हिसार टाइम्स – हिसार का सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी एवं कैंसर हस्पताल मे आज विश्व फिजियोथेरेपी दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उन मरीजों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जो फिजियोथेरेपी की मदद से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने जीवन में सामान्य दिनचर्या में लौट चुके हैं। सभी मरीजों को सम्मानित कर उनकी प्रेरणादायक कहानियों को साझा किया गया, जिससे अन्य लोगों को भी हौसला मिला।

अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग के प्रमुख डॉ. संदीप कलियाणा (HOD, Physiotherapy Dept.) व डॉ आशु वर्मा ने फिजियोथेरेपी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि—

नियमित एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी से न केवल पुरानी बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है, बल्कि स्वस्थ जीवन भी जिया जा सकता है।

यह उपचार बिना दवा और बिना सर्जरी के कई समस्याओं का समाधान देता है। फिजियोथेरेपी हड्डियों और जोड़ों की मजबूती, रीढ़ की समस्याओं, खेल चोटों, स्ट्रोक के बाद की रिकवरी और बुजुर्गों की गतिशीलता में सुधार के लिए बेहद कारगर है।

आज के बदलते जीवनशैली में फिजियोथेरेपी और योग का संयोजन, जीवन को लंबा और गुणवत्तापूर्ण बना सकता है।

इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन ने भी सभी फिजियोथेरेपिस्ट्स को बधाई दी और उनके अथक प्रयासों की सराहना की, जिनकी बदौलत हजारों मरीज नई जिंदगी जी पा रहे हैं।