नोट – हिसार जिले में नौकरी संबंधित सूचनाओं, मुख्य समाचारों के लिए नीचे कॉलम पढ़े !

————————————————————————–

हिसार टाइम्स – दो दिन पहले सगाई में डांस को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश में दुल्हन के मौसेरे भाई ने घुड़चढ़ी के वक्त दूल्हे और बरातियों की पिटाई कर दी। इससे शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। घायल दूल्हे को नागरिक अस्पताल ले जाना पड़ा। पिटाई से आहत दूल्हे ने दुल्हन के गांव जाने से इन्कार किया तो दुल्हन अस्पताल पहुंच गई। देर रात गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में अस्पताल में ही शादी की रस्में पूरी हुईं।

महेंद्रगढ़ जिले के ताजपुर गांव में दो दिन पहले सगाई समारोह था। इसमें दुल्हन का मौसेरा भाई भी पहुंचा हुआ था। बताते हैं कि डीजे पर डांस को लेकर यहां उसकी दूल्हे पक्ष के लोगों से कहासुनी हुई थी। उस वक्त तो उसने कुछ नहीं कहा लेकिन मन में रंजिश पाले बैठा था। इधर, रविवार की रात गोहाना थाना क्षेत्र के खंदराई गांव में बरात पहुंची थी। शाम को नाश्ते के बाद दूल्हे और ने जैसे ही घुड़चढ़ी शुरू की अचानक मारपीट शुरू हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरात शुरू ही हुई थी कि अचानक करीब 20 से 25 युवक वहां आ धमके और दूल्हे व बरातियों की पिटाई शुरू कर दी।

इससे मौके पर भगदड़ मच गई और बराती जान बचाकर भागने लगे। दूल्हा बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।मारपीट की वजह से शादी खतरे में पड़ गई। अस्पताल पहुंचे दूल्हे ने शादी से साफ इन्कार कर दिया। ऐसे संवेदनशील माहौल में गांव के बुजुर्ग आगे आए और सूझबूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों में सुलह करवाने की कवायद शुरू की। काफी ना-नुकुर के बाद आखिरकार दूल्हे के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए लेकिन दुल्हन के दरवाजे जाने से इन्कार कर दिया।

देर रात दोनों पक्षों में दुल्हन के घर के बजाय अस्पताल में ही शादी की रस्में संपन्न कराने पर सहमति बनी। इसके बाद दुल्हन को अस्पताल बुलाया गया। दूल्हा-दुल्हन ने अस्पताल परिसर में ही एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। दुल्हन की विदाई भी अस्पताल से की गई। क्षेत्र में यह शादी का चर्चा का विषय बनी हुई है।


▪️ज्योति मल्होत्रा से केरल सरकार का निकला कनेक्शन, सरकारी पैसे से घूमने गई थी मुन्नार और कोच्चि; RTI से हुए कई खुलासे

हरियाणा के हिसार मे रहने वाली व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है कुछ समय पहले केरल सरकार द्वारा पर्यटन प्रचार के लिए आमंत्रित की गई थीं। एक RTI से पता चला है कि केरल की यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार ने उठाया था। ज्योति ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ केरल पर्यटन विभाग के कैंपेन में भाग लिया था।

इधर, जासूसी मामले में ज्योति की सोमवार (7 जुलाई) को छठी बार कोर्ट में पेशी हुई। इसके बाद ज्योति को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से चलाए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

▪️राहुल गांधी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके Fake वीडियो बनाने के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है

▪️रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

▪️कुरुक्षेत्र:-पुलिस स्टेशन के बाहर सब-इंस्पेक्टर (SI) के साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

▪️एनपीके खाद में रबड़ के दाने मिलने की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, दुकान और फैक्ट्री पर मारा छापा किसान द्वारा वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई टीम, रिकॉर्ड और सैंपल की गहनता से जांच, कई खामियां मिली

▪️जींद गैंगवॉर की आशंका करीब 15 राउंड फायरिंग,मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण समेत 12 केस दर्ज थे ! बाइक सवार 2 युवकों को गोलियों से भूना, 1 की मौत, दूसरा गम्भीर मृतक राजपुरा भैंण निवासी ऋषि लोहान, घायल उसी गांव निवासी मनीष जींद जिले में रोहतक की तरफ से एंट्री कर रहे थे बाइक सवार, 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग घायल पीजीआई रोहतक रेफर, गैंगवार की आशंका मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण समेत 12 केस थे दर्ज



▪️ वायरस वीजा लेकर नहीं आते, न ही पासपोर्ट के आधार पर समाधान चुने जाते हैं, आयुष्मान भारत योजना पर हमें गर्व है…बोले पीएम मोदी

▪️पीएम मोदी ने बताया BRICS का नया मतलब, बोले- अब बनेगा मजबूती, नवाचार और सहयोग का मंच

▪️पीएम मोदी रियो से ब्रासीलिया पहुंचे, शिव तांडव स्तोत्र और शास्त्रीय डांस से स्वागत;

▪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग देशों के नेताओं को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का प्रतीक उपहार दिए है। इन उपहारों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत की संस्कृति और कलाओं को प्रस्तुत किया, बल्कि विश्व के नेताओं से भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी स्थापित किया।

▪️उपराष्ट्रपति बोले- जस्टिस वर्मा केस में तुरंत FIR की जरूरत, कैश कहां से आया, ये जानना जरूरी; जज के घर बोरियों में अधजले नोट मिले थे

▪️शांति बस एक भ्रम, हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहें’; राजनाथ सिंह की रक्षा अधिकारियों को नसीहत

▪️राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में अब ज्यादातर रक्षा उपकरण देश में ही बनाए जा रहे हैं। पहले हम कई जरूरी हथियार और उपकरण विदेश से मंगवाते थे, लेकिन अब देश में ही आधुनिक हथियार बनने लगे हैं। इससे न सिर्फ हमारी सेना मजबूत हो रही है, बल्कि दुनियाभर में भारत के रक्षा उत्पादों की मांग भी बढ़ रही है।

▪️मातृभाषा में ही होनी चाहिए शुरुआती शिक्षा; भाषा विवाद के बीच RSS का बड़ा बयान

▪️ट्रेडिंग बाजार बड़े खिलाड़ियों के खेल का मैदान’, जेन स्ट्रीट मामले को लेकर राहुल गांधी का तंज

▪️SEBI पर राहुल के हमले को लेकर BJP का पलटवार, कहा- आपकी राजनीति ही डूब रही है, बाजार नहीं

▪️ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारतीय सेना के शीर्ष कमांडर्स संग बैठक करेंगे NSA अजित डोभाल

▪️ बिहार को बड़ी सौगातें: 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, रेलवे प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी पार्क का तोहफा,रेल मंत्री ने की घोषणा

▪️ ठाकरे को भाजपा सांसद निशिकांत की धमकी, भाषा विवाद पर कहा- महाराष्ट्र में बड़े बॉस हो, बिहार-यूपी आओ तुमको पटक-पटक कर मारेंगे

▪️ अमरनाथ यात्रा- 5वें दिन 24 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, एक दिन में सबसे ज्यादा; अब तक 93,000 यात्री पहुंचे, छठा जत्था जम्मू से रवाना

▪️ पूर्णिया में इंसानियत हुई शर्मसार,बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 250 लोगों ने मिलकर मारा और जिंदा जला दिया, फोर्स तैनात,बताया जा रहा है कि यह हत्या अंधविश्वास के चक्कर में हुई है

▪️ जयपुर-कोटा में छापामारी, NSE लिस्टेड कंपनी के चेयरमैन के ठिकानों से लाखों की नकदी और लग्जरी कारें जब्त,यह कार्रवाई Debock Industries Ltd. (DIL) के स्टॉक प्राइस में की गई हेराफेरी के मामले में की गई

▪️रूस के पूर्व परिवहन मंत्री ने गोली मारकर आत्महत्या की, पुतिन ने कुछ घंटे पहले ही मंत्रिमंडल से हटाया था, भ्रष्टाचार का आरोप था

▪️ भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से अटकी ड्रेड डील पर जल्द ही अपडेट मिल सकता है, रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों देशों में अगले 24- 48 घंटे में छोटा व्यापार समझौता हो सकता है, वहीं 9 जुलाई द्विपक्षीय व्यापार समझौता पर भी भारत और अमेरिका में चर्चा शुरू होने की उम्मीद है, मिनी ट्रेड में औसत टैरिफ को 10 फीसदी के आसपास रखा जा सकता है

▪️ट्रंप ने ‘दोस्तों’ पर गिराया टैरिफ बम, जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैक्स लगाने का किया ऐलान

▪️ हिमाचल में 6 दिनों में 14 लोगों की मौत,28 लापता, MP के 5 जिलों में बाढ़ जैसे हालात; छत्तीसगढ़-राजस्थान में तेज बारिश जारी


=====================================

=====================================