हिसार में आज चुनावी पारा चरम पर, जगह-जगह हुए रोड जाम !
जेजेपी का हिट शो, नैना चौटाला के नामांकन में उमड़ा हिसार
संसद में हिसार की हिमायत के लिए जेजेपी सबसे बेहतर विकल्प – डॉ. अजय सिंह चौटाला
बीजेपी के जुमलों की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती – अजय चौटाला
हिसार में हमने किए खूब काम, नैना चौटाला आपको सवाया करके लौटाएगी – दुष्यंत चौटाला
मुझे मौका दो, फिर से लोकसभा में गूंजेगा हिसार का नाम – नैना चौटाला


हिसार में आज चुनावी पारा चरम पर रहा जहा एक और कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश ने अपना नामांकन दाखिल किया वही दूसरी और जननायक जनता पार्टी ने हिसार में अपनी ताकत दिखाकर विरोधियों की नींद उड़ा दी है। सोमवार को जेजेपी ने हिसार में सुपर-डुपर मेगा शो किया। जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला के नामांकन के अवसर पर अपने क्षेत्र से पहली महिला सांसद बनाने के लिए हिसार उमड़ा आया। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर नैना चौटाला का नामांकन


भरवाया। इससे पहले जेजेपी ने शहर में विशाल जनसभा और रोड शो करके स्थानीय लोगों से वोट की अपील की। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी वाले जुमलों की हांडी दो बार चढ़ा चुके है, हर बार जुमलों की हांडी नहीं चढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि खातों में 15-15 लाख रुपए डालने, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का जुमला दो बार भाजपा दे चुकी है और इस बार भाजपा ने ईडी द्वारा पकड़े गए धन को लोगों के बीच बांटने का जुमला तीसरी बार दिया है। इस जुमले की हांडी इस बार नहीं चढ़नी वाली, भाजपा 400 तो दूर की बात, वे 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

