नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – हिसार के पीएलए स्थित शहर के जाने-माने ज्वेलर्स पर जीएसटी की टीम नें कल सर्वे शुरू किया था, जीएसटी की टीम गाजियाबाद से दोपहर बाद हिसार पहुंची, सर्वे करने वाली टीम ने देर रात तक ज्वेलर्स के बिलों का मिलान किया, जानकारी के अनुसार टीम में आधा दर्जन से अधिक सदस्य थे, उन्होंने मौके पर ज्वेलर्स के शोरूम में किसी को अंदर या बाहर नहीं जाने दिया, टीम में शामिल सदस्य दिन भर सेल परचेस संबंधित बिलों को खंगालते रहे सूत्रों का कहना है कि यह सर्वे आज भी जारी रहेगा सर्वे की सूचना पर शहर में हड़कंप मचा हुआ है !

महीनों से घर पर खड़ी बाइक का कट गया चालान, बाइक मालिक हैरान !

हिसार टाइम्स- हनुमान कॉलोनी निवासी मनजीत की घर पर खड़ी बाइक के यातायात नियमों की अवहेलना करने पर करनाल में दो चालान कट गए। मनजीत को जब चालान का मैसेज मिला तो वह हैरान रह गए। ऑनलाइन जांच करने पर उन्होंने पता लगा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बाइक के नंबर का फर्जी इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने बताया कि पहला चालान 12 अगस्त 2025 को काटा गया था और अब हाल ही में एक और चालान जारी कर दिया गया।

यह दोनों चालान उनकी असली बाइक से कोई संबंध नहीं रखते क्योंकि वह तो कई महीनों से घर पर सुरक्षित खड़ी रही। इस मामले से परेशान मनजीत ने करनाल ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि दोनों चालान रद्द किए जाएं और उनकी बाइक के नंबर का दुरुपयोग करने वाले शातिर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि चालान के दर्शाई गई तस्वीरों में जो बाइक दिख रही है वह उनकी बाइक से बिल्कुल अलग है। खास बात यह भी रही कि उस बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तक नहीं लगी है।

यौन उत्पीड़न मामले में तत्कालीन एसडीएम कुलभूषण बंसल बरी, शिकायतकर्ता बयान से मुकरें

हिसार टाइम्स – हांसी के तत्कालीन एसडीएम कुलभूषण बंसल को अनुदीप कौर भट्टी की अदालत ने यौन उत्पीड़न व एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में बुधवार को बरी कर दिया। इस मामले की सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अपने बयानों से मुकर गया था। इस मामले में एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा था। हिसार पुलिस के अनुसार पीड़ित व्यक्ति की शिकायत डाक के माध्यम से मिली थी। उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ने शिकायत की जांच की।

जांच के दौरान पीड़ित व्यक्ति से संपर्क किया। पीड़ित को हिसार बुलाकर बयान दर्ज किए गए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ने अपनी जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की। नवंबर 2024 को पीड़ित की शिकायत पर एचसीएस कुलभूषण बंसल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 व 506 के अलावा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया थापुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि वह वर्ष 2020 से मसाज का काम कर रहा है। अधिकारी उसको 200 रुपये के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था। इसके बाद अधिकारी ने उसको ठेकेदार के माध्यम से स्वीपर के पद पर नौकरी दिलवाई और घटना के समय वह पब्लिक हेल्थ विभाग में कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत था।

करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने उसको मसाज के लिए बुलाया। पहले उसने मसाज करवाई और बाद में उसने प्राइवेट पार्ट पर भी मसाज के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उसने पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी और साथ ही नौकरी से निकालने की भी धमकी दी। इसके बाद मजबूरन उसको अप्राकृतिक यौन क्रीड़ा करनी पड़ी। पीडि़त ने बताया था कि अधिकारी की इन हरकतों से वह काफी परेशान हो चुका था। इज्जत बचाने के लिए उसके सामने आत्महत्या की नौबत आ चुकी थी।

ज्योति मल्होत्रा की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई पेशी !

हिसार टाइम्स – जासूसी के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की बुधवार को डयूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। इस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। सिविल जज के अवकाश पर होने के कारण ज्योति की अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेशी नहीं हुई और चार्जशीट भी नहीं सौंपी गई। वकील कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट बेल खारिज किए जाने के आदेश की कापी हमें मिली है, जिसका अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही रिविजन पीटिशन दाखिल करेंगे। अदालत में अब 16 सितंबर को सुनवाई होगी और ज्योति मल्होत्रा को संशोधित चार्जशीट दी जाएगी।

हिसार,तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, दिल्ली के दंपति की मौत !

हिसार टाइम्स – हांसी में बड़ा हादसा दिल्ली से सिरसा जा रही कार ओवरब्रिज से नीचे गिरी,हिसार के हांसी मे दिल्ली से सिरसा जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी के अनुसार ढाणी कुंदनापुर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रही एक कार अचानक बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि दिल्ली के विजय मलिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहा उसने दम तोड़ दिया

मृतकों की पहचान दिल्ली के गगन विहार के 38 वर्षीय विजय मलिक और उनकी 35 वर्षीय पत्नी ज्योति मलिक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी अपने किसी रिश्तेदार से मिलने दिल्ली से निकले थे। रास्ते में अचानक उनकी कार पुल से नीचे जा गिरी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से वाहन पुल से नीचे जा गिरा। हादसे के बाद पुल के आसपास अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस बल की मौजूदगी में हाईवे के बीच में लगाई प्रतिमा जेसीबी से हटाई !

हिसार टाइम्स– गांव आर्यनगर में हिसार-बालसमंद मार्ग के पातन मोड़ पर फोरलेन चौराहे पर कुंभाराम की प्रतिमा को जिला प्रशासन ने बुधवार को हटवा दिया। परिजन कुंभाराम को आजाद हिंद फौज का सिपाही बता रहे थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वे कोई आजाद हिंद के सिपाही नहीं थे। ग्रामीणों के विरोध पर बिजली निगम के ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय सांगवान ने पुलिस बल के साथ प्रतिमा को हटवा दिया।परिजनों के अनुसार कागजी कार्यवाही पूरी करके इस प्रतिमा को लगवाया गया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद काफी दिनों तक इसे लगाकर कपड़ा लपेट छोड़ दिया। बाद में परिजन पक्ष ने इसका लोकार्पण कर दिया।

गुरुवार, 11 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

▪️हरियाणा के 5754 गांवों में बाढ़ का पानी, साढ़े 18 लाख एकड़ फसल खराब, 20 सितंबर से शुरू होगी स्पेशल गिरदावरी, 15 दिन लगेंगे..

▪️जींद में 2 ज्वेलर्स पर रेड: नकली हॉलमार्क लगाकर बेच रहे थे जेवर; BIS ने 276 ग्राम सोना किया जब्त

▪️पंजाब में बाढ़ में बहे नेशनल हाईवे तुरंत सुधारे, केंद्रीय मंत्री गडकरी के अधिकारियों को आदेश..

▪️12 सितंबर को उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण कर सकते हैं सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति मुर्मू दिलाएंगी शपथ

▪️हरियाणा बिजली निगम के कच्चे कर्मचारियों को HC से राहत, कहा-6 हफ्तों में नियमित करें सरकार..

▪️Gen Z Protest: नेपाल में सैन्य कमान के बावजूद उपद्रव जारी, मॉल से AC-फ्रिज व कपड़े लूटकर भागे लोग

▪️नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए योगी सरकार का जबरदस्त कदम: हेल्पलाइन नंबर जारी, सीमावर्ती इन 4 जिलों में हाई अलर्ट घोषित!

▪️नेपाल की जेलों में भी बगावत: 13000 कैदी हो गए फरार ! झड़प में 5 किशोर बंदियों की मौत

▪️प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर से की बात, दोहा पर इजरायली हमले की निंदा की

▪️ट्रंप की एक और धमकी- भारत-चीन पर 100% टैरिफ लगाए यूरोपीय यूनियन

▪️भारत-चीन पर 100% टैर‍िफ नहीं लगा सकते…EU ने ट्रंप का प्रस्‍ताव ठुकराया

▪️नेपालः काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने अंतरिम पीएम के लिए सुशीला कार्की का किया समर्थन

▪️रायबरेली में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रोका राहुल गांधी का काफिला, कहा- कांग्रेस ने PM Modi की मां को गाली दी, मांफी मांगे

▪️Nepal Unrest: जिंदा हैं नेपाल के पूर्व पीएम खनल की पत्नी, हालत गंभीर, कीर्तिपुर अस्पताल में जारी है इलाज

▪️पंजाब में AAP विधायक गिरफ्तार:टैक्सी ड्राइवर रहते युवती से मारपीट-छेड़छाड़ की थी; कोर्ट ने दोषी करार दिया

▪️​​सीएम भजनलाल ने कहा- विपक्ष जनता के मुद्दे नहीं रख पाया, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

▪️​​नेपाल के बाद फ्रांस में विद्रोह की आग, PM मोदी ने की मेलोनी से बात

▪️​लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे रईस अरबपति, टेस्ला के एलन मस्क को पछाड़ा

▪️9 मई दंगों का मामलाः पाकिस्तान कोर्ट ने सुनाई इमरान खान के 17 समर्थकों को 10-10 साल की सजा

▪️​​​​​​इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर किया हमला, निशाने पर हूतियों का मुख्यालय

▪️​​​​मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने धर्मांतरण के बड़े खेल का किया भंडाफोड़, हिरासत में पांच आरोपी

▪️SIS के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली और झारखंड से 8 संदिग्ध गिरफ्तार

▪️आत्महत्या की रोकथाम और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए एम्स ने लॉन्च किया एआई आधारित ऐप “नेवर अलोन”

▪️​एशिया कप- भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया:58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया, कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच

​​​​​​

=====================================

=====================================