नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – हरियाणा कौशल रोजगार निगम में ब्लॉक क्लस्टर कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त महिला कर्मी प्रीति ने सरकारी फंड का दुरुपयोग कर अपने खाते में 3 लाख रुपये जमा कर लिए। मामला जानकारी में आने के बाद हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने हिसार के सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरकारी फंड का दुरुपयोग करने पर प्रीति को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

सफल महिला क्लस्टर संगठन की सदस्यों और ब्लाॅक क्लस्टर कोऑर्डिनेटर रवीना की ओर से हरियाणा कौशल रोजगार निगम में ब्लॉक क्लस्टर कोऑर्डिनेटर प्रीति के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सदर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(5) और 318(4) के तहत आरोपी महिला प्रीति के खिलाफ केस दर्ज किया है।भिवानी जिले के सिवानी उपमंडल के गांव बखतावरपुर की रहने वाली प्रीति को एचकेआरएन के तहत 21 हजार रुपये मासिक वेतन पर ब्लॉक क्लस्टर कोऑर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त किया गया था।

प्रीति ने स्वयं सहायता समूह के लिए आए एक लाख रुपये के चेक को सरकार के खाते में जमा करने के बजाय अपने निजी खाते में जमा कर लिया।
विभाग की ओर से ऑडिट के बाद मामला सामने आया कि इससे पहले भी उसने 2 लाख रुपये का चेक अपने खाते में जमा कर लिया था। प्रीति ने 29 मार्च 2024 को क्लस्टर संगठन की ओर से मिले नई पहल महिला ग्राम संगठन के चेक को अपने सेविंग अकाउंट नंबर में जमा करा लिया था। जुलाई 2024 में 2 लाख रुपये का चेक भी इसी तरह अपने खाते में जमा कर लिया। विभाग को जब इस बारे में पता चला तो प्रीति को पूरी रकम जमा करवाने को कहा मगर उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी गई।

खुद को सब इंस्पेक्टर बता,नौकरी दिलाने के नाम पर 2.40 लाख की ठगी !

हिसार टाइम्स – खुद को पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बताकर ग्रुप-डी में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.40 लाख रुपये की ठगी के मामले में सिटी थाना पुलिस ने वीरवार को फतेहाबाद की ढाणी सांचला निवासी जोगिंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 80 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी जोगिंद्र को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि 24 जुलाई 2024 को सेक्टर-14 निवासी बलजीत और पाबड़ा निवासी राहुल ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी थी।

शिकायत में उन्होंने कहा कि जोगिंद्र व उसके साथी रवींद्र ने स्वयं को पुलिस में उप निरीक्षक बताकर ग्रुप-डी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपियों ने अलग-अलग तारीखों पर 2.40 लाख रुपये वसूल लिए, मगर नौकरी नहीं लगवाई। बाद में शिकायतकर्ताओं द्वारा पैसे मांगने पर आरोपियों ने बिना राशि वाले खाते का चैक दे दिया। जिसे बाद सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया था। इस मामले में दूसरे आरोपी रवींद्र की तलाश जारी है।

खुले में कचरा डालने पर किए 4 व डस्टबिन न रखने पर 7 लोगों के चालान !

हिसार टाइम्स – हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती तेज कर दी है। शुक्रवार को निगम की टीम ने खुले में कचरा डालने पर 4 और डस्टबिन न रखने पर 7 लोगों के चालान किए गए।अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा आईटीआई चौक पर पहुंचे तो वहां पर सेकेंडी प्वाइंट पर कचरा डालने पर एक व्यक्ति का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 3 अन्य व्यक्तियों के भी सेकेंडरी प्वाइंट व खुले में कचरा डालने पर 200-200 रुपये के चालान किए गए।

कपिल एएसआई ने बताया कि आईटीआई चौक पर बने सेकेंडरी प्वाइंट व इसके आसपास न्यू मॉडल टाउन निवासी व आईटीआई चौक पर रेहड़ी लगाने वाले नगर निगम के सेकेंडरी प्वाइंट पर कचरा डालते हैं जिस पर नगर निगम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया। निगम की टीम ने बस स्टैंड के नजदीक डस्टबिन न रखने पर 7 व्यक्तियों से 700 रुपये का जुर्माना वसूला। इस मौके पर सीटीएल प्रदीप जाखड़, तकनीकी विशेषज्ञ जसबीर कुंडू और हरीराम गुर्जर मौजूद रहे।


पातन के पास टूटी घग्गर ड्रेन, दाहिमा में रोड पर आया पानी तो हिसार-तोशाम रूट डायवर्ट

हिसार टाइम्स – पातन के पास वीरवार रात घग्गर ड्रेन रावलवास-धीरनवास की तरफ टूट गई। इससे सैकड़ों एकड़ में फसलें जलमग्न हो गईं। शुक्रवार दोपहर बाद ड्रेन को दुरुस्त किया गया। वहीं, दाहिमा गांव के पास रोड पर भरे पानी के कारण हिसार से कंवारी तक रास्ता डायवर्ट किया गया है। वाहन चालक अब हिसार से लाडवा होते हुए तोशाम की ओर जा सकेंगे। हिसार-भादरा रोड पर आर्यनगर में करीब दो किलोमीटर एरिया में पानी भरा होने के बाद रोड धंस गया है। यहां भी रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वाहन चालक लुदास-शाहपुर होते हुए भादरा की ओर जा सकेंगे।

128 साल पुरानी रामलीला में पहली बार दिखाया जाएगा हनुमान जन्म

हिसार टाइम्स – रामलीला को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शहर के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में श्री रामलीला कमेटी कटला और विद्युत नगर में श्री बद्री केदार रामलीला समिति की ओर से मंचन दिखाया जाएगा। इसी प्रकार मुलतानी चौक पार्क में श्री नृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा की ओर से 22 सितंबर से बड़े पर्दें में रामलीला दिखाई जाएगी।खास बात रहेगी कि 128 साल पुरानी श्री रामलीला कमेटी कटला की ओर से दिखाई जाने वाली रामलीला में पहली बार 26 सितंबर को हनुमान जन्म दिखाया जाएगा। 22 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा और 2 अक्तूबर को इसी मैदान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन होगा। प्रशासक एनके गोयल के नेतृत्व में रामलीला का आयोजन होगा।

टाउन पार्क में आज से 10 अक्तूबर तक शहरवासियों की एंट्री बंद

हिसार टाइम्स – टाउन पार्क में चल रहे सुंदरीकरण के कार्य के तहत वॉकिंग ट्रैक को सिंथेटिक बनाया जाएगा। यह काम शनिवार से शुरू होगा। इसी कारण से 13 सितंबर से 10 अक्तूबर में पार्क में आमजन की एंट्री बंद रहेगी। सिंथेटिक युक्त वॉकिंग ट्रैक बनने से इस पर घूमने वालों के घुटनों के दर्द में नहीं होगा।

शनिवार 13 सितंबर 2025 की मुख्य खबरें

▪️सिरसा में रोडवेज बस-ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर: दो लोगों मौत, तीन घायल, ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर लगा जाम

▪️रूस में फिर आया जोरदार भूकंप, 7.4 की तीव्रता से हिल गई धरती, कमचटका क्षेत्र में सुनामी का खतरा

▪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन किया

▪️इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्मा गई। उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरकर आंदोलन का आदेश दिया। 14 सितंबर को महिला शिवसैनिक पीएम मोदी को सिंदूर भेंट करेंगे।

▪️पीएम मोदी ने लॉन्च किया ज्ञान भारतम पोर्टल, प्राचीन पांडुलिपियों को मिलेगा डिजिटल जीवन

▪️क्रूर थपेड़ों में जल गईं लाखों मैनुस्क्रिप्ट, पर जो बची हैं…’,वे इसका साक्षी है कि ज्ञान और विज्ञान पठन पाठन के लिए हमारे पूर्वजों की निष्ठा कितनी गहरी और व्यापक थी,भारत की पांडुलिपि विरासत पर बोले PM मोदी

▪️पीएम मोदी आज मिजोरम में, 3 ट्रेनों को हरी-झंडी दिखाएंगे, बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे; राजधानी आईजोल पहली बार रेल मार्ग से जुड़ेगी

▪️प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबरतक पांच राज्यों, मिज़ोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे और 71,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

▪️PM मोदी की मणिपुर यात्रा पर राहुल गांधी बोले- लंबे समये से हो रही हिंसा, अच्छी बात है अब जा रहे,हालांकि उन्होंने इस दौरान दोहराया कि देश की सबसे बड़ी समस्या वोट चोरी है।

▪️सुप्रीम कोर्ट बोला- पूरे देश को साफ हवा का हक, दिल्ली-NCR ही क्यों, देशभर में पटाखे बैन होने चाहिए; दिल्ली के लिए पॉलिसी नहीं बना सकते

▪️राजनीतिक दलों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, केंद्र को नोटिस भेज 4 महीनों में जबाव मांगा; भाजपा नेता ने दायर की थी याचिका<<+D®2>>

▪️रक्षा सचिव बोले-ऑपरेशन सिंदूर सेना के लिए रियलिटी चेक बना, हमें अपनी ताकत बढ़ाने की जरूरत; देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा

▪️भारतीय वायुसेना को चाहिए 114 नए राफेल लड़ाकू विमान, वह भी मेड इन इंडिया; सरकार में चर्चा शुरू

▪️ जांच एजेंसियों से ‘डर गए’, उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने वालों पर शिवसेना का हमला;

▪️ उड़ान भरने के बाद गिरा स्पाइसजेट विमान का पहिया, मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग; सभी यात्री सुरक्षित

▪️कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात एक गांव में गणेश विसर्जन जुलूस में एक ट्रक के घुस गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह घटना गणेश चतुर्थी उत्सव के अंतिम दिन होसाहल्ली गांव में हुई। हादसे का बाद शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुआवजे का एलान किया।

▪️ नेपाल की पहली अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, राष्ट्रपति ने तीन और मंत्रियों को शपथ दिलाई; कैबिनेट में कोई Gen-Z नेता नहीं

▪️ अगस्त में रिटेल महंगाई बढ़कर 2.07% पर पहुंची, खाने-पीने का सामान महंगा होने का असर, जुलाई में ये 1.61% रही थी

▪️ मौसम विभाग का अनुमान- उत्तर पश्चिम भारत से मानसून की विदाई 15 सितंबर से, इस साल 7% अधिक बारिश।

=====================================

=====================================