नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा ने बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से सगाई कर ली है। गुरुवार को हिसार में तोशाम रोड पर स्थित ताज पैलेस में दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाईं। इससे पहले पूजा और अभिषेक ने फोटोशूट भी कराया। 13 नवंबर को इसी पैलेस में इनकी शादी होगी।पूजा अरेंज मैरिज कर रही हैं। उनके पिता अजमेर ढांडा ने रिश्ता तय किया है। इससे पहले 23 फरवरी को रोके की रस्म हुई थी।

पूजा फिलहाल हिसार के सुंदर नगर में रह रही हैं और हिसार में बतौर सीनियर कुश्ती ट्रेनर अपनी सेवाएं दे रही हैं। पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे। हिसार के महावीर स्टेडियम से पूजा ने कुश्ती की शुरुआत की थी। आज वह इस स्टेडियम में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग देती हैं। पूजा की मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं। पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने दंगल फिल्म का ऑफर ठुकराया था।

हिसार देर रात सेक्टर 1-4 में i20 और बोलेरो की भयंकर टक्कर,एयरबैग खुले,गाड़ी छोड़ भागे !

हिसार में देर रात बोलेरो और i20 कर आपस में टकरा गई इस हादसे में 10 लोग बाल बाल बच गए बताया जा रहा है कि हादसे के समय i20 कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी,इस दौरान शहर के बाहर से आ रहे कबाड़ से भरा एक पिकअप उससे टकरा गया कार में सवार सभी युवक मौके से फरार हो गए, पिकअप में सवार 6 लोग बाल बाल बच गए,बताया जा रहा है कि पिकअप सवार सिरसा के ऐलनाबाद से कबाड़ भरकर हिसार आ रहा था, वह रात में नेशनल हाईवे स्थित गुजराती ढाबे पर खाना खाने के बाद हिसार की ओर आ रहा था,

जैसे ही बोलेरो सवार सेक्टर 1- 4 कम्युनिटी सेंटर के पास पहुंचा तो हिसार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार i20 कार ने उनको टक्कर मार दी और बिजली के पोल से जा टकराई गाड़ी महम नंबर की बताई जा रही है,बोलेरो चालक ने हादसे के बाद डायल 112 को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की पुलिस की जानकारी के अनुसार गाड़ी में मिले दस्तावेज से पता चला है की गाड़ी 8 महीने पहले खरीदी गई है और हादसे के समय गाड़ी में सवार सभी युवक नशे में थे, उन्होंने ड्रग्स और शराब का सेवन किया हुआ था, गाड़ी से भारी मात्रा में सिगरेट,शराब और नमकीन के पैकेट मिले हैं, गाड़ी के सभी एयरबैग खुले हुए थे, बोलेरो चालक के अनुसार घटना के वक्त i20 गाड़ी की स्पीड करीब 100 किलोमीटर से ऊपर थी !

हिसार से दहेज मामले में 2 साल से फरार युवक को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार !

दहेज उत्पीड़न के एक मामले में लगभग दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। राजीव नगर निवासी यह युवक 30 जून 2022 को दर्ज हुए मामले के बाद से फरार था और उसके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ था। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था, हिसार पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सउदी अरब के लग्जरी होटल मे बतौर शेफ काम करने वाले हनी अरोड़ा को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हनी हिसार के राजीव नगर एरिया में रहता है। उस पर हिसार की युवती चारू को प्रताड़ित करने का आरोप है। चारू ने इसकी शिकायत बारह क्वार्टर पुलिस को दी थी। पुलिस ने जांच के बाद पति पर दहेज प्रताड़ना में केस दर्ज कर लिया। इसके बाद केस का ट्रायल शुरू हुआ तो ससुर ने पति की अग्रिम बेल की जमानत लगाई मगर वह कैंसिल हो गई। इसके बाद हाईकोर्ट में केस गया और कोर्ट ने हनी अरोड़ा को हाजिर होने के लिए कहा मगर वह सउदी अरब भाग गया।

इसके बाद पुलिस ने इसी साल उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की हनी अरोड़ा अपने घर आने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट आया है। पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। हिसार में पीड़िता के वकील साहिल शर्मा ने कहा कि चारू का केस उन्होंने लड़ा था। हाईकोर्ट तक हनी को राहत नहीं मिली। इसके बाद वह विदेश भाग गया था। पुलिस ने उसे बुधवार को अरेस्ट किया है।

जुलाई की बारिश का पानी अगस्त में भी नहीं उतरा, पार्षदों ने अफसरों से मांगा जवाब

हिसार शहर में जुलाई में हुई भारी बारिश के कारण हुए जलभराव की समस्या अगस्त का पहला हफ्ता बीत जाने पर भी बरकरार है। इस मुद्दे को लेकर नगर निगम के पार्षदों ने पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मेयर प्रवीण पोपली ने की। पार्षदों ने अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के 20 वार्डों में से 8 वार्डों में अभी भी पानी भरा हुआ है,

जिससे जनता को भारी परेशानी हो रही है और पार्षदों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।वार्ड-12 के पार्षद जगमोहन मित्तल ने दिल्ली रोड और इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव का मुद्दा उठाया। अधिकारियों ने बताया कि सफाई के लिए 3 सुपर सकर मशीनें हैं, लेकिन पार्षदों ने आरोप लगाया कि ये मशीनें प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रही हैं या दिखाई नहीं देतीं। मेयर ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पानी की निकासी का काम पूरा करने और सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

सेना भर्ती रैली: अग्निवीरों व स्थायी पदों के लिए युवाओं में दिखा जोश

हिसार छावनी में सेना भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें अग्निवीर और स्थायी पदों के लिए हरियाणा के विभिन्न जिलों के युवा बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। 6 अगस्त को शुरू हुई इस भर्ती रैली में युवाओं में देश सेवा का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4257 पद भरे जाएंगे, जिनमें अग्निवीर, जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और अन्य सैन्य जवान शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण और अन्य आवश्यक मानदंडों का मूल्यांकन किया जा रहा है।

जीजेयू नए सत्र से बढ़ी फीस लेगा वापस, छात्र लिखित आदेश आने तक धरने पर

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) प्रशासन ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद नए शैक्षणिक सत्र से बढ़ाई गई फीस को वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, छात्र संगठनों ने प्रशासन के इस मौखिक आश्वासन को मानने से इनकार कर दिया है और वे लिखित में आधिकारिक आदेश जारी होने तक अपना धरना जारी रखने पर अड़े हुए हैं। छात्र नेता हरकेश ढांडा के नेतृत्व में विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक फीस वृद्धि को वापस लेने का लिखित आदेश नहीं दिया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मामले को लेकर छात्रों और प्रशासन के बीच गतिरोध बना हुआ है।

किसानों और व्यापारियों ने किया थाने का घेराव, मुंशी के व्यवहार और बढ़ती चोरियों का आरोप

अग्रोहा में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं और थाने के एक मुंशी के कथित दुर्व्यवहार से नाराज किसानों और व्यापारियों ने अग्रसर होकर थाने का घेराव किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान , व्यापार मंडल के ब्लॉक अध्यक्ष खेमचंद मेहता ने किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने थाने के मुंशी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। डीएसपी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

डाबड़ा माइनर पर फोरलेन, बालसमंद ब्रांच पर बनेगा पुल, शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति

हिसार शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके तहत डाबड़ा माइनर पर एक फोरलेन सड़क, बालसमंद ब्रांच नहर पर एक पुल और राजगढ़ रोड पर एक स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं से शहर के अंदर और बाहर यातायात सुगम होगा। इन निर्माण कार्यों के लिए लगभग 1 हजार पेड़ काटे जाएंगे। वन विभाग ने इसके बदले में तेलनवाली-डाया क्षेत्र में 30 एकड़ जमीन पर नए पौधे लगाने की योजना बनाई है। पीडब्ल्यूडी ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी मांगी है, जिसके बाद काम शुरू हो जाएगा।

मानसून कमजोर पड़ा, 10 अगस्त से फिर बारिश बनने के आसार

जिले में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिससे दिन में उमस और गर्मी बढ़ गई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक था, और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 9 अगस्त तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि, 10 अगस्त से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके प्रभाव से 10 से 12 अगस्त के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

अभियान के छठे दिन निगम ने 60 बेसहारा पशु पकड़े

हिसार: नगर निगम द्वारा शहर में बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है। अभियान के छठे दिन, निगम की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों जैसे सेक्टर 14, सेक्टर 33, पड़ाव चौक और ऑटो मार्केट से 60 बेसहारा पशुओं को पकड़ा। इन पशुओं को पकड़कर ढंडूर स्थित नगर निगम की गौशाला मे भेज दिया गया है। इस दौरान जब टीम ऑटो मार्केट फेज-3 में एक पशु को पकड़ रही थी, तो एक स्कूटी चालक व दो अन्य लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।

डीईओ ने हाईटेंशन हटाने के लिए डायरेक्टर को भेजी स्कूलों की स्टेटस रिपोर्ट

हिसार: जिले के चार राजकीय हाई स्कूलों और सौ से अधिक सेकेंडरी स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों को हटाने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने इन स्कूलों की स्टेटस रिपोर्ट शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को भेजी है, लेकिन इस पर होने वाला खर्च एक बड़ी बाधा बन रहा है। सरकार के 2002 के नियम के अनुसार, स्कूल की बिल्डिंग के पास से हाईटेंशन तार नहीं गुजरने चाहिए। इसके बावजूद जिले के 33 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में से 11 और 33 हाई स्कूलों में से 23 स्कूल इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इन तारों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया महंगी और धीमी होने के कारण मामला सालों से अटका पड़ा है।

प्रतियोगिता में मॉडर्न डिफेंस स्कूल के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
कैमरी रोड स्थित मॉडर्न डिफेंस स्कूल के छात्रों ने ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। जसमेर, कुंश और राघव ने रेस और लॉन्ग जंप में पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। इन तीनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है।

सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल में कलिंग सदन ने जीता साइंस क्विज
सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने के लिए एक साइंस क्विज का आयोजन किया गया। इस ज्ञानवर्धक और रोमांचक प्रतियोगिता में कलिंग सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मगध सदन दूसरे और नालंदा सदन तीसरे स्थान पर रहा।

मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने कराटे में दिखाया दमखम
मिलेनियम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिला कराटे चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्कूल के पांच छात्रों ने स्वर्ण पदक और दो छात्राओं ने रजत पदक जीतकर शानदार सफलता हासिल की। प्राचार्या ने विजेता बच्चों और उनके कोच को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

सेंट सोफिया स्कूल की छात्रा गुंजन ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल
सेक्टर-15 स्थित सेंट सोफिया स्कूल की छात्रा गुंजन ने अंडर-19 बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर गुंजन ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है।

डीएवी स्कूल में माताओं ने नृत्य प्रस्तुत कर बांधा समां
कैथल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित सावन महोत्सव में बच्चों की माताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने अपनी शानदार नृत्य और गायन की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

तीन हजार मीटर दौड़ में किरण रहीं सबसे तेज
ढाणी खानबहादुर के राजकीय विद्यालय और गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल में हुई खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दमखम दिखाया। 17 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों की 3000 मीटर दौड़ में किरण ने पहला स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

=====================================

=====================================