नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – मधुबन पार्क वीटा बूथ के सामने गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे हादसे में स्कूटी सवार एक नाबालिक बच्चों की मौत हो गई व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, 13,13 साल के दोनों बच्चे सेक्टर 14 से इ स्कूटी लेकर निकले थे, स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई दोनों के सर में गंभीर चोटे आई हैं, मृतक परिवार का इकलौता बेटा था उसकी एक बहन है, परिवार नें पोस्टमार्टम व कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है, एसडीएम की अनुमति लेकर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में ई स्कूटी सवार एक किशोर की मौत हो गई और उसके साथी को चिकित्सकों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया। परिजन उसे गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल में ले गए। हादसे में मृत किशोर परख हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल का भतीजा था। सदर थाना पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 7:30 बजे दो ई स्कूटी पर 5 किशोर घूमने के लिए जिंदल टावर के पास जा रह थे। एक स्कूटी पर तीन व दूसरी पर दो किशोर सवार थे। इसी बीच एक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इससे स्कूटी सवार सेक्टर 14 निवासी परख जिंदल (14) पुत्र हरीश व सौरभ पुत्र तरसेम गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों सेक्टर 14 के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।

चिकित्सकों ने परख को मृत घोषित कर दिया, जबकि सौरभ की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। शाम तक होश नहीं आने पर चिकित्सकों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ले गए। परख के परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए उन्हें सौंप दिया।

50 बच्चों से भरी स्कूल बस का पहिया सड़क में धंसा

हिसार टाइम्स – बारिश और लंबे समय तक जलभराव के कारण सड़कें धंसने लगी हैं। वीरवार सुबह 50 बच्चों से भरी एक स्कूल बस का टायर धांसू-बुगाना रोड में धंस गया। इससे सड़क पर करीब डेढ़ फीट गहरा गड्ढा हो गया। टायर गड्ढे में धंसने से एकाएक तेज झटका लगा। इससे बच्चे चिल्लाने लगा। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

दोपहर में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने मिट्टी डालकर सड़क को दुरुस्त किया। धांसू स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल की बस सुबह करीब 7.30 बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल संचालक रमेश कुमार ने बताया कि धांसू-बुगाना रोड पर बस का पिछला टायर गड्ढे में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी बस नहीं निकली तो बच्चों को उतार कर दूसरी बस में भेजा गया। किसी बच्चें को चोट नहीं आई हैं। दूसरी ओर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादला बस के चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। जलभराव के कारण सड़क कमजोर हाेकर टूट गई थी। ड्राइवर ने गड्ढे को अनदेखा करते हुए बस चलाई।

घरों,गलियों में पानी, कैमरी, गंगवा और मिर्जापुर में ट्रैक्टर और बिजली से मोटर चलाकर निकाल रहे पानी !

हिसार टाइम्स – बारिश और ड्रेन टूटने के कारण हुए जलभराव से लोगों को अभी तक समस्याओं से निजात नहीं मिल पाई हैं। कैमरी, गंगवा, मिर्जापुर की ढाणियों और बाहरी हिस्सों की बस्ती में भरा पानी कम नहीं हो रहा। ट्रैक्टर और बिजली से मोटर चलाकर पानी निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं। इन इलाकों में सेम के कारण जलस्तर भी ऊपर आ गया है। स्कूलों, घरों और सरकारी भवनों में डेढ़ से दो फीट तक पानी है। चौव्वा ऊपर आने से अब जमीन पानी नहीं सोख रही। ढाणियों में रहने वाले लोग 28 अगस्त से ही मकान छोड़ कर दूसरे स्थानों पर जा चुके हैं। बेघर होने और चारे की कमी के कारण अपने पशुओं को रिश्तेदारों के घर पहुंचा दिया है।

कुछ लोगों ने पशुओं को सस्ते में बेच दिया है।गंगवा और कैमरी की कॉलोनियों में अब भी पानी भरा है। कई जगह बिजली और ट्रैक्टर से मोटर चलाकर पानी निकासी की जा रही है लेकिन तालाब भरने के कारण दूसरी जगह जाकर यही पानी दोबारा आबादी में पहुंच रहा है। इसी पानी को कई जगह ड्रेन में डाला जा रहा है। उसमें भी ओवरलोडिंग के कारण कच्ची ड्रेन कई जगह टूट रही है।


खेतों में भरा पानी कई जलघरों में पहुंच रहा है। इसी पानी को फिल्टर करके लोगों के घरों तक नलों से पहुंचाया जा रहा है। इसके स्वाद में बदलाव भी महसूस किया जा रहा है। बारिश और सीवर का पानी मिल जाने से पानी सड़ांध मारने लगा है। इससे पेट संबंधी बीमारियों की आशंका बन गई है। पानी में जहरीले जीवों के होने का डर भी सता रहा है।
स्कूल की छत से गिर रहा प्लस्तर
बारिश के दौरान कैमरी और आर्यनगर के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करीब पांच दिन छुट्टी रही। दो दिन से बारिश बंद होने के बाद अब पढ़ाई शुरू हो गई है लेकिन खेल मैदान में अब भी पानी भरा है। कमरों में सीलन है। छत से प्लस्तर गिर रहा है। इसकी चपेट में आने से बच्चों के चोटिल होने का खतरा है।

ठंडी सड़क पर ठेके और सिनेमा घर के पास अज्ञात शव मिला !

हिसार टाइम्स – संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसका शव वीरवार सुबह ठंडी सड़क के पास स्थित शराब के ठेके और सिनेमा घर के पास मिला। एसआई रामफल ने पंचनामा भरकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों ने मृतक के बाहरी क्षेत्र का होने की आशंका जताई है। उसके हाथ, पैर मुड़े थे। शरीर ऐंठा था। शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। शिनाख्त के लिए उसका शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। वहां 72 घंटे में शिनाख्त न होने पर लावारिस के रूप में शव की अंत्येष्टि कर दी जाएगी।

प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी के विरोध में नगराधीश से मिले

हिसार टाइम्स – आम आदमी पार्टी ने वीरवार को प्राइवेट बस संचालकों की ओर से की जा रही मनमानी, बुजुर्गों से पूरा किराया वसूलने एवं यात्रियों के साथ बदसलूकी किए जाने के विरोध में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सोरखी के नेतृत्व में नगराधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में हिसार लोकसभा प्रभारी रामनाथ धुवारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा, सरपंच जितेन्द्र, सरपंच देवेन्द्र लाम्बा, राजकुमार, सुभाष, संजीव, जगदीश आदि शामिल रहे।

प्राइवेट बस संचालकों की ओर से आम जनता, विशेषकर छात्रों, बुजुर्गों, किसानों व मजदूर वर्ग के साथ लगातार मनमानी की जा रही है। छात्रों, बुजुर्गों एवं पास धारकों को रियायती/मुफ्त यात्रा की सुविधा देने से मना किया जाता है। बुजुर्ग यात्रियों से भी पूरा किराया वसूला जा रहा है जबकि उन्हें सरकार की ओर से विशेष छूट एवं सम्मान मिलना चाहिए।

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

▪️छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए10 नक्सली, एक करोड़ का इनामी भी ठेर

▪️पंजाब में 2 जबरदस्त घमाके, RDX Blast का अंदेशा, सेना से मांगी गई मदद

▪️Srinagar: AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, सांसद संजय सिंह को लिया गया हिरासत में

▪️वाराणसी में पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मुलाकात, गंगा आरती का लिया आध्यात्मिक अनुभव

▪️PM मोदी 12 सितंबर को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन”ज्ञान भारतम्” में लेंगे हिस्सा, पांडुलिपि संरक्षण को मिलेगी नई दिशा

▪️वोट चोरी मामले में जल्द ही देंगे विस्फोटक सबूत: राहुल गांधी

▪️Nepal Protest: नेपाल की जेलों से फरार कैदियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर, लापता हैं सात हजार कुख्यात कैदी

▪️देशभर में SIR की तैयारी तेज: EC आज मीडिया अधिकारियों को देगा प्रशिक्षण; भ्रामक खबरों पर लगाम कसने की कवायद

▪️दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 5 आतंकवादी गिरफ्तार; इनके पास मिला IED बनाने का सामान

▪️भारत दुनिया में हमारे राष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है: ट्रंप के दूत सर्जियो गोर

▪️​​PM मोदी के मणिपुर दौरे से 2 दिन पहले हिंसा:उपद्रवियों ने पोस्टर-बैनर फाड़े, आग लगाई; 13 सितंबर को मोदी चुराचांदपुर-इंफाल जाएंगे

▪️ट्रंप के क़रीबी चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या, राष्ट्रपति बोले– अमेरिका के लिए ‘काला पल’

▪️असम: संदिग्ध विदेशियों को नागरिकता साबित करने के लिए मिलेंगे दस दिन, डीसी लेंगे अंतिम निर्णय

▪️​​​​​​नेपाल में फंसे राजस्थान के पर्यटकों को सकुशल लाने में लगी सरकार, पुलिस ने विशेष सेल का गठन किया

▪️​​​​​​​राहुल गांधी के सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर विदेश जाने पर CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखा लेटर

▪️​​​​रूसी सेना में शामिल होने के प्रस्तावों के झांसे में न आएं भारतीय: विदेश मंत्रालय

▪️इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों को एकजुट होने की जरूरत, कतर पर हमले के बाद शहबाज शरीफ

▪️प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की

▪️​बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को सात विकेट से धोया, लिटन दास ने खेली कप्तानी पारी

=====================================

=====================================