रातों-रात खोल दिया गया शराब का ठेका.

दो कॉलेज और कई स्कूलों के लड़के लड़कियां गुजरते हे ठेके के आगे से.

अग्रवाल समाज एवं अग्रवंशी वंशजों में भारी रोष

सालों पहले भी खोला गया था शराब का ठेका समाज ने बंद करवाया था

हिसार के महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के साथ शराब का ठेका खोला गया है जहां खुले आम शराब परोसी जा रही है और साथ ही नशेड़ियों का जमावड़ा भी शुरू हो गया है जिस वजह से अग्रवाल समाज एवं अग्रवंशी वंशजों में भारी रोष है.अग्रसेन चौक पर स्थानीय लोगों के अनुसार महाराजा अग्रसेन की मूर्ति वाले पार्क में दिन हो या रात शराबियो का जमावड़ा लगा रहता है और साथ ही यह जगह नशे का अड्डा बनती जा रही है लोगों के अनुसार इस रोड पर दो बड़े कॉलेज एवं कई स्कूल हैं दिनभर स्कूल कॉलेज की लड़कियां एवं लड़के यहां से गुजरते हैं. जिन पर यह नशेड़ी तरह-तरह की फब्तियां कस्ते हैं

पुरानी मंडी रोड के दुकानदार इस ठेके से तंग आ चुके हैं उनका कहना है कि इस ठेके की खुलने की वजह से आसपास का सारा माहौल खराब हो चुका है.दिन हो या रात शराब पी कर लोग यहां इधर-उधर गिरे पड़े रहते हैं हालांकि महाराजा अग्रसेन चौक पर पुलिस 24 घंटे मौजूद रहती है बावजूद इसके खुले आम शराब परोसी जा रही है.स्थानीय लोगों का एवं अग्रवंशी समाज के लोगों का कहना है कई साल पहले भी यहां पर शराब का ठेका खुला था जिसे समाज ने बंद करवा दिया था और अब यदि यह शराब का ठेका बंद ना हुआ तो हम महाराजा अग्रसेन चौक पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे.महाराजा अग्रसेन के वंशज महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने आते रहते हैं