नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !

————————————————————————–

▪️हिसार की कई नामी दुकानों पर होता था सप्लाई कटारिया स्वीट्स का काटा चालान

हिसार टाइम्स – हिसार मे मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं, सस्ते के चक्कर में आमजन भी सेहत को नजरअंदाज कर रहा है। सीएम फ्लाइंग ने रविवार सुबह ढाणी श्यामलाल में अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर 8.55 क्विंटल नकली मावा बरामद कर नष्ट करा दिया। टीम ने 6 सैंपल लिए हैं। गोदाम से हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि हिसार, बरवाला और उकलाना में नामी मिष्ठान भंडारों पर तीज व रक्षाबंधन पर 35 क्विंटल नकली मावा सप्लाई किया गया था।

वहीं, टीम ने कटारिया स्वीट्स का लाइसेंस न मिलने पर चालान किया। हिसार सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि सूचना मिली कि राजस्थान से नकली मावा लाकर हिसार के दो स्थानों से शहर और इसके आसपास के कस्बों में सप्लाई किया जा रहा है। टीम ने ढाणी श्यामलाल में एक गोदाम पर छापा मारा। यहां राजस्थान के गांव कवालसर निवासी महावीर सिंह मिला। उसकी मौजूदगी में जांच की तो 675 किलोग्राम मावा बरामद हुआ, जो डीप-फ्रिज में गंदे पानी के बीच रखा था और इसमें से बदबू आ रही थी। महावीर ने बताया कि वह राजस्थान के चूरू का रहने वाला है।

यह मावा नकली है और शहर की लगभग सभी बड़ी दुकानों पर सप्लाई करते हैं। बीकानेर स्वीट्स की जितनी भी दुकानें हैं, उन सभी पर यह मावा सप्लाई किया। बरवाला और उकलाना में भी सप्लाई करते हैं। टीम को मौके पर गोदाम के संबंध में कोई कागजात नहीं मिले।महावीर ने बताया कि बीकानेर से मावा लाकर हिसार में स्टॉक करते हैं। जिससे मावा लाते हैं वह बीकानेर के डूंगरगढ़ का रहने वाला है। गोदाम में एक बही खाता भी मिला है, जिसमें उन दुकानों के नाम हैं, जिन पर यहां से मावा सप्लाई किया जाता है। महावीर ने बताया तीज और राखी के त्योहार पर घेवर पर लगाने के लिए खूब मावा सप्लाई किया था।

दुकानों पर 500 रुपये किलो बेचते हैं नकली मावा
महावीर ने बताया कि दो तरह का मावा तैयार किया जाता था। एक सुपर क्वालिटी और दूसरा कम गुणवत्ता वाला। सुपर क्वालिटी वाला 250 रुपये किलो तक बेचते थे। वहीं, कम गुणवत्ता वाले के रेट 150 रुपये है। आगे दुकानदार इसे शुद्ध मावा बताकर 500 रुपये किलो के हिसाब से बेचते हैं। गोदाम पर मावा खरीदने आए आधाराम ने बताया कि उसे 160 रुपये किलो के हिसाब से मावा दिया जाता है। मुझे नहीं पता था कि यह नकली है।

बसों से आता है मावा – सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वे बीकानेर से मावा खरीदकर रात्रि में राजस्थान से हिसार आने वाली बसों रख देते थे। बस के हिसार पहुंचने पर यहां उतार लिया जाता था।
गड्ढे में दबाकर किया नष्ट – खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल ने बताया कि यह मावा खाने योग्य नहीं है। इसे खाने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। सीएम फ्लाइंग टीम ने डॉ. चहल की सिफारिश पर 855 किलोग्राम मावे को गड्ढे में दबाकर नष्ट कर दिया। इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम ने मौके से 6 सैंपल लिए हैं। प्रथम दृष्टया वनस्पति तेल से बनाया मावा प्रतीत हो रहा है।

देर रात करीब 1:30 बजे बाइक सवारों ने पर्ची फेक मांगी 50 लाख की रंगदारी !

हिसार टाइम्स – बरवाला के वार्ड-6 निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त एसई रमेश कुमार से शनिवार रात पत्र डालकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक सवार दो युवक उनके घर के बाहर धमकी भरा पत्र फेंक गए।

अखबार उठाते समय मिला धमकी भरा पत्र
पीड़ित रमेश कुमार ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7:30 बजे जब वह घर के मुख्य गेट पर अखबार लेने गए तो वहां एक मुड़ा हुआ कागज पड़ा मिला। पहले उन्हें पत्र में लिखी बातें समझ नहीं आईं, लेकिन दोबारा पढ़ने पर साफ हो गया कि किसी ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और राशि न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तीन कैमरों की फुटेज में दिखा कि रात करीब डेढ़ बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर घर के सामने आए और एक युवक ने मुख्य गेट पर पत्र फेंका। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है

रक्षाबंधन की रात कोबरा सांप के डसने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत !

हिसार टाइम्स – नारनौंद के वार्ड-6 में शनिवार देर रात करीब ढाई बजे घर में बेड पर सो रही सात वर्षीय अर्पिता को कोबरा ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
अर्पिता के पिता सोमनाथ मजदूरी करते हैं और चार बेटियों के पिता हैं। रक्षाबंधन पर वे अपनी पत्नी के साथ ससुराल गए थे, जबकि घर पर उनकी बहन और जीजा बच्चों के साथ मौजूद थे।

रात को सभी बच्चे और परिजन खाना खाकर सो गए। ढाई बजे अर्पिता अचानक रोने लगी। परिवारजनों के जागने पर आंगन में कोबरा सांप दिखाई दिया, जिससे उन्हें सर्पदंश का संदेह हुआ। बच्ची को तुरंत नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जींद रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अर्पिता की आंख और नाक पर सूजन थी और आंख से खून भी निकल रहा था।

डाबड़ा चौक पुल पर तेज रफ़्तार कार की टक्कर से 2 गायों की मौत, चालक गाड़ी छोड़ भागा !

हिसार टाइम्स – हिसार के डाबड़ा चौक पुल पर रविवार सुबह तेज रफ्तार कार ने दो गायों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत गायों को सड़क से हटवाया गया।

दिल्ली नंबर की गाड़ी से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों और गोरक्षकों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब शहर निवासी एक युवक सेक्टर 9-11 से लौटते समय सेक्टर-14 की ओर जा रहा था। डाबड़ा चौक पुल पर चढ़ते ही तेज रफ्तार कार ने दो गायों को जोरदार टक्कर मार दी। गोरक्षक मोहित शर्मा ने बताया कि हादसा करने वाली कार दिल्ली नंबर की थी। उन्होंने चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र गिल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया है और मामले की जांच जारी है।

सरकार की चेतावनी के बावजूद निजी अस्पतालों में नहीं मिला मुफ्त इलाज !

हिसार टाइम्स – आयुष्मान कार्ड को लेकर सरकार द्वारा दी गई चेतावनी के बावजूद निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज नहीं किया गया,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर राज्य सरकार की सख्ती बेअसर रही। इस कारण संगठन के सदस्य चिकित्सकों ने शनिवार को तीसरे दिन भी आयुष्मान कार्डधारकों का मुफ्त इलाज नहीं किया जबकि रक्षाबंधन की छुट्टी के बावजूद जिला नागरिक अस्पताल में पांच से अधिक मरीजों की मुफ्त डायलिसिस की गई।

आईएमए ने सरकार से आयुष्मान योजना के तहत किए गए मुफ्त इलाज का बकाया भुगतान और इसका ब्याज देने की मांग की है। सरकार 15 सितंबर तक भुगतान देने पर सहमत है लेकिन ब्याज देने के लिए सरकार राजी नहीं है। इस कारण जिले के करीब 70 निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारकों को तीन दिन से मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा है।सरकार ने शुक्रवार को इस आंदोलन पर सख्ती दिखाई है। इसलिए इलाज करने से मना करने वाले अस्पताल प्रबंधन पर जुर्माना लगाकर पैनल से हटाने की चेतावनी दी गई है। इसके बावजूद शनिवार को भी कार्डधारकों को मुफ्त इलाज नहीं मिल सका।

आईएमए की जिलाध्यक्ष डॉ. रेनू भाटिया ने बताया कि कार्यबहिष्कार की समीक्षा के लिए शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का कहना था कि मांग पूरी होने पर ही वह कार्डधारकों को योजना का लाभ दिलाएंगे। भले ही इसके लिए भुगतान के लिए संभावित अंतिम तिथि 15 सितंबर तक कार्यबहिष्कार ही क्यों न करना पड़े।
वहीं, सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में इस योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। भले ही कार्ड किसी भी राज्य से जारी हुआ हो लेकिन कई मरीजों और तीमारदारों का आरोप है कि वहां स्टाफ समेत कई संसाधनों की कमी है। इस कारण निजी अस्पताल में जाना मजबूरी हो गया है।

सोमवार, 11 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार

▪️भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क, रोजाना 1.12 करोड़ लोग कर रहे सफर

▪️​राजनाथ सिंह ने भारत की ताकत पर दिया जोर, ट्रंप पर बिना नाम लिए साधा निशाना, कहा- सबके बॉस तो हम हैं

▪️बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का अपग्रेडेशन शुरू:एअर इंडिया बोली- ₹3300 करोड़ खर्च कर ज्यादा भरोसेमंद बनाएंगे; अहमदाबाद में यही प्लेन क्रैश हुआ था

▪️‘PAK के परमाणु हथियारों को खतरा हुआ तो आधी दुनिया तबाह होगी’: बौखलाए असीम मुनीर ने दी गीदड़ भभकी

▪️भारत के बाद अब जापान में ब्रिटेन के F-35B फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग, सवालों के घेरे में US मेड लड़ाकू विमान

▪️भारत में हर साल 15 लाख इंजीनियर, पर सेमीकंडक्टर स्किल सिर्फ 3% में; सरकार ने बनाया नया रोडमैप

▪️मोदी का ट्रम्प को डेड इकोनॉमी कहने पर जवाब:भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर, देश उपलब्धियों का परचम लहरा रहा

▪️दो-दो वोटर आईडी पर घिरे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

▪️पाकिस्तान में हिंदू छात्रों पर धर्म परिवर्तन का दबाव, हिंसा और भेदभाव झेल रहे बच्चे; रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

▪️​’भारत चमचमाती मर्सिडीज, हम डग्गामार ट्रक’, आसिम मुनीर ने खुद ही कर दी पाकिस्तान की बेइज्जती; खूब उड़ा मजाक

▪️Earthquake: तुर्किये में लगे भूकंप के झटके, रिएक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई तीव्रता; 12 इमारतें ढहीं, दो लोग दबे

▪️​​Navy: अरब सागर में भारतीय नौसेना करेगी युद्धाभ्यास, पाकिस्तान ने भी ड्रिल का जारी किया नोटम

▪️​​धराली आपदा : खराब मौसम फिर बना बचाव में बाधा, अब तक 1273 लोगों का रेस्क्यू; इस बार झील ने बढ़ाई चिंता

▪️​​​भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार में एसआईआर को लेकर की राहुल गांधी की आलोचना, कहा “अवैध घुसपैठियों मतदाता बनाना चाहते हैं राहुल”

▪️​​​​​​पीएम मोदी 11 अगस्त को सांसदों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस 184 नए फ्लैटों का करेंगे उद्घाटन

▪️​​​पीएम मोदी ने बेंगलुरु में 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

▪️चुनाव आयोग ने 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटाया

▪️शकुन रानी पर फंस गए राहुल गांधी… चुनाव आयोग ने एक-एक सबूत को बताया फर्जी

▪️AUS vs SA: टिम डेविड ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की द. अफ्रीका पर 17 रन से जीत;

=====================================

=====================================