नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटा फट


हिसार टाइम्स –दिल्ली रोड पर स्थित एसएस एम्पोरियो फूड एंड एंटरटेनमेंट में शनिवार शाम करीब 4 बजे सफाई करने सेफ्टी टैंक में उतरे दो सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। होटल कर्मी दोनों को बेसुध हालत में नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों को बिना सुरक्षा उपकरण के ही सैफ्टी टैंक में उतार दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। हालांकि देर रात तक परिजनों ने बयान दर्ज नहीं हो सके थे। ऐसे में किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।सदर थाना एसएचओ सुमेर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान गढ़ी गांव निवासी सोमबीर (26) व जमावड़ी निवासी वीरेंद्र (40) के रूप में हुई है।

पूछताछ में पता चला है कि होटल में सैफ्टी टैंक की सफाई का काम चल रहा था। सबसे पहले सोमबीर टैंक में उतरा और जहरीली गैस के प्रभाव से बेहोश होकर अंदर ही गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए वीरेंद्र भी कुएं में उतरा, लेकिन वह भी गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। दोनोंं को किसी तरह बेसुध हालत में टैंक से बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल ले गए।


डॉक्टर जगदीप ने बताया कि दोनों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। एसएस एम्पोरियो के संचालक श्याम सुंदर सैनी से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हो नहीं सका। एसएचओ ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर ही कार्रवाई करेंगे।

Oplus_16908288

सरकारी राशि के गबन की आरोपी महिला गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा

हिसार टाइम्स – थाना सिविल लाइन पुलिस ने सरकारी राशि के गबन की आरोपी महिला गांव बख्तावरपुरा निवासी प्रीति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) ग्रामीण विकास विभाग हिसार द्वितीय खंड कार्यालय की ओर से थाना सिविल लाइन में शिकायत दी गई। इस आधार पर थाना सिविल लाइन में इसी साल छह सितंबर को केस दर्ज किया गया था।

सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर हिसार में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेंगे कार्यक्रम

हिसार टाइम्स – लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में कार्यक्रम चल रहे हैं। जिले में 31 अक्तूबर से 25 नवंबर युवाओं के कार्यक्रम चलेंगे। जिला स्तर पर पदयात्रा, योग, स्वास्थ्य शिविर, व्याख्यान व वाद विवाद प्रतियोगिताओं के अलावा नशा मुक्त भारत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि हमारा युवा नशे से दूर रहे और अपने भविष्य पर ध्यान दे सके।

उन्होंने बताया कि माई भारत पोर्टल के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम युवाओं को मंच उपलब्ध करवा रहे हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिले में 31 अक्टूबर से चलने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

बी फार्मेसी कोर्स में दाखिले के लिए जीजेयू ने जारी किया काउंसिलिंग शेड्यूल

हिसार टाइम्स – गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) ने बी फार्मेसी सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 18 अक्तूबर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.gjust.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तय की गई है। आवेदन शुल्क और काउंसिलिंग शुल्क का भुगतान 26 अक्तूबर तक किया जा सकेगा।

◾खबरें देश/विदेश/प्रदेश◾

✍️वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।

मंदिर के जिस कमरे में खजाना रखा है, उसके कपाट 54 साल पहले खुले थे। यहां सोने-चांदी के जेवर, सोने के कलश और चांदी के सिक्के रखे हैं। गर्भगृह के पास वाले कमरे का कपाट खुलने से कई रहस्य सामने आ सकते हैं।

इस कमरे में सोने-चांदी और हीरे के जेवरात समेत कई कीमती वस्तुएं हो सकती हैं। खजाने को बांके बिहारी हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के आदेश के बाद खोला जा रहा। इसके लिए एक समिति बनाई गई थी। जिसमें मंदिर प्रबंधन के अलावा सिविल जज, ऑडिटर और पुलिस अफसर शामिल हैं।


✍️ IPS पूरन कुमार ने सुसाइड नोट कितने लोगों को भेजा? लैपटॉप की जांच में जुटी SIT

पंचकूला में आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की जांच कर रही एसआईटी को अदालत से उनका लैपटॉप प्राप्त करने की अनुमति मिल गई है। परिवार ने लैपटॉप देने से इनकार नहीं किया था।


✍️पंजाब के मुक्तसर में कार का टायर फटने से हादसा, 15 से ज्यादा लोग घायल

पंजाब के मुक्तसर में गिद्दड़बाहा-मलोट मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा से टकरा गई, जिससे 15 से अधिक लोग घायल हो गए।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गुवाहाटी क्षेत्र के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैसनम रितेन कुमार सिंह के यहां से 2.62 करोड़ रुपए नकद जब्त किए है

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की फीस 55 से बढ़ाकर 140 कर दी गई है

● पाकिस्तान ने ceasefire खत्म होते ही अफगानिस्तान के कई शहरों पर हवाई हमला किया, जिसमें 8 युवा क्रिकेटरों की मौत हो गई, कई नागरिक घायल हुए।

● अफगान क्रिकेटर राशिद खान ने पाक हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, यह पूरी तरह बर्बर और अनैतिक कृत्य है।

● अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ होने वाली T-20 सीरीज खेलने से इनकार किया, कहा— यह हमला खेल और मानवता दोनों के खिलाफ है।

● अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, झटके भारत के जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए, लोग घरों से बाहर निकल आए।

● ब्रिटेन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की, कहा— धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।

● भारत-पाक सीमा अटारी पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह अब सर्दियों में शाम 5 से 5:30 बजे तक होगा, दिन के कम उजाले को देखते हुए समय बदला गया है।

● इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के स्कूलों में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाई, कहा— शिक्षण संस्थान केवल शिक्षा देने के लिए हैं, न कि व्यापार के लिए।

● आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में दो थाई नागरिकों की मौत हुई, तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वे चपेट में आ गए।

● बरेली में बस और वैन की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, नौ घायल हुए, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

● लुधियाना-दिल्ली गरीब रथ ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, कोई जनहानि नहीं हुई।

● सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट मामलों पर सख्त रुख अपनाया, कहा— यह आम अपराध नहीं बल्कि न्याय व्यवस्था पर हमला है, सख्त कार्रवाई जरूरी है।

● टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा— “2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा भी और जीतूंगा भी,” संन्यास की अफवाहों पर लगाया विराम।

● शेयर बाजार में आज तेजी रही, सेंसेक्स 484 अंक चढ़कर बंद हुआ और निफ्टी 25,700 के पार पहुंचा, निवेशकों में उत्साह दिखा।

==================================

==================================

Oplus_16908288