नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हिसार के नारनौंद के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले नीरज कुमार (45) सोमवार सुबह फेसबुक पर लाइव आया। इसी दौरान उसने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। यह वीडियो सोमवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। “मेरा किसी ने साथ नहीं दिया, मैं सबका साथ दिया करदा, ईब मेरा जीना बेकार..कहकर कई लोगों पर आरोप लगाते हुए नीरज कुमार (45) ने सोमवार को फेसबुक लाइव आकर जहर खाकर जान दे दी” परिजनों का आरोप है कि पिछले चार दिनों से वे पड़ोसियों और दो पार्षदों के विवाद, मारपीट और धमकियों से परेशान थे।

बेटे के बयान पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ उकसावे का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक नीरज के बेटे भूपेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी गली में सीवर लाइन डालने के लिए सात अगस्त को सड़क खोदी गई थी, जिससे गली में कीचड़ हो गया। इसलिए नीरज ने स्थानीय वार्ड नंबर-10 के पार्षद टेकराम से रास्ता ठीक करवाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसलिए नीरज खुद मिट्टी समतल करने लगा तो टेकराम ने वार्ड नंबर-13 के पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू को बुला लिया।भूपेंद्र का आरोप है कि गोलू ने भी उनके पिता के साथ गाली-गलौज कर धमकी दी।

अगले दिन आठ अगस्त की सुबह उसके पिता खेत से लौट रहे थे। उस समय उनका पड़ोसी अनिल गली में मिट्टी डाल रहा था। रास्ता बंद होने पर उनके पिता ने बुग्गी हटाने के लिए कहा। इसी दौरान अनिल का बेटा अमन, उसकी पत्नी नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू और निकी मौके पर आ गए।
आरोप है कि सभी ने मिलकर उनके पिता को पकड़कर मारपीट की। इस दौरान उनके माथे पर डंडा लगा और एक आंख से कम दिखने लगा। उसके बावजूद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी। इसलिए थाना नारनौंद में रविवार को महिला जांच अधिकारी के सामने दोनों पक्ष बुलाए गए।

भूपेंद्र के अनुसार उसके पिता नीरज पहले से हृदय रोगी थे। इसलिए उनके दिल में दो स्टेंट डाले गए थे। बहस के दौरान अधिकारी ने उन्हें बाहर बैठने के लिए कहा तो नीरज घर आ गए थे। भूपेंद्र ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह 8:50 बजे उनके दोस्त संदीप सैनी ने फोन कर सूचना दी कि उनके पिता ने जहर खा लिया है। उनके पड़ोसी राकेश उन्हें नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गए, जहां से उन्हें हिसार भेज दिया गया। हिसार के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

भूपेंद्र का आरोप है कि अनिल, अमन, नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू, निकी, पार्षद टेकराम और पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू की वजह से उनके पिता ने आत्महत्या की। भूपेंद्र के बयान दर्ज कर नारनौंद थाना पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को चोर समझकर 1 घंटे तक बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़वाया !
हिसार टाइम्स– हिसार के गांव बालसमंद के अंतर्गत सीसवाला किरतान रोड पर सोमवार को बिजली निगम की टीम चोरी पकड़ने के लिए ढाणी में गई। ढाणी में मौजूद दो लोगों ने चोर समझकर बिजली निगम के जेई, फोरमैन, ड्राइवर और लाइनमैन को लाठी-डंडे मारकर बंधक बना लिया। एक घंटे के बाद पुलिस ने पहुंचकर बिजली कर्मियों को छुड़वाया और दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने बंधक बनाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

वहीं, घायल हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती हैं। बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर योगेश ने बताया कि बिजली चोरी की गुप्त सूचना पर खारिया निवासी जयबीर की ढाणी में टीम गई थी। टीम ने दूर से देखा कि बिजली मीटर की इनकमिंग वायर ढाणी के ऊपर से जा रही है। जबकि मीटर बाहर लगा हुआ है।

चोरी का अंदेशा जता बिजलीकर्मी घर में घुसे और एक बुजुर्ग महिला मिली। कर्मियों ने बताया कि हम बिजली निगम से हैं। ऊपर जाकर छत पर देखा कि तार में कट किया हुआ है, लेकिन मौके पर चोरी नहीं की जा रही है। तभी बिजली कर्मी नीचे आ गए और घर से निकलने लगे तभी जयबीर और उसके बेटे प्रमोद ने लाठी-डंडों से टीम पर हमला कर दिया और घर में ही बंधक बना लिया। बाहर गाड़ी में मौजूद ड्राइवर के साथ भी मारपीट की गई।

4.47 करोड़ रुपये की लागत से हाउसिंग बोर्ड और सेक्टर 4 टू में बनेंगी सड़कें !
हिसार टाइम्स – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से हाउसिंग बोर्ड व सेक्टर 4 पार्ट टू में सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। विभाग की तरफ से इस कार्य के लिए टेंडर लगाया गया था। दोनों टेंडर के लिए 4-4 एजेंसियों ने आवेदन किया है। अधिकारियों ने दोनों टेंडर की तकनीकी बोली की जांच कर ली है। अब इनकी वित्तीय बोली की जांच की जाएगी और उसके बाद टेंडर अलॉट किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड में करीब 1.19 करोड़ रुपये और सेक्टर 4 पार्ट टू में 3.28 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। मानसून के बाद इन एरिया में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

सेक्टर 1-4 मे पशुपालकों ने अभियान में बाधा डालने का किया प्रयास !
हिसार टाइम्स – हिसार शहर के सेक्टर 1-4 के पास सोमवार को पशुपालकों ने नगर निगम के पशु पकड़ने के विशेष अभियान में बाधा डालने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पुलिस की टीम के मौजूद होने से वे सफल नहीं हो सके। वहीं टीम ने दिनभर में शहर से 46 बेसहारा पशु पकड़े। नगर निगम की टीम सोमवार को सेक्टर 1-4 के पास से पशु पकड़ रही थी। इस दौरान कुछ पशुपालक वहां आ गए और कहने लगे कि ये उनके पशु हैं। इसी बीच एक पशुपालक ने पशु छुड़वाने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह पशु नहीं छुड़वा सका।

HAU मे कर्मचारी पर गिरा छज्जा, मौत,परिवार ने लगाए गंभीर आरोप !
हिसार टाइम्स – हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में सोमवार को हादसा हो गया। एचएयू के रामधन बीज फॉर्म की बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर बना छज्जा अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे मिस्त्री जगविंद्र की मौत हो गई। जगविंद्र एचएयू में अस्थायी कर्मचारी था। एचएयू प्रशासन की ओर से जगविंद्र को सोमवार को छज्जे की मरम्मत के लिए भेजा गया था।

जब वह छज्जे को मरम्मत करने के लिए प्लस्तर को झाड़ रहा था तो अचानक पूरा छज्जा ही गिर पड़ा। परिजनों ने एचएयू प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जगविंद्र के पिता हेतराम गांव के शिकारपुर के सरपंच भी रह चुके हैं। निजी अस्पताल में पहुंचे मृतक जगविंद्र के बेटे ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे घटना की सूचना दी गई कि उनके पिता जगविंद्र घायल हो गए हैं। जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया कि उनके पिता की मौत हो चुकी है। परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देने से मना कर दिया।

इसके बाद परिजनों ने डायल 112 पर कॉल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही बरती है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई उपकरण उपलब्ध कराए गए। अगर सभी संसाधन व उपकरण दिए गए होते तो हादसे से बचा जा सकता था। मौके पर किसी तरह का चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया था।


मंगलवार, 12 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार
▪️China Soybean Orders : ट्रंप ने कहा: चीन से सोयाबीन के ऑर्डर चौगुना करें, व्यापार घाटा घटाने का मौका!
▪️आसिम मुनीर की मुराद ट्रंप ने कर दी पूरी, अमेरिका ने BLA को आतंकवादी संगठन किया घोषित
▪️एयर इंडिया ने 1 सितंबर से बंद की दिल्ली-वॉशिंगटन के बीच की सीधी फ्लाइट

▪️नया टैक्स बिल लोकसभा में पास: 1961 एक्ट खत्म, रिफंड रिलीफ से TDS नियम तक में बदलाव
▪️राहुल के बयान का विरोध करने वाले मंत्री का इस्तीफा:राजन्ना ने कहा था- वोटर लिस्ट गड़बड़ी इसी सरकार में हुई है और ये कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की नाकामी
▪️कानपुर में डबल मर्डर के आरोपी ने किया सुसाइड:सतना के होटल में लगाई फांसी; लिखा- किन्नर काजल और उसका भाई ब्लैकमेल करते थे

▪️ मुंबई में कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई, कनाडा में उनके रेस्टोरेंट पर फायरिंग के बाद फैसला
▪️उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट… आपदा प्रबंधन तंत्र सक्रिय, सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाएंगे नदी किनारे रहने वाले लोग
▪️Dinner Politics: खरगे की मेजबानी में इंडिया ब्लॉक का रात्रिभोज कार्यक्रम, अखिलेश यादव समेत कई नेता हुए शामिल

▪️PAK: पूर्व राज्यपाल-पूर्व मंत्रियों समेत 25 लोगों को 10 साल जेल, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए थे दंगे
▪️थरूर की संसदीय समिति ने कहा: अमेरिका से आगे है चीनी नौसेना, PAK-ड्रैगन से समुद्री खतरे को लेकर सतर्क रहे सरकार
▪️इसराइली हमले में मारे गए अल जज़ीरा के पत्रकारों के जनाजे में उमड़ी भीड़, ब्रिटेन और ईरान ने इसराइल की आलोचना की

▪️पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच फोन पर हुई बात, जल्द भारत आएंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति
▪️Bilawal Bhutto Threat To India: ‘सिंधु नदी पर बांध बना तो होगा युद्ध,’ मुनीर के बाद बिलावल ने भारत को दी गीदड़भभकी
▪️मुनीर की टिप्पणियों से पता चलता है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों से लैस एक ‘गैरजिम्मेदार’ देश है: सरकारी सूत्र

▪️पटना में 766.73 करोड़ की 6 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास, सीएम नीतीश कुमार ने दिए तेजी से काम पूरा करने के निर्देश
▪️राजस्थान के ठग गिरफ्तार, प्रेमी-प्रेमिका को मिलाने के नाम पर महिला से 16 लाख की ठगी
▪️दिल्ली पुलिस ने बिहार एसआईआर के ख़िलाफ़ मार्च रोका, प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसद हिरासत में लिए गए
▪️देश विरोधी ताकतों के दबाव में राहुल गांधी, इंडिया गठबंधन लोकतंत्र को बदनाम कर रहे है: शिवराज






=====================================

=====================================
















