं उकसाया। पेट्रोल कहीं उदेश ने तो उपलब्ध नहीं कराया। वह भावना के जलने के बाद उसे जानबूझकर तो अस्पताल नहीं ले गया, ताकि कोई उस पर शक न करे। अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि भावना 23 अप्रैल को खुद हिसार आई थी या उदेश ने उसे बुलाया था। पूछताछ में उदेश भावना की हत्या से इन्कार कर रहा है। व्हाट्सएप चैट में भावनात्मक रूप से व्याकुल दिख रही है भावना : उदेश की पत्नी निक्की ने हिसार पुलिस को भावना के साथ हुई बातचीत की व्हाट्सएप चैट सौंपी है।

इसमें भावना उदेश के प्रति भावनात्मक रूप से व्याकुल दिख रही है। चैट में भावना का एकतरफा प्यार नजर आ रहा है। असली राज तब खुलेगा जब उदेश के मोबाइल में चेकिंग के दौरान भावना के साथ हुई बातचीत के अंश सामने आएंगे। उदेश और भावना के बीच में आपस में क्या कुछ बातें होती थीं, इसी से कई राज खुलेंगे। अभी तक केवल भावना और निक्की की बात सामने आई है। उदेश और भावना में क्या बात होती थी, ये इस केस का महत्वपूर्ण एंगल है।

▪️गृह मंत्रालय का बड़ा कदम: 7 मई को देशभर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल

▪️पाकिस्तान का हलक सूखा, सिंधु-चेनाब का पानी बंद करते ही तड़पने लगा PAK

▪️ये है भारत की ताकत… जर्मनी-फ्रांस का बड़ा फैसला, कहा- नहीं करेंगे पाकिस्तानी एयरस्पेस का यूज!

▪️हूती हमले के जवाब में इजराइल का पलटवार, यमन के हुदैदाह बंदरगाह पर की एयरस्ट्राइक

▪️नए CBI डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए PMO में बैठक:राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी शामिल हुए; मौजूदा डायरेक्टर 25 मई को रिटायर होंगे

▪️पुतिन ने की PM से बात तो 2 दुश्मन आ गए एकसाथ, जरदारी से मिलने पहुंचे चीनी राजदूत

▪️​ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-एनसीआर में 2348 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की

▪️महात्मा बुद्ध के अवशेषों की नीलामी हॉन्‍ग कॉन्‍ग में रुकवाने के लिए भारतीय संस्कृति मंत्रालय सख्‍त, भेजा नोटिस

▪️कभी भी हमला कर सकता है… पाक के डिफेंस मिनिस्टर की अपने ही लोगों को वॉर्निंग

▪️BAP विधायक के रिश्तेदार ने जमीन में गाड़े 20 लाख:MLA का भांजा रुपए लेकर भागा था, कोर्ट में नंगे पैर पेश हुए जयकृष्ण पटेल

▪️मोदी चाहते हैं कि पहलगाम हमले से प्रभावित हुए बिना शासन और विकास जारी रहे: अब्दुल्ला

▪️संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत, पाकिस्तान से तनाव के कगार से पीछे हटने का किया आह्वान, कहा- सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं

▪️वित्त मंत्री सीतारमण ने एडीबी से आतंकवाद समर्थक पाकिस्तान को वित्तीय मदद बंद करने का किया आग्रह

▪️दंगे भड़काने वाले बंगाल के दुश्मन, केंद्र को सीमाओं की सुरक्षा करनी चाहिए: मुर्शिदाबाद में ममता

▪️​नागरिक सेवाओं की शिकायतों का 311 पर होगा समाधान, समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अब किसी विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे : वर्मा

▪️अवैध अप्रवासियों को घर जाने के लिए 1000 डॉलर देगा US: ट्रंप प्रशासन

▪️Bhopal Rape Case: हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म के आरोपियों के संगठित नेटवर्क पता लगाएगी स्टेट एसआइटी, प्रभावित जिलों दौरा करेगी टीम

▪️SRH vs DC : बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, हैदराबाद के प्लेऑफ का सफर हुआ खत्म; दिल्ली की बढ़ी मुश्किलें

▪️स्वदेशी मिसाइल MIGM का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ और नौसेना को दी बधाई

▪️नए CBI डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए PMO में बैठक, राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी शामिल हुए; मौजूदा डायरेक्टर 25 मई को रिटायर होंगे

▪️सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट से तीन महीने से ज्यादा समय से सुरक्षित फैसलों का ब्योरा मांगा, चार सप्ताह में देना होगा रिपोर्ट

▪️पहलगाम आतंकी हमले पर यूएन चीफ की सख्त टिप्पणी, कहा- हालात चिंताजनक, दोषियों को मिले सजा

▪️नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को राजस्थान के कोटा और ओडिशा के पुरी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। कोटा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संसदीय क्षेत्र है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोटा में प्रस्तावित हवाईअड्डा न केवल शैक्षिक और औद्योगिक केंद्र के रूप में प्रसिद्ध कोटा शहर, बल्कि हाड़ौती क्षेत्र की बढ़ती आबादी और आर्थिक गतिविधियों के लिए उपयोगी होगा

▪️पुरी में हवाईअड्डे की स्थापना का निर्णय धार्मिक पर्यटन, क्षेत्रीय विकास और समग्र कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने इन दोनों परियोजनाओं को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है। भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागरिक उड्डयन बाजारों में से एक है और यहां 150 से अधिक परिचालन हवाईअड्डे हैं। यह निर्णय देश में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

▪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्मश्री केवी राबिया के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मलयालम में लिखा, केवी राबिया जी के निधन से दुखी हूं। साक्षरता बढ़ाने की दिशा में उनका किया गया काम हमेशा याद रहेगा। उनका साहस और प्रतिबद्धता, खासकर जिस तरह उन्होंने पोलियो के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह प्रेरणास्पद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

▪️भारत में बिटकॉइन ट्रेडिंग हवाला कारोबार के नए तरीके जैसा, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी; क्रिप्टोकरेंसी का रेगुलेशन सिस्टम न होने पर अफसोस जताया

▪️ भारत दिसंबर तक चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकता है, जापान को पीछे छोड़ेगा; 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान

▪️ बिहार के कटिहार जिले में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत; 2 घायल

▪️ बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई, 7 फीट ऊंचे हिम शिवलिंग के दर्शन को आएंगे लाखों श्रद्धालु, यात्रा 3 जुलाई से रक्षाबंधन तक

▪️हैदराबाद की प्लेऑफ उम्मीदों पर पानी फिरा, दिल्ली के खिलाफ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा, दोनों टीमों को एक-एक अंक

▪️ चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रम्प का यू-टर्न, कहा- उसकी अर्थव्यवस्था संकट में; 20 दिन पहले US ने 145%, चीन ने 125% टैरिफ लगाया था


=====================================

=====================================