नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हिसार के पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास शनिवार रात साढ़े 9 बजे 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। घटना के बाद दिल्ली रोड पर जाम की स्थिति बन गई। लोगों का आरोप है कि क्रेटा कार चला रहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मैनेजर नशे में धुत था। मैनेजर ने गाड़ियों को टक्कर मारी। उनकी कार में शराब की बोतल भी मिली है
गाड़ियों को नुकसान होने पर लोगों ने मैनेजर को घेर लिया।


उन्होंने मैनेजर से नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा। हालांकि इसके बाद पुलिस बैंक मैनेजर को अर्बन एस्टेट चौकी ले गई। प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि पहले क्रेटा गाड़ी ने बीट कार को टक्कर मारी। बीट कार वहां खड़ी एस्टर गाड़ी से टकराई गई। गाड़ी में बैठे कुछ लोग घायल हुए हैं। ड्राइवर नशे में था और हाथ में शराब की बोतल भी थी।
प्रमोद ने कहा कि ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने की बजाए, भगाने की कोशिश की। इस दौरान उसने हमारी गाड़ी को भी टक्कर मार दी। हम घर जा रहे थे। अगर सीट बेल्ट नहीं होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
देखें घटना का वीडियो 👇https://www.facebook.com/share/v/19ewifahjb/


वही मैनेजर ने कहा- आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक मारी,उन्होंने अपना नाम दीपक बताया। दीपक ने कहा कि मैं SBI में मैनेजर हूं। सेक्टर 15 में रहता हूं। मेरे से आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक मारी। इसके बाद मैंने ब्रेक मारी। बाद में पीछे चल रही गाड़ी ने ब्रेक मारी। इससे गाड़ियां आपस में टक्करा गईं। ड्रिंक के सवाल पर मैनेजर ने कहा कि मैं नॉर्मल इंजॉय कर रहा था। पुलिस बोली- अभी किसी की शिकायत नहीं मिली है हमारे पास शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।


स्पीड ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, मौत
हिसार टाइम्स– हिसार के बालसमंद मार्ग पर गांव आर्य नगर में शनिवार रात हादसे में 19 वर्षीय उमेद की मौत हो गई, नवनिर्मित ब्रेकर से बाइक उछल कर अनियंत्रित होने पर डिवाइडर से टकरा गई थी जिस कारण उमेद के सिर में गहरी चोट लगी थी, राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,आजाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा दिया, पुलिस के अनुसार मृतक अपनी बहन का इकलौता भाई था !

जमानत पर बाहर आए अपराधी ने कर डाली 11 वारदात, पुलिस ने 35 तोले सोना,1 किलो चांदी,बाइक व नकदी की बरामद !
हिसार टाइम्स– पुलिस की टीम ने गांव बनभौरी में 28 जुलाई की रात को हुई लाखों रुपए के आभूषण व लाखों रुपए की नगदी चोरी करने के मामले में मुख्य आरोपी जिला रोहतक के गांव फरमाना निवासी नीरज को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने आरोपी को अग्रोहा मार्ग से गिरफ्तार किया है, शनिवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है,

वहीं चोरी की वारदातों को अंजाम देने में उसका साथ देने वाले गांव किरोडी निवासी संदीप व उसके भाई सोनू को पुलिस काबू करने का प्रयास कर रही है, पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है उसे पर 37 मामले दर्ज हैं इनमें मुख्य रूप से चोरी वाहन चोरी इत्यादि हैं, पहले वह सुनारिया जेल में बंद था 21 जुलाई को बाहर आने के बाद आरोपी नीरज ने 11 अलग-अलग जगह पर अपने साथियों के साथ मिलकर वारदातों का अंजाम दिया,आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 35 तोले सोने के आभूषण 1 किलोग्राम चांदी के आभूषण और चोरी शुदा दो बाइक व नकदी बरामद की है !

मरीज इलाज करा चला जाता है भुगतान के लिए महीनो करना पड़ता है इंतजार, हड़ताल जारी रहेगी – रेनू भाटिया
हिसार टाइम्स – आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को हड़ताल के चलते इंपैनल निजी अस्पतालों में तीसरे दिन भी इलाज नहीं मिला, आईएमए की जिला अध्यक्ष डॉक्टर रेनू भाटिया का कहना है कि आयुष्मान योजना के अलग-अलग पार्ट करके लाभार्थियों की संख्या तो बढ़ा दी मगर बजट घाटा दिया, पहले 1800 करोड़ का बजट होता था जो की घटाकर आधा कर दिया गया, समय पर भुगतान नहीं होने से अस्पतालों के लाखों करोड़ों रुपए अटके हैं,

मरीज अपना इलाज करवा कर घर चला जाता है और यहां भुगतान राशि के लिए महीनो इंतजार करना पड़ता है और यह भी उम्मीद नहीं होती की पूरा क्लेम पास होगा, उन्होंने कहा समाधान न होने तक हड़ताल जारी रहेगी हमें भी लाभार्थियों को इलाज न मिलने का खेद है

युटुबर ज्योति मल्होत्रा से राखी बंधवाने जेल पहुंचे पिता, बोले बेटी निर्दोष है !
हिसार टाइम्स – भारत की जासूसी के मामले में आरोपी ज्योति मल्होत्रा से बुआ के नाम की राखी बंधवाने उसके पिता हरीश मल्होत्रा सेंट्रल जेल 2 में पहुंचे इस दौरान मुलाकात के दौरान पिता पुत्री भावुक हो गए,हरीश मल्होत्रा ने बताया कि सगी बुआ राखी भेजती हैं जो कि हर साल राखी पर्व पर ज्योति बांधती थी,इस बार वह साथ नहीं है इसलिए राखी लेकर उससे बंधवाने के लिए जेल गया था,

वह राखी बांधने के दौरान गले लग कर रोने लगी जिसे आशीर्वाद देते हुए कहा कि तुम जल्दी ही जेल से बाहर आओगी कोई बात नहीं जो हो गया सो हो गया, पिता ने कहा जिस दिन ज्योति जेल से बाहर आ जाएगी उसके बाद उसे खूब मिठाई खिलाऊंगा, उन्होंने कहा मेरी बेटी को पूरी तरह बदनाम कर दिया है अब वह कैसे जी पाएगी, बदनामी का दाग लगा दिया, बेवजह उसे फसाया है वह निर्दोष है राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री को पत्र लिख इंसाफ की मांग कर केस खारिज करने की मांग की है !

हिसार,कैमरी रोड पर काटी जा रही अवैध कॉलोनीयों पर तीन माह में कार्रवाई के निर्देश !
हिसार टाइम्स – हिसार के कैमरी में बिना लाइसेंस के कृषि भूमि पर अवैध रूप से कालोनियां काटे जाने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने जिला नगर योजनाकार विभाग को 3 माह में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, कैमरी रोड पर कट रही अवैध कॉलोनी को लेकर कैमरी निवासी संदीप ने एक जनहित याचिका दरी की थी, जिसमें कई सहकारी समितियां और व्यक्तियों को अलावा डीसी और डीटीपी विभाग को पार्टी बनाते हुए अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर अंकुश लगाने की मांग की थी,

वही डीटीपी दिनेश सिंह का कहना है कि विभाग द्वारा इस एरिया में अवैध कॉलोनी का पता चलने पर कॉलोनाइजरों को नोटिस दिया गया है, इसके अलावा भी शहर में अन्य एरिया में अवैध कालोनियां काटने पर नोटिस भेजे गए हैं नोटिस के बावजूद भी कॉलोनाइजर स्वयं निर्माण नहीं हटाएंगे तो विभाग की टीम जेसीबी पुलिस की सहायता से कार्रवाई करेगा और निर्माण को गिराएगा !


रविवार, 10 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार
▪️IAF चीफ का बड़ा खुलासा: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट किए तबाह
▪️साइन करो या माफी मांगो’, वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त
▪️ट्रंप-पुतिन मीटिंग से पहले जेलेंस्की की चेतावनी: यूक्रेन को बायपास कर कोई शांति समझौता मंजूर नहीं

▪️भारत को दबाने की चाल है… खुफिया डॉक्यूमेंट्स ने खोली ट्रंप के टैरिफ गेम की पोल
▪️भारत में घुसे हथियारों से लैस बांग्लादेशी, ग्रामीण को किया किडनैप; BSF ने दबोचा
▪️बांग्लादेश में फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में होंगे चुनाव, निर्वाचन आयोग का ऐलान

▪️राजस्थान SI भर्ती घोटाला: अशोक गहलोत के पीएसओ की गिरफ्तारी से मचा सियासी बवाल, बेटे के लिए किया था सौदा
▪️छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा पहुंची, यात्रा का समापन: बारिश के चलते 3 अगस्त को रोकी गई थी; इस साल 4.1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
▪️केंद्र बोला- अमेरिका में 5 मंदिरों में तोड़फोड़: बांग्लादेश में 5 साल में हिंदुओं पर 3582 हमले, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हिंसा के 334 केस

▪️शरद पवार बोले-2 लोगों ने 160सीटें जिताने का दावा किया: महाराष्ट्र चुनाव से पहले इन्हें राहुल के पास लेकर गया, उन्होंने ऑफर ठुकराया
▪️पीएम मोदी आज पहुंचेंगे बेंगलुरू: मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन, तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
▪️राखी पर मातम में बदलीं खुशियां, मूसलाधार बारिश से गिरी घर की दीवार, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

▪️India-Oman FTA: भारत और ओमान मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत, औपचारिक एलान 2-3 माह में हो सकता है
▪️अमेरिकी आर्थिक दबाव को ठुकराना भारत का विकासशील देशों को मजबूत संदेश : रिपोर्ट
▪️सीबीआई ने राजस्थान के पाली से लापता नाबालिग लड़की को किया बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

▪️पटना में चंदन मिश्रा हत्याकांड का खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार, 190 ग्राम हेरोइन बरामद
▪️रेलवे का नया ऑफर: फेस्टिव सीजन में दो तरफा टिकट बुक करने पर मिलेगी 20% की छूट
▪️Top 6: Kulgam में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद तो वहीं 1 आतंकवादी भी मारा गया
▪️न्यूजीलैंड की टेस्ट इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत: जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराया; डेवोन कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच बने





=====================================

=====================================
















