हिसार टाइम्स – हिसार के ओल्ड कोर्ट एरिया में सोमवार दोपहर को कार सवार लोग ग्लोबल स्पेस निवासी इशांत को अगवा कर भाग गए। सूचना मिलने पर सीआईए और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली है। चानौत गांव का इशांत यहां ग्लोबल स्पेस में रहता है। वह रविवार को दोस्त प्रियांशु की स्कार्पियो लेकर दोस्त ललित के साथ ओल्ड कोर्ट एरिया की एक दुकान में कॉफी पीने आया था।

वे दोपहर करीब दो बजे कॉफी शॉप के बाहर मौजूद थे। इसी दौरान एक कार आई। उसमें से तीन-चार युवक नीचे उतरे और इंशात के पास आए। उसके बाद वे इशांत को पकड़कर उसे कार में अगवा कर ले गए। ललित ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाना सहित स्पेशल क्राइम यूनिटों ने युवक को बचाने के लिए नाकाबंदी कर संदिग्धो से पूछताछ की, कुछ देर बाद पुलिस को पता चला कि अगुवा किए युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्त के पास कॉल आई है कि मे अपनी मर्जी से गया हूं कैस मत दर्ज करवाना,

लड़के का पिता भी पुलिस के पास पहुंचा और कहा कि मैं उन्हें सुपुर्द करवा दूंगा लेकिन अभी FIR नहीं करवानी है, जानकारी के मुताबिक युवक ग्लोबल स्पेस वासी इशांत के खिलाफ जीरकपुर में हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज है, पुलिस को मिली जानकारी में सामने आया है कि अपहरण करने वाले दूसरे पक्ष के हैं, जिनके साथ थी जीरकपुर में हत्या का प्रयास हुआ था !




