नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट…
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हिसार सेक्टर-13 निवासी सिंचाई विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी सुंदर श्याम (73) की शुक्रवार रात मौत हो गई। वह 24 दिन पहले स्कूटी की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शनिवार सुबह परिजनों ने रिश्तेदारों को बुलाकर सेक्टर 16-17 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और चिता को मुखाग्नि देने से रोक दिया। मृतक के पुत्र संजय ने बताया की रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार का समय देकर बुला लिया,सुबह करीब 11बजे अर्थी उठाकर सेक्टर 16-17 स्थित शमशान घाट पहुंच गए,

तभी सिविल लाइन थाना से भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए चिता को मुखाग्नि देने से रोकते हुए कहा कि दुर्घटना का केस दर्ज है पहले पोस्टमार्टम होगा और फिर अंतिम संस्कार,सरकारी गाड़ी में शव को नागरिक अस्पताल में ले जाकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया, हालांकि इस प्रकरण से परिजनों में काफी नाराजगी है जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को पोते धीरज कुमार की शिकायत पर अज्ञात स्कूटी चालक पर केस दर्ज हुआ था उसने बताया था कि दादा के साथ मंदिर से घर लौट रहा था, सड़क पार करते वक्त दादा को स्कूटी चालक नें टक्कर मार दी,

सेक्टर 13 में रहने वाले संजय ने बताया पिता सुंदर श्याम की उम्र 73 वर्ष की थी 19 अगस्त को सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी,गंभीर चोट लगने पर पिता को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था, पुलिस ने स्कूटी सवार के खिलाफ केस भी दर्ज किया है, इसके बाद पुलिस के साथ कोई संपर्क नहीं रहा ना ही पुलिस ने दोबारा सुध ली, शुक्रवार को डॉक्टर ने जवाब दे दिया था हमें कहा कि इन्हे घर ले जाकर सेवा करें ऐसे में पिता को घर ले आए रात 9:50 पर उन्होंने दम तोड़ दिया,तब पुलिस को सूचित किया था इधर रिश्तेदारों को शनिवार सुबह 11:00 बजे अंतिम संस्कार का समय दे दिया था, सुबह भी पुलिस को दोबारा फोन करके अवगत कराया था जब कोई नहीं आया तो अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी,

भारी संख्या में पुलिस नें आकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा और शव को सरकारी गाड़ी से अस्पताल लेकर गए थे, हमारी तरफ से सूचना देने के समय बता देते कि पोस्टमार्टम होना है तो अंतिम संस्कार की तैयारी ना करते, इससे सभी आहत है

दो स्कूटी सवारो को कार ने मारी टक्कर 50 फीट घसीटा, एक उछलकर पुल से नीचे गिरा
हिसार टाइम्स – हिसार के सूर्य नगर रेलवे ओवर ब्रिज पर शुक्रवार देर रात हुए हादसे में दो स्कूटी सवार कार की टक्कर के बाद करीब 50 फीट तक घसीटते हुए गए, हादसा इतना भयानक था कि एक युवक उछलकर पुल से करीब 20 फीट नीचे आरयूबी पर जा गिरा दुर्घटना के सूचना मिलने पर एसडीएम थाना एसएचओ ईश्वर सिंह एसआई नेहरा सिंह और सूर्य नगर के लोगों ने आकर दोनों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में पहुंचाया,

जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,जांच अधिकारी नेहरा सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच गए थे दुर्घटना ग्रस्त कार व क्षतिग्रस्त स्कूटी मौके पर थी जानकारी के अनुसार रोबिन के बड़े भाई विकास ने बताया गांव का ही प्रवीण किसी काम से हिसार आया था प्रवीण की बुआ का लड़का सिसवाल वासी सत्यदीप जिंदल अस्पताल में काम करता है, दोनों खाना खाकर स्कूटी पर सवार होकर उससे मिलने गए थे,वहां से रात करीब 12 बजे सोने के लिए भांजे धाँसू वासी आशीष के पास जा रहे थे जब यह रास्ते में हादसा हो गया !

सातरोडवासियों ने हिसार हांसी रोड पर लगाया जाम !
हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम के वार्ड दस गांव सातरोड में पिछले करीब एक महीने से गलियों में पानी भरा होने के परेशान लोगों ने शनिवार की शाम 6:45 बजे पर हिसार-हांसी रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। रोड जाम किए जाने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दो दिन में समाधान कराने का भरोसा देकर जाम खुलवाया।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव की मेन चार गलियों में पिछले करीब एक महीने से जलभराव है। अब बारिश बंद होने के बाद भी पानी कम नहीं हो रहा। गांव के सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं।

घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। करीब 400 से अधिक मकानों के बाहर एक महीने से पानी होने के चलते अब बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा। प्रदर्शनकारियों ने बताया जलभराव के कारण मकानों में दरार आ रही हैं। गंदे पानी के चलते पीने का पानी भी दूषित हो गया है।

150 करोड़ मंजूर, पानी का खेती में किया जाएगा इस्तेमाल
हिसार टाइम्स- पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार सहित आसपास के इलाके में तबाही का बड़ा कारण बनी घग्गर ड्रेन के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। ड्रेन में पाइप लगाकर नाले निकाले जाएंगे और इसके पानी का उपयोग खेती व अन्य कार्याें के लिए किया जाएगा। ड्रेन का पानी बालसमंद जैसे सूखे एरिया में पहुंचाया जाएगा और इसकी क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

हरियाणा रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत
हिसार टाइम्स – हनुमानगढ़ रोड पर शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रॉली सवार 10 महिलाओं में से तीन की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गईं। पांच घायलों को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दो अन्य महिलाओं को मामूली चोटें आईं हैं। ऐलनाबाद पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।









रविवार 14 सितंबर 2025 की मुख्य खबरें !! हिंदी – दिवस!!
▪️हरियाणा की एक और एक्ट्रेस का बॉलीवुड में डेब्यू, परिणीति चोपड़ा, जूही के बाद अंबाला की दिविता की मूवी रिलीज, पिता बड़े बिजनेसमैन..
▪️सीएम के 4 जिलों की 6 सड़कों के सैंपल लेकर जांच के आदेश, फतेहाबाद में भी सड़कों को लेकर बड़े फर्जीवाड़े की मिली थी शिकायत, केवल कागजों में ही बनी कई सडके
▪️आम आदमी पार्टी का ऐलान, पार्टी ने कहा- कल दिल्ली में जो Night Club और Restaurant पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का प्रसारण करेंगे, हम उनको भी देश के सामने Expose करेंगे।

▪️भोपाल में 10 साल पुरानी जर्जर सड़क और गड्ढे का जन्मदिन मनाकर केक काटा गया, आतिशबाजी भी हुई भोपाल के ऐशबाग इलाके में जर्जर सड़कों के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने आठ फीट चौड़े और 12 फीट लंबे गड्ढे पर बैठकर केक काटा और गड्ढों के दस साल पूरे होने का जश्न मनाया।
▪️दादा-दादी की प्रॉपर्टी पर माता-पिता के जीवित रहते पोते-पोतियों का अधिकार नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला
▪️आज पीएम असम में, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ होगा; मेडिकल कॉलेज-अस्पताल की सौगात

▪️चुनाव आयोग बोला- वोटर लिस्ट बनाना, बदलना सिर्फ हमारा काम, SIR कराना विशेष अधिकार, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश देना हमारे काम में दखल
▪️भारत-EU के बीच FTA को लेकर 13वें-राउंड की बातचीत पूरी,कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा- फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के 60% चैप्टर्स कंपलीट
▪️ऑपरेशन सिंदूर के वक्त असीम मुनीर बंकर में छिपे थे, पूर्व भारतीय सेना अधिकारी बोले- PAK एयर डिफेंस हमारी एक मिसाइल भी नहीं रोक पाया

▪️सुप्रीम कोर्ट बोला-राजनीतिक दलों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग गंभीर मामला, ठोस कानून क्यों नहीं; चुनाव आयोग और केंद्र से 3 नवंबर तक जवाब मांगा
▪️PM व उनकी मां से जुड़े AI वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की FIR, BJP नेता की शिकायत पर लिया एक्शन
▪️भारत-PAK मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे BCCI अफसर, पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- बॉयकाट करें; केजरीवाल की धमकी- मैच ना दिखाएं

▪️क्या पिच बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल, 13 साल में पाकिस्तान से सिर्फ 2 मैच हारा भारत, दोनों दुबई में; आज एशिया कप में भिड़ंत
▪️एशिया कप- श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, निसांका की फिफ्टी, मिशारा के साथ 95 रन जोड़े; हसरंगा को 2 विकेट
▪️विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की बेटी का दबदबा देखा गया। फाइनल में पोलैंड की जूलिया को मात देकर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले जैस्मिन ने सेमीफाइनल में वेनेजुएला की कैरोलिना अल्काला को 5-0 से परास्त किया था।

▪️ ‘ना हम युद्ध की साजिश रचते हैं और ना उसमें शामिल होते हैं’, ट्रंप की 100% टैरिफ वाली अपील पर चीन का जवाब
▪️ लंदन में अचानक क्या हुआ? सड़कों पर उतरे एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी, सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
▪️ इस साल भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ला नीना के कारण चलेगी शीतलहर; मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया

=====================================

=====================================

















