हिसार टाइम्स – हिसार बस स्टैंड पर सोमवार सुबह दो युवकों ने शाहपुर की रहने वाली 60 वर्षीय महिला संतोष को बातों में उलझाया। उसको देवीभवन मार्ग की तरफ ले गए और मौका मिलते ही युवक महिला के सोने के जेवरात उतरवाकर ले गए। शहर थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे शाहपुर गांव की रहने वाली संतोष किसी काम से हिसार आई थी।

बस स्टैंड पर बस से उतरने के बाद वह पिछले गेट के पास आई। इस दौरान दो युवक बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे और उसके साथ बातचीत करने लगे। दोनों युवक महिला के साथ बातचीत करते हुए उसे देवी भवन मंदिर मार्ग की तरफ ले गए। जब मंदिर के पास पहुंचे तो दोनों युवकों ने महिला के गले में पहनी हुई आधे तोले की सोने की तबीजी और कानों की बालियां उतरवा लीं। उसके बाद दोनों युवक सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया। बाद में महिला अपने परिजनों के साथ शहर थाना पहुंची और शिकायत दी। पुलिस ने बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल की है। जिसमें युवक दिखाई दे रहे हैं।

✍️टोल पर फास्टैग लगाने वाले युवक से मारपीट !

हिसार टाइम्स – चौधरी वास टोल पर फास्टैग लगाने वाले युवक से मारपीट करके पैसे लूटे पीड़ित बलजीत ने बताया कि वह टोल पर फास्टैग लगाने का काम करता है 9 नवंबर को बिना नंबर प्लेट लगी i20 गाड़ी आइ उसमें सवार लोगो ने हॉकी डंडों से वार कर जेब से 4000 रुपए निकाल लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है !

✍️चोर घर में घुसकर तीन मोबाइल चोरी कर ले गए !

हिसार टाइम्स – सिटी थाना रोड स्थित बारह मोहल्ला वासी अजय गुप्ता ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह करीब 3:00 बजे परिवार सहित घर पर सोया हुआ था अज्ञात चोर मकान की छत पर चढ़कर सीढ़ियों के रास्ते कमरे में घुसे और वहां से तीन मोबाइल फोन चोरी करके ले गए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है !

✍️देर रात GJU में तीन छात्रों पर कई छात्रों ने हमला किया !

हिसार टाइम्स – GJU हॉस्टल में रविवार देर रात करीबन 2:00 बजे तीन छात्रों पर काफी संख्या मैं अन्य छात्रों ने हमला कर दिया घायल हुए दो छात्र भिवानी के व एक महेंद्रगढ़ का है यह कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं वही हमला करने वाले मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं किसी बात को लेकर रात को विवाद होने पर तीनों छात्रों पर हमला कर दिया जब वह हॉस्टल के कमरे से जान बचाकर भागने के लिए बाइक पर सवार हुए तो वहां भी रोक कर पीटा बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया सोमवार को तीनो छात्र नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए एमएलआर कटवाने आए पुलिस मामले की जांच कर रही है !