हिसार टाइम्स – हरियाणा के करनाल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री रणबीर गंगवा LIC अफसर पर भड़क गए है। मीटिंग में पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद उसे बीमा क्लेम नहीं दिया गया। उसे कहा जा रहा है कि मरने वाला इसके योग्य नहीं था।

इस पर मंत्री ने LIC अफसर से पूछा कि जब व्यक्ति जीवित था, तब उससे किस्तें ली गईं। अब जब वह नहीं रहा तो क्लेम देने से पीछे क्यों हट रहे हो। जिंदा रहते उसकी जेब काटते रहे। इसके बाद मंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दे दिए।
मंत्री सोमवार को करनाल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे। उनके पास 18 शिकायतें पहुंची, जिसमें 8 का मौके पर समाधान किया गया।