सूर्यप्रकाश चौटाला के कार्यक्रमों के दौरान न्यू महावीर कॉलोनी में सैंकड़ों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नई सदस्यता ग्रहण करवाई !

खिलाड़ियों, महिलाओं व युवाओं से मांगे वोट, अनेको ने सदस्यता ग्रहण की !

हिसार। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत के समर्थन में उनके पारिवारिक सदस्यों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उनके पौत्र सूर्यप्रकाश ने जिले में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम किए और अपने दादा के लिए वोटों की अपील की।
अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सूर्यप्रकाश चौटाला ने शहर के वार्ड आठ निवासी दीपक के आवास पर सभा करके वोटों की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार इंदौरा ने की। महाबीर कालोनी के वार्ड आठ में आयोजित सभा में सूर्यप्रकाश चौटाला ने अपने दादा के लिए वोटों की अपील करते हुए क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि उनका परिवार हर सुख—दुख में उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके दादा जी का हिसार से बेहद लगाव है और वे हमेशा हिसार को दिल में रखते हैं। इसी तरह सूर्यप्रकाश ने पूर्व पार्षद उमेद खन्ना के आवास पर बैठक की और वोट मांगे। उन्होंने कहा कि देश के सुनहरे भविष्य के लिए भाजपा का चयन हर नागरिक के हित में हैं।

सूर्यप्रकाश चौटाला के कार्यक्रमों के दौरान न्यू महावीर कॉलोनी में सैंकड़ों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नई सदस्यता ग्रहण करवाई। नई सदस्यता ग्रहण करने वालों में कर्मचारी नेता एवं हास्य कवि जयभगवान लड़वाल, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार सैनी, रमेश कुमार सैनी, रामेश्वर सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
एक अन्य कार्यक्रम के तहत नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव भर्री में सूर्यप्रकाश चौटाला ने युवा खिलाड़ियों के साथ चुनाव पर चर्चा करके अपने दादा जी के लिए वोटो की अपील की। खिलाड़ियों ने सूर्यप्रकाश को आश्वासन दिया कि हम एक-एक वोट कमल के फूल पर डलवाने का काम करेंगे।


भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से निगरानी समिति लोकसभा अध्यक्ष मनदीप मलिक, सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, जिला महामंत्री महिला मोर्चा सीमा चावरिया, सुनील वर्मा, महेंद्र सिंह पानू, मीडिया प्रभारी सुरेश धूपवाला, सुशील महंच, मनोज कुमार, प्रिया, बेबी, लाजो, चाहत, आशा, शोभा, रानी, संतरा, प्रदीप सहरावत, सुशील गोयल, महेंद्र गंगवा चेयरमैन, रामनिवास, बल्लू, प्रिंस, मनदीप, रामअवतार, लंकेश, बंसीलाल, गुड्डू, दौलत राम, दिनेश, मनजीत, पवन, ओमपति सरोज, अरमानी, बलजीत पंघाल सहित अनेक महिलाएं, युुवा व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।