नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हिसार की राजगुरु मार्केट में गाड़ी से अज्ञात व्यक्ति पर्स चोरी कर ले गया,इसमें मंगलसूत्र सहित 1.75 लाख कीमत के गहने व नकदी थी, पीड़िता सेक्टर 9- 11 वासी भारती की शिकायत पर सिटी थाना में केस दर्ज हुआ है, भारती ने बताया कि वह अपने पिता धर्मवीर के साथ दोपहर करीब 1:30 बजे राजगुरु मार्केट में खरीदारी के लिए पहुंची थी,


सफेद रंग की गाड़ी को पार्किंग में खड़ा किया था बाकायदा पार्किंग की पर्ची ली थी उसमें हरे रंग का बैग रखा था, जिसमे छोटा पर्स था, उसमे करीब 5 से 6 हज़ार नकद एक डिब्बी में सोने के लॉकेट,कानों के टॉप्स,मंगलसूत्र था सोने के कुल वजन करीब दो तोला था,खरीदारी के बाद जब 5:30 बजे कार के पास पहुंचे तो उसमें रखा पर्सगायब मिला,

तभी ध्यान आया कि गलती से उनकी कार की खिड़की खुली रह गई थी, इस घटना की सूचना पर राजगुरु मार्केट के प्रधान सुरेंद्र बजाज इत्यादि पहुंच गए,उन्होंने पीड़ित पक्ष से कहा कि मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनके फुटेज निकलने पर चोर पकड़ा जा सकता है

निगम की पशु पकड़ो टीम को देखकर दौड़ा सांड, कार से टकराया, टीम खिलाफ पुलिस को दी शिकायत
हिसार टाइम्स – नगर निगम के पशु पकड़ने के अभियान के दौरान शुक्रवार को एक सांड बिदककर रोड पर खड़ी कार से जा टकराया। इससे कार को नुकसान पहुंचा। इसके बाद कार मालकिन व निगम की टीम के बीच तू-तू-मैं-मैं होने ली। दोनों पक्षों ने आजाद नगर थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। नगर निगम की टीम वार्ड 19 में पशुओं को पकड़ कर रही थी।

इस दौरान एक सांड टीम को देखकर भागने लगा और गली में खड़ी एक कार से टकरा गया। इससे बोनट को नुकसान पहुंचा। यह देखकर कार मालकिन आक्रोशित हो उठी। उनके और निगम की टीम के बीच कुछ देर हंगामा हुआ। निगम की टीम ने महिला पर सरकारी काम में बाधा डालना व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जांच अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर रपट दर्ज कर ली है। निगम की तरफ से भी शिकायत दी गई है, लेकिन अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

पेशी के दौरान बंदी को नशीला पदार्थ देते युवक को पकड़ा
हिसार टाइम्स – अदालत में पेशी पर आए बंदी को शुक्रवार को एक युवक ने नशीला पदार्थ पकड़ा दिया। मौके पर तैनात पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। तलाशी में बंदी के पास 7.63 ग्राम चरस मिली। दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कर किया गया है। ईएसआई समुद्र सिंह ने बताया कि गांव जमावड़ी निवासी सौरभ पर हिसार सेंट्रल जेल 1 में बंद है।

शुक्रवार को उसकी एएसजे अनुदीप कौर की अदालत में सुनवाई थी। इसी मामले में जमानत पर चल रहे युवक अजय की भी पेशी थी। सुनवाई के दौरान अजय ने सौरभ के हाथ में नशीला पदार्थ पकड़ा दिया और वहां से भागने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए अजय को पकड़ लिया। इसके बाद सौरभ की मुट्ठी खोली गई तो उसके हाथ में चरस मिली।

25 हजार की रिश्वत लेने के दोषी एएसआई को तीन साल की कैद
हिसार टाइम्स – अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुलिका की अदालत ने शुक्रवार को 25 हजार की रिश्वत लेने के दोषी एएसआई विक्रम को 3 साल की सजा सुनाई। अदालत ने उसे वीरवार को दोषी करार दिया था। अदालत ने सजा सुनाने के साथ ही दोषी की जमानत याचिका भी स्वीकार कर ली। हिसार एसीबी की टीम ने चरखीदादरी निवासी सुनील की शिकायत पर साल 2022 में चरखीदादरी के सदर थाने में तैनात एएसआई विक्रम को

25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सुनील ने एसीबी को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसका भाई सुरेन्द्र उर्फ सीटू पर झगड़ा करने के मामले में केस दर्ज है। एएसआई विक्रम उसे थाने में पेश करने के लिए दबाव डाल रहा है।सुरेंद्र को लेकर सदर थाना चरखी दादरी गया तो एएसआई विक्रम ने कहा कि कुछ खर्चा पानी देना पड़ेगा। मैंने मजबूरी में 5 हजार रुपये देने की बात कही तो विक्रम ने कहा कि इससे काम नही चलेगा। कम से कम 25 हजार रुपये लूंगा


शनिवार, 09 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार
▪️Income-Tax Bill: आयकर विधेयक 2025 को वापस लिया गया, 11 अगस्त को पेश होगा संशोधित बिल
▪️PM Modi Talks Putin: पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से की बात, द्विपक्षीय सम्मेलन में भारत आने का दिया न्योता
▪️पुतिन का अमेरिका को प्रस्ताव : पूर्वी यूक्रेन सौंपो, युद्ध रोक देंगे

▪️ट्रंप की चेतावनी: ‘अगर कोर्ट ने टैरिफ हटाए तो अमेरिका फिर 1929 जैसी महामंदी में चला जाएगा
▪️80 साल के बुजुर्ग को सोशल मीडिया पर प्यार का झांसा, 9 करोड़ की ठगी का हुआ शिकार
▪️उज्जवला योजना के लिए,₹300 सस्ता LPG सिलेंडर के लिए बड़ा फैसला, मोदी सरकार ने ₹12060 करोड़ किया मंजूर

▪️”वोट की चोरी से प्रधानमंत्री बने हैं नरेंद्र मोदी”, राहुल गांधी बोले- चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा दे तो साबित करेंगे
▪️बाराबंकी में 2 महिला अफसर, टीचर समेत 5 की मौत:रोडवेज बस पर पेड़ गिरा, अंदर फंसी महिला बोली- हम मर रहे, आप वीडियो बना रहे
▪️273 साल लग जाएंगे, नतीजा नहीं निकलेगा; राहुल गांधी के 5 सवालों पर EC का जवाब

▪️फारूक अब्दुल्ला बोले, ‘मुसलमान का खून बह जाए तो कोई परवाह नहीं, हिंदू का बहे तो सारा मुल्क खड़ा हो जाएगा’
▪️Uttarkashi Tragedy : धराली में 300 लोग अब भी फंसे होने की आशंका, लापता जनों की संख्या को लेकर असमंजस
▪️Trump-Putin Meet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन से मुलाकात-चर्चा करेंगे ट्रंप, 15 अगस्त को अलास्का में होगी बैठक

▪️भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप और अमेरिका के दावे का स्पष्ट खंडन क्यों नहीं करते पीएम मोदी: कांग्रेस
▪️घुसपैठिए हैं विपक्ष का वोट बैंक, इसलिए कर रहे एसआईआर का विरोध: अमित शाह
▪️राहुल ने वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल, चुनाव आयोग बोला- ‘कर्नाटक सरकार इसी से कर रही जाति जनगणना’

▪️असम सरकार का बड़ा कदम, मूल निवासियों को आत्मरक्षा के लिए मिलेगा ऑनलाइन हथियार लाइसेंस
▪️केंद्र सरकार ने 41 दवाओं की अधिकतम कीमत तय की: इमरजेंसी, एंटीबायोटिक और दर्द निवारक दवाएं होंगी सस्ती
▪️लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा : नारे लगाते हुए सदन के बीचों-बीच आए, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
▪️10 युवा भारतीय मुक्केबाज अंडर-19 एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में, गोल्ड पर पंच लगाने को तैयार







=====================================

=====================================

















